संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने न्यूयॉर्क में रहने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर आतंकवादी गिरोह इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने और अमेरिका में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
समाचार एजेंसी के अनुसार, एफबीआई और न्याय मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि उज्बेकिस्तान के नागरिक अब्दुरासुल हसनोविच जुराबोएव और अबरोर हबिबोव तथा कजाकिस्तान के नागरिक अखरोर सैदाखमेतोव पर आईएस को सहयोग देने के लिए साजिश करने का आरोप लगाया गया है। एफबीआई जांचकर्ताओं ने बताया कि 24 साल के जुराबोएव और 19 साल के सैदाख्मेतोव आईएस में शामिल होने के लिए तुर्की से सीरिया जाने की योजना बना रहे थे, जबकि 30 साल के हैबिबोव उनकी वित्तीय सहायता कर रहा था, हालांकि उसकी देश छोड़ने की योजना नहीं थी।
सैदाख्मेतोव को बुधवार को न्यूयॉर्क के जएफके अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया, जब वह इस्तांबुल के लिए रवाना होने को तैयार था, जबकि जुराबेओव ने इस्तांबुल जाने के लिए अगले महीने का टिकट कराया था। उसे ब्रूकलिन से गिरफ्तार किया गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, हैबिबोव को फ्लोरिडा में गिरफ्तार किया गया।
जांचकर्ताओं ने बताया कि जुराबवेओव पहली बार तब कानून की नजर में आया था, जब उसने एक उज्बेक भाषा की वेबसाइट पर एक संदेश में लिखा था कि उसकी और उसके साथियों की निष्ठा आईएस के साथ है। इस पोस्ट में यह भी लिखा था कि आईएस के कहने पर वह राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी सिर कलम कर सकते हैं।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें