धोनी से इस्तीफा देने के लिए क्यों कहूं : श्रीनिवासन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 दिसंबर 2014

धोनी से इस्तीफा देने के लिए क्यों कहूं : श्रीनिवासन

why-should-i-ask-dhoni-to-resign-srinivasan
इंडिया सीमेंट्स में महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका पर बात करने से इनकार करते हुए बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने आज साफ किया कि हितों के टकराव को लेकर उठ रहे सवालों के बावजूद भारतीय कप्तान को इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के भी अध्यक्ष श्रीनिवासन ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। इस मामले की सुनवाई फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। इससे पहले जस्टिस मुकुल मुद्गल की समिति ने इस संबंध में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी।

श्रीनिवासन ने यहां एक आईसीसी कार्यक्रम के इतर कहा, 'यह मामला अदालत में है। मैं इस बार बात नहीं कर सकता।' उन्होंने हालांकि इन सुझावों से इनकार किया कि आईपीएल प्रकरण से भारतीय क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, 'मैं इससे सहमत नहीं हूं कि भारतीय क्रिकेट को इससे नुकसान पहुंचा है।' वहीं धोनी से जुड़े सवाल पर तमिलनाडु के इस प्रशासक ने और कड़ा जवाब दिया। धोनी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान होने के अलावा इंडिया सीमेंट्स के कर्मचारी भी हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स इंडिया सीमेंट्स की ही टीम है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने धोनी और श्रीनिवासन दोनों के हितों के टकराव के मुद्दों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। धोनी को इस्तीफा देने के लिए कहा जाएगा या नहीं, इस बारे में पूछने पर श्रीनिवासन ने कहा, 'मैं उसे इस्तीफा देने के लिए क्यों कहूं।' इंडिया सीमेंट्स में धोनी की भूमिका के बारे में पूछने पर श्रीनिवासन ने एक बार फिर तीखा जवाब देते हुए कहा, 'मैं यह आपको क्यों बताउं।'

स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में श्रीनिवासन की भूमिका पर मुद्गल समिति की टिप्पणियों को लेकर श्रीनिवासन पर अपना पद छोड़ने को लेकर काफी दबाव है। निजी तौर पर श्रीनिवासन को क्लीन चिट देते हुए समिति ने टिप्पणी की थी कि बीसीसीआई प्रमुख ने लीग में हो रहे गलत कामों पर अपनी आंख बंद कर ली थी।

कोई टिप्पणी नहीं: