देश ने दो मिनट का मौन रखकर किया राष्ट्रपिता को याद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 जनवरी 2015

देश ने दो मिनट का मौन रखकर किया राष्ट्रपिता को याद

nation-remeber-bapu
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी. उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्र्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ ही अन्य प्रमुख हस्तियों ने शहीद दिवस पर आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मुखर्जी के अलावा श्री अंसारी. श्री मोदी. श्रीमती गांधी और डा सिंह ने गांधीजी के समाधि स्थल राजघाट जाकर राष्ट्रपिता को पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर. संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडु. रक्षा राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह तथा सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर के धवन. वायु सेना प्रमुख अरूप राहा के साथ ही अन्य कई प्रमुख नेताओं ने भी राजघाट जाकर राष्ट्रपिता को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया। 

इस दौरान राजघाट पर र्सवधर्म सभा का आयोजन किया गया। वहां मौजूद लोगों ने गांधी जी का प्रिय भजन .रघुपति राघव. गाया। र्सवधर्म प्रार्थना में सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया। बापू के साथ ही देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पूरे देश में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर  अहमदाबाद के साबरमती आश्रम तथा बापू की जन्म स्थली पोरबंदर में स्थित कीर्ति मंदिर  में भी र्सवधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: