विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 22 दिसंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 दिसम्बर)

कलेक्टेªट एवं उपखण्ड कार्यालयों प्रागंणों में धारा 144 प्रभावशील

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 की प्रक्रिया अवधि में कानून व्यवस्था बनाएं रखने व आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टेªट परिसर के साथ-साथ बासौदा, कुरवाई, सिरोंज, लटेरी, नटेरन एवं ग्यारसपुर उपखण्ड एवं तहसील कार्यालय परिसर में धारा 144 के तहत प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है। संबंधित क्षेत्रो में उक्त आदेश 24 फरवरी 2015 तक प्रभावशील रहेगा। उक्त अवधि तक इन क्षेत्रों में जनसभा, जुलूसों के प्रवेश पर रोक रहेगी। 

ठहरने वालों की जानकारियाँ थानों में देनी होगी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 को दृष्टिगत रखते हुए विदिशा के साथ-साथ बासौदा, कुरवाई, सिरोंज, लटेरी, नटेरन एवं ग्यारसपुर जनपद पंचायत सीमा के भीतर समस्त सराय, धर्मशालाओं, होटल एवं लाॅज के मालिकों एवं प्रबंधकों को आदेशित किया है कि वे अपने होटल, लाॅज, सराय, धर्मशाला में ठहरने वाले व्यक्तियों की दैनिक जानकारियाँ संबंधित थाना प्रभारी एवं निकटतम कार्यपालिक दण्डाधिकारी को लिखित रूप में प्रस्तुत करें। ततसंबंधी कार्यवाही संबंधितों को हर रोज आगामी दिवस की सायं पांच बजे तक ठहरने वालों की जानकारियाँ प्रस्तुत करनी होगी। उक्त आदेश संबंधित क्षेत्रो में 24 फरवरी 2015 तक प्रभावशील रहेगा।

आग्नेय शस्त्रों एवं अन्य घातक हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित, शस्त्र अनुज्ञप्तियां निलंबित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 को दृष्टिगत रखते हुए जिले की विदिशा, बासौदा, कुरवाई, सिरोंज, लटेरी, नटेरन एवं ग्यारसपुर जनपद पंचायत सीमा क्षेत्र के किसी भी सार्वजनिक स्थल पर आग्नेय शस्त्रांे एवं अन्य घातक हथियारों को लेकर चलने और उनके प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया हैं उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से 24 फरवरी 2015 तक प्रभावशील रहेगा।जिला दण्डाधिकारी के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि कानून एवं व्यवस्थाओं के कार्यो में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों और कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं अन्य लोक सेवकों पर मान्य ना किया जाए साथ ही साथ जारी आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार ध्वनि विस्तारक यंत्रो के साथ-साथ संबंधित राजस्व, जनपद कार्यालयों के अलावा थाना कार्यालयो के सूचना पटल पर भी चस्पा कराया जाए इसके अलावा जनपद क्षेत्रो के प्रमुख सह दृष्टिगोचर सार्वजनिक स्थलो पर चस्पा कराने के निर्देश दिए गए है।

त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के प्रथम चरण की अधिसूचना जारी

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार 22 दिसम्बर सोमवार को प्रथम चरण के निर्वाचन की अधिसूचना जिले में संबंधित रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर द्वारा प्रातः 10.30 बजे जारी की गई है। विदिशा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र विदिशा और बासौदा के लिए अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा रहे है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। ज्ञातव्य हो कि जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर कलेक्टर न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग आफीसर को इसी प्रकार जनपद मुख्यालय तहसील में जनपद सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते है जबकि पंच और सरपंच के नाम निर्देशन पत्र नियत स्थलों पर सहायक रिटर्निंग आफीसरों के समक्ष अंतिम तिथि, समय अवधि में प्रस्तुत किए जा सकते है। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत विदिशा जिले में द्वितीय चरण मंे जनपद पंचायत कुरवाई एवं ग्यारसपुर और तृतीय चरण में सिरोंज, नटेरन, लटेरी जनपद पंचायत में निर्वाचन प्रक्रिया क्रियान्वित की जाएगी। द्वितीय और तृतीय चरण के लिए एक साथ अधिसूचना 31 दिसम्बर को जारी होगी और इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग, सहायक रिटर्निंग आफीसरो के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख सात जनवरी 2015 नियत की गई है।

पहले दिन एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम चरण में विदिशा एवं बासौदा जनपद पंचायत के लिए अधिसूचना संबंधितों के द्वारा जारी की गई है। बासौदा जनपद पंचायत की रिटर्निग आफीसर श्रीमती सरोज अग्निवंशी ने बताया है ग्राम पंचायत पबई के लिए सरपंच पद हेतु अभ्यर्थी श्री भूपेन्द्र सिंह दांगी के द्वारा सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है। जिला पंचायत सदस्य के लिए और विदिशा जनपद पंचायत अंतर्गत पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य हेतु पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किया है। 

आदिम जाति कल्याण कार्यालय को आइएसओ मिला

आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक कार्यालय को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र शुक्रवार को प्राप्त हुआ है। विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि कार्यालय प्रबंधन के लिए किए गए उपायो, भ्रष्टाचार निवारण की रोकथाम, कार्यालयीन डेªस कोड लागू करने, कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु बायोमैट्रिक मशीन लगाने एवं कार्यालयीन समस्त कार्य कम्प्यूटराईज्ड कर ई-मेल से पत्राचार करने, कार्यालय परिसर में पौधरोपण करने तथा कर्मचारियों की नियमित खेल-कूद गतिविधियां संचालित कराए जाने के फलस्वरूप आईएसओ सर्टिफिकेट की प्राप्ति हुई है। 

वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

vidisha news
विदिशा नगरपालिका परिषद अंतर्गत आने वाले 39 वार्डो के लिए आरक्षण की कार्यवाही आज अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया, उप जिला निर्वाचन (स्थानीय) अधिकारी श्री जेपी शर्मा के द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। विदिशा नगरपालिका के वार्ड आरक्षण की प्राप्त जानकारी अनुसार अनुसूचित जाति के लिए कुल-6 वार्ड आरक्षित हुए है जिनमें वार्ड क्रमांक-3, 5, 22, 20, 29 और 34 शामिल है। इन वार्डो में से अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड क्रमांक- 29, 5, 20 आरक्षित हुए है। अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड क्रमांक-33 आरक्षित हुआ है। इसी प्रकार अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित वार्डो की कुल संख्या दस है। जिसमें वार्ड क्रमांक-4, 7, 8, 11, 16, 19, 25, 27, 35 और 38 शामिल है। इन वार्डो में से अन्य पिछडा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड क्रमांक-4, 8, 25, 27 और वार्ड क्रमांक-35 शामिल है। अनारक्षित कुल वार्डो की संख्या 22 है जिसमें वार्ड क्रमांक 1, 2, 6, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 21, 23, 24, 26, 28, 30, 31, 32, 36, 37, 39 शामिल है। इन वार्डो में से महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक 2, 12, 13, 15, 17, 18, 26, 30, 31, 37, 39 आरक्षित हुए है। निकाय के वार्डो की आरक्षण कार्यवाही टोकन (ड्रा) प्रणाली से की गई है। टोकन कु अंजली शर्मा और कु रितिका शर्मा के द्वारा निकाले गए। आरक्षण कार्यवाही के दौरान पत्रकारगण, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक के अलावा विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री एके सिंह, विदिशा नगरपालिका परिषद के सीएमओ श्री आरपी मिश्रा भी मौजूद थे। 

कार्यशाला का आयोजन आज

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत सेमीनार सह कार्यशाला का आयोजन 23 दिसम्बर मंगलवार को किया गया है। उक्त कार्यशाला जिला पंचायत के सभागार में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा की अध्यक्षता में आहूत कार्यशाला की जानकारी देते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग के महाप्रबंधक श्री मनोज जैन ने बताया है कि कार्यशाला में योजनातंर्गत बैंको से स्वीकृति के संबंध में आ रही दिक्कतों का निदान किया जाएगा वही युवा उद्यमी जिन्होंने ऋण प्राप्ति हेतु आवेदन दिया है को उद्योग के क्षेत्रों से संबंधित आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया जाएगा। कार्यशाला में इसके अलावा जिले के ऐसे उद्यमी जो औद्योगिक क्षेत्र में दस लाख रूपए से अधिक का निवेश कर यूनिट स्थापित करना चाहते है वे भी मुख्यमंत्री उद्यमी रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी कार्यशाला में शामिल होकर प्राप्त कर सकते है।

प्रशिक्षण सम्पन्न

स्निप परियोजना के अंतर्गत इन्क्रीमेन्टल लर्निंग बीआरजी मास्टर टेªनर अन्तर्गत गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने एवं सामुदायिक सहभागिता के मार्ग को प्रसस्त कर पोषण स्तर सुचारू करने हेतु समन्वय एवं सामंजस्य को सशक्त बनाया जावेगा। स्निप परियोजना के अंतर्गत इन्क्रीमेन्टल लर्निंग (डीआरजी द्वारा बीआरजी का प्रशिक्षण) सेक्टर सुपरवाईजर द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। चयनित जिलो में नवाचार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के साथ अभिसरण गतिविधियां आयोजित की जानी है। उपरोक्त कार्यक्रम के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष मंें किया गया था। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुन्दिरयाल द्वारा परियोजना के उद्धेश्य एवं कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। आईसीडीएस सशक्तिकरण के माध्यम से कुपोषण को कम करने के लिए नए तरीके नवाचार क्रियान्वित किए जाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विदिशा जिले में गृह भेंट के सुदृढीकरण हेतु होने वाले नवाचार के बारे में विस्तृत दिशा निर्देश दिए। स्निप कार्यक्रम में होने वाली गतिविधियों के विषय में सम्पूर्ण प्रशिक्षण सहायक संचालक श्री विेवेक शर्मा, श्री राजेश जैन परियोजना अधिकारी नटेरन, पर्यवेक्षक श्रीमती मधु सक्सेना और कु सपना द्वारा दिया गया है। जिसमें चर्चा करते हुए प्रशिक्षकों ने बताया कि स्निप परियोजना के द्वारा आईसीडीएस कार्यक्रम की पाॅलिसी फ्रेम वर्क व्यवस्थाओं को सशक्त करने के साथ-साथ तीन वर्ष तक के बच्चों के पोषण गर्भवती धात्री महिलाओें के पोषण एवं सुधार हेतु विशेष गतिविधियों का प्रावधान रखा जायेगा। कार्यशाला में स्निप क्षेत्रीय प्रबंधक सुश्री अर्चना शर्मा भी उपस्थित रही और उन्होंने स्निप इन्क्रीमेन्टल लर्निंग बीआरजी मास्टर टेªनर कार्यशाला में परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षको का मार्गदर्शन किया।

टीएल बैठक आज

सोमवार को कलेक्टर, कमिश्नर कांफे्रस होने के कारण टीएल बैठक मंगलवार 23 दिसम्बर को दोपहर दो बजे से आयोजित की गई है। इसके पश्चात् गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की पूर्व तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में बैठक आहूत की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: