विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 दिसंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसम्बर)

स्कूलों में दो जनवरी तक अवकाश घोषित

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में जारी शीत लहर को ध्यानगत रखते हुए जिले के सभी शासकीय, अशासकीय नर्सरी से मीडिल स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए दो जनवरी 2015 तक अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त अवधि मेें संबंधित स्कूलों के गुरूजन शैक्षणिक संस्थाओं में उपस्थित होकर शासकीय कार्यो का सम्पादन करंेगे।

द्वितीय एवं तृतीय चरण की अधिसूचना जारी, जिला पंचायत सदस्य हेतु पांच अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत विदिशा जिले में द्वितीय चरण मंे जनपद पंचायत कुरवाई एवं ग्यारसपुर और तृतीय चरण में सिरोंज, नटेरन, लटेरी जनपद पंचायत में निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय और तृतीय चरण के लिए एक साथ संबंधित रिटर्निंग आफीसर द्वारा आज 31 दिसम्बर को अधिसूचना जारी की गई है। और इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग, सहायक रिटर्निंग आफीसरो के समक्ष प्रस्तुत किए गए है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख सात जनवरी 2015 नियत की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा के द्वारा जिला पंचायत सदस्य के लिए द्वितीय एवं तृतीय चरण की अधिसूचना जारी की गई है। सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि 31 दिसम्बर को पांच अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है जिनमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से श्री कमल सिंह ने और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 से श्री प्रमोद कुमार, श्री शहरयार हुसैन, श्रभ् कुवंरलाल और श्री पोप सिंह शामिल है।

आपदा प्रबंधन कार्यशाला सम्पन्न

जिला सेनानी होमगार्डस और एनसीसी के केडिटो के लिए दो दिवसीय आपदा प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन हुआ। जिला सेनानी होमगार्ड परिसर में सम्पन्न हुई उक्त कार्यशाला के समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया ने आपदा आने के पूर्व किन बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए की तथा आपदा अवधि में जनधन की हानि को कैसे बचाया जाए पर विस्तृत जानकारी दी। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट श्री संतोष शर्मा ने प्रशिक्षित केडिटो को बाढ़, भूकम्प में प्रथमोपचार, रेस्क्यू, अग्निशमन आदि के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम को संभागीय सेनानी श्री बीपी वर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी, डीएसपीएजेके श्री हीरालाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन और आभार कंपनी कमांडर श्री यूके तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया।

जिला चिकित्सालय में मृत्यू से संघर्ष कर रही श्रीहरि वृद्धाश्रम की अज्ञात विकलांग वृद्धा दिवंगत

विदिषा-31 दिसम्बर 2014/श्री हरि वृद्धाश्रम में निवासरत लगभग 80 वर्षीय वृद्धा रामकली बाई का आज जिला चिकित्सालय में चिकित्सा के दौरान दुखद निधन हो गया। वे गंभीर रूप से अस्वस्थ होने के कारण 16 दिसम्बर से जिला चिकित्सालय में भर्ती थीं, लेकिन चिकित्सकों तथा स्टाॅफ के सभी प्रयासों और गहन चिकित्सा के बाद भी उन्होंने जीवन से हार मानकर स्वाभाविक मृत्यू का वरण कर लिया। वृद्धाश्रम संचालिका श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने उनकी दुखद मृत्यू की सूचना एसपी, एसडीएम, उपसंचालक सामाजिक न्यास, सीएसपी, थाना प्रभारी, सिविल लाइन थाना तथा थाना प्रभारी कोतवाली विदिषा को तत्काल देते हुए दिवंगत रामकली बाई के हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार की अनुमति मांगी है। वृद्धाश्रम के सहयोगियों द्वारा उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।  स्मरणीय है कि नगर के कुछ सेवाभावी बुद्धिजीवी युवकों को विगत 4 दिसम्बर को नगर में लगभग 80 वर्षीय एक भयाक्रांत अज्ञात विकलांग वृद्धा भटकती मिली। उन युवकों ने उसे उसी दिन कोतवाली पुलिस की अनुमति से श्रीहरि वृद्धाश्रम में भर्ती कराया था। इस वृद्धा की दयनीय दुर्दषा का सचित्र समाचार विभिन्न समाचार-पत्रों में व्यापक रूप से अगले दिवस ही प्रकाषित होने के बाद भी उस वृद्धा का कोई परिजन वृद्धाश्रम नहीं आया। परिजनों ने चाहे उसकी कोई सुधि नहीं ली, पर वृद्धा ने तत्काल वृद्धाश्रम को अपना घर बना लिया और वो वहां आराम से रहने भी लगी, परन्तु वृद्धाश्रम की सभी विषेष सुविधाओं की सुलभता के बाद भी उसकी अति वयोवृद्धावस्था, अस्वस्थता तथा विकलांगता ने उसे विगत दिवस गंभीर रूप से बीमार कर दिया। श्रीहरि वृद्धाश्रम सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती इन्दिरा शर्मा के अनुसार वृद्धा के परिजनों की अनुपस्थिति के कारण वृद्धा नियमित दैनिक उपचार के बाद भी मानसिक तथा शारीरिक रूप से भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पा रही थी। अपने चार पुत्रों तथा भरे-पूरे परिवार की चर्चा व चिंता करते हुए वह 16 दिसम्बर को अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गई। परिणामस्वरूप श्रीमती इन्दिरा शर्मा, वेदप्रकाष शर्मा तथा उनके सहयोगियों द्वारा उसे गोद में उठाकर आश्रम के बाहर लाकर एक निजी वाहन से तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने भी उसे तुरन्त भर्ती कर अविलम्ब चिकित्सा प्रारंभ की, पर उसे सर्वोत्तम चिकित्सा से भी स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल रहा था और वह लगातार लगभग बेसुध चल रही थी। चिकित्सालय में उसकी स्थिति इतनी गंभीर थी कि वह ना किसी को पहचान पा रहा थी और ना कुछ बोल पा रही थी। बस, अपने बेड पर पड़ी अंतिम सांसें गिनती प्रतीत होती थी। इसके बावजूद वृद्धाश्रम उसकी सेवा-सुश्रूषा करते हुए चिकित्सा से चमत्कारी लाभ की आषा लगाए हुए थे। श्रीमती इन्दिरा शर्मा के अनुसार इस वृद्धा ने अपना नाम रामकली बाई बताया है तथा उसका दाहिना हाथ कोहनी के पास से कटा हुआ था, क्योंकि वृद्धा के अनुसार काफी पहले जब वह अपने घर थी, तब उसे किसी सांप ने उस हाथ में काट लिया था, जिससे हाथ के सड़ने पर उसे कटवाना पड़ा था। इस वृद्धा की भाषा तथा बोलचाल से वह मालवा क्षेत्र के किसी स्थान की निवासी प्रतीत होती थी। ऐसा लगता है कि उसकी अंतिम आषा अपने बेटों, परिजनों से मिलने की ही रही है, पर उसके परिजन तो इतने निष्ठुर हैं कि अब तक उसकी किसी ने सुधि तक नहीं ली और वह चिकित्सकों तथा समाजसेवियों की सेवा में ही अपना अंतिम समय व्यतीत करने विवष रही। 

कोई टिप्पणी नहीं: