दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी. आप. को टक्कर देने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जादू को भुनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनावों में बड़ी संख्या में युवा चेहरों को मौका दे सकती है । भाजपा के दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि पार्टी आप को टक्कर देने के लिए यंग ब्रिगेड को मौका दे सकती है । उन्होंने कहा पार्टी के अंदर ऐसा मत है कि युवा चेहरों को ज्यादा से ज्यादा सीटों पर उतारना चाहिए इससे पार्टी को आप से मुकाबला करने में सहायता मिलेगी
पिछली बार 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बड़ी संख्या में युवाों ने आप के पक्ष में मतदान किया था। गौरतलब है कि भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख सतीश उपाध्याय द्वारा हाल ही में गठित एक नए संगठन में कई युवा नेताों को अहम जिम्मेदारियां साैंपी गयी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें