झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 जनवरी 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जनवरी)

बीमा एजेंटो ने बीमा कार्यालय परिसर में भोजन बना कर धरना दिया 

jhabua news
झाबुआ---भारतीय जवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने शनिवार को अपनी मांगों को लेकर चल रहे क्रमबद्ध आन्दोलन के तहत विश्राम दिवस मनाया और भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के परिसर में धनरा देकर वही पर भोजन बना कर खाया । पूरे जिले में आज किसी भी एलआईसी अभिकर्ता ने किसी भी प्रकार का कायगर्् नही किया तथा विश्राम दिवस के तहत बीमा कार्यालय के अहाते में भोजन बना कर सामुहिक रूप से भोजन किया । मंडल काउंसील सदस्य ओम प्रकाष शर्मा एवं अभिकर्ता संगठन के जानकी वल्लभ कोठारी ने बताया कि बोनस वृद्धि, ग्रेच्यूटी, एवं पालिसियों के बोनस मे बढोत्तरी, मेडिक्लेम बढाने एवं इसमे परिवार को भी शामील करने, डायरेक्ट एजेंट को इन्सेंटिव्ह देने, वेलफेअर फंड बनाने , बीमा की सीमा 5 से बढाकर 25 लाख तक किये जाने आदि 10 मांगों को लेकर जीवन बीमा एजेंट क्रम बद्ध आन्दोलन कर रहे है । षनिवार को बीमा कार्यालय परिसर में जगदीष वैष्णव, गजानन मेणावत, गोविन्द नायक, संजय मिश्रा, प्रदीप दीक्षित, बिमल भूरिया, मनोज नायक, कुमारी इंदूबाला सोलंकी, महेन्द्र भानपुरिया, प्रवीण दांतला, प्रदीप दीक्षित, अषरफ शैरानी, विपूल जैन,सुरेष टांक, आदि अभिकर्ताओं ने नारे बाजी कर मांगों के लिये प्रदर्षन किया एवं सामुहिक भोज बीमा कार्यालय परिसर में ही भोजन बना कर किया ।

शनिमंदिर के पाटोत्सव में हजारों ने किये सूर्यपुत्र के दर्षन, यज्ञ महाआरती एवं भंडारे का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ---स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित श्री शनिदेव मंदिर में मंदिर का 17वां स्थापना महा महोत्सव शनिवार को आस्था एवं श्रद्धा के साथ तथा धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम श्री नवग्रह शनि मंदिर समिति राठौर समाज द्वारा किए गये । प्रातः काल से ही मंदिर मे दर्षनार्थियों का तांता लगा रहा । शनिदेव को तैल, काली उडद सहित पुष्पमालायें एवं पूजन सामग्री अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा ।मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर बेण्ड बाजों के साथ महा आरती के आयोजन में नगर के हर समाज के लोगों ने भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त किया मंदिर  के पाटोत्सव के  दोैरान प्रातःकाल 6 बजे मंदिर में विराजित भगवान शनिदेवजी का महाभिषेक पण्डित राधेष्याम जोषी के द्वारा जजमानों से करवाया गया इसके पश्चात् 9 बजे से महायज्ञ प्रारंभ हुआ जिसमें मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान रमेषचन्द्र राठौर, महेषचन्द्र राठौर, सागरमल राठौर एवं ललीत राठौर ने पण्डित द्विजेंन्द्रव्यास, जनार्दन शुक्ला, जैमिनी षुक्ला, एवं पण्डित राधेष्याम जोषी के मार्गदर्षन में आहूतियां अर्पित की तथा विधिविधान से यज्ञ की पूर्णाहूति सम्पन्न हुई। महायज्ञ की  पूर्णाहूति दोपहर 12 बजे सम्पन्न हुई । महामंगल आरती के समय सैकडो की संख्या में लोगों ने भगवान शनिदेव को मत्था टेका एवं आरती एवं प्रसादी प्राप्त की । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया विषेषरूप  से उपस्थित थे । इस दौरान मंदिर के षिखर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ । महाआरती पश्चात् दोपहर 12.15 से शाम 4 बजे तक महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसादी प्राप्त की । पूरे मंदिर परिसर में राठौर समाज के द्वारा माकुल इन्तजाम किये गये तथा हर व्यक्ति का भंडारा प्रसादी प्राप्त ऐसी व्यवस्था की गई ।बेंड बाजों की धुन पर भजनों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया ।

उज्जैन के कलाकारों ने पुष्प सज्जा से पूरे मंदिर परिसर को बनाया आकर्षक-
स्थापना दिवस समारोह को लेकर मंदिर में समिति मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमग किया गया । वहीं मंदिर मंे पुष्प सज्जा के लिए उज्जैन से आये कलाकारों ने क्विंटलों फुलमालाओं एवं फुलों से मंदिर का आकर्षक श्रृंगार किया।, समिति के सरंक्षक रणछोड़लाल राठौर, रमेषचन्द्र राठौर, सागरमल राठौर, मगनलाल राठौर, बद्रीलाल राठौर, शंकरलाल राठौर, किर्तिष राठौर, मोहन राठौर आदि ने मंदिर के पाटोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुकरणीय योगदान दिया ।

मर्ग का प्रकरण कायम 

झाबूआ---फरियादी सोमला पिता पिदिया गुण्डिया, उम्र 45 वर्ष निवासी गोपालपुरा ने बताया कि उसको मोबाईल पर सूचना मिली कि तेरा भाई खानजी पिता पिदिया गुणिया, उम्र 60 वर्ष निवासी गोपालपुरा का मरा पडा है। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्रमांक 03/15, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

छुकान से मोबाईल की चोरी, सीसी टीवी मे केद हुई आरोपी की तसवीर 

झाबूआ---फरियादी अब्दुल पिता अब्दुल गफुर शेख मुसलमान, निवासी अमन काॅलोनी झाबुआ ने बताया कि आरोपी हिमांशु पिता जितेन्द्र वर्मा, निवासी एलआईसी काॅलोनी झाबुआ के द्वारा उसका मोबाईल लावा कंपनी का कीेमती 10,700/-रूपये का चुराया गया, सीसीटीवी कैमरे के आधार पर स्वयं उसके द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 67/2015, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: