स्टार प्लस पर 2 मार्च रात 10 बजे से एक नया शो ‘तेरे शहर में’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 21 फ़रवरी 2015

स्टार प्लस पर 2 मार्च रात 10 बजे से एक नया शो ‘तेरे शहर में’

new-serial-on-star-plus-tere-shahar-men
तेरे शहर में अमीर और प्रभावशाली माथुर परिवार की कहानी है जिसमें रिषी (सचिन त्यागी), स्नेहा (गौतमी कपूर) और उनकी तीन बेटियों रचिता (अंजुम फाकिह), अमाया (हीबा नवाब) और जासमीन (इषा मिश्रा) हैं। एक दूसरे के करीब इस परिवार का हिस्सा अमाया का अपने पिता रिषी माथुर के साथ एक खास जुड़ाव है जो उसे ‘सुपरमैन’ कहते हैं। उसे किसी चीज के लिये सोचना नहीं पड़ता है क्योंकि वह जो भी चाहती है वह उसकी मां स्नेहा माथुर के लिये चिंता का विषय बन जाता है। स्नेहा की जिंदगी में अचानक एक बड़ा बदलाव आता है और उसकी जिंदगी बिल्कुल बदल जाती है। उसे मुंबई की आरामदायक जिंदगी छोड़ कर बनारस आना पड़ता है और परिवार की दुलारी बेटी से जिम्मेदारी उठाने वाला सदस्य बनना पड़ता है।

चैनल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्टार प्लस की कोशिशश् हमेशा संध्या, इषिता और अंजलि जैसे किरदारों को सामने लाने की होती है जो कठिन मेहनत कर अपने सपने पूरे करती हैं। तेरे शहर में की अमाया ऐसा की एक प्रेरक किरदार है। हम राजन शाही के साथ बिदाई और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सफल  शोज करने के बाद फिर से उनके साथ आकर खुश हैं।’’

डायरेक्टर्स कट के निर्माता राजन  शाही ने कहा, ‘‘मैं नं0 1 प्लेटफाॅर्म स्टार प्लस के साथ फिर से काम करके बहुत खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि हमारी यह कोशिश रंग लायेगी। तेरे  शहर में की  शूटिंग पेरिस बनारस और मुंबई में हुयी है और इसके निदशर््ेान आॅस्कर नाॅमिनेटेड निर्देशक ग्यान कोरया कर रहे हैं जो शो को एक नया आयाम देंगे। गौतमी कपूर, सचिन त्यागी और हीबा नवाब प्रमुख किरदारों में हैं।

दहेज प्रथा के खिलाफ एक आवाज सर्विसवाली बहू
नारी की समस्याओं को रेखांकित करने वाला चैनल जी दर्शकों के समक्ष एक नई उम्मीद और प्रेरणा की एक और कहानी लेकर आया है। आज जहां एक समाज के तौर पर हमने काफी तरक्की की है और दहेज जैसे कुछ रूढ़िवादी रीति-रिवाजों को काफी हद तक किनारे किया है, वहीं देश के कई भागों में सच्चाई कुछ और ही है। भले ही दहेज की मांग अब खुले आम नहीं होती लेकिन अब यह मांग अब एक नए तरीके से सामने आ रही है जिसमें लड़के वालों के परिवार को एक ‘सर्विस वाली बहू‘ की तलाश होती है, जो शादी के बाद अपनी आय से ससुराल वालों की आर्थिक सहायता करे।  इस नए प्राइम टाइम ड्रामा में पायल राय के दिलचस्प प्रकरण के जरिये समाज की इसी कुरीति को सामने लाया जा रहा है। पायल एक ‘सर्विस वाली बहू‘ के रूप में अपने ससुराल वालों के बीच फंसी हुई है। इस शो का प्रमुख उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाकर समाज की इस अस्वस्थ प्रथा को मिटाना है। दर्शको के बीच शो 23 फरवरी से हर सोमवार से शनिवार शाम 6.30 बजे है। 



अशोक कुमार निर्भय
फिल्म पत्रकार एवं संपादक रिलेशन ऑफ़ इंडिया न्यूज़ 
संपर्क : 9210043206

कोई टिप्पणी नहीं: