ट्राइटन सोलर और मप्र सरकार के बीच एमओयू, लगेगी नैनो टेक्नोलॉजी पर आधारित मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 22 फ़रवरी 2015

ट्राइटन सोलर और मप्र सरकार के बीच एमओयू, लगेगी नैनो टेक्नोलॉजी पर आधारित मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट


triton-solar-bhopal
भोपाल, 22 फरवरी, 2015।  यूएस बेस्ट नैनो टेक्नोलॉजी कंपनी ट्राइटन सोलर और मध्य प्रदेश राज्य सरकार के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके अनुसार ट्राइटन सोलर अपनी मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए प्रदेश में निवेश करेगी। इस अवसर पर मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और ट्राइटन सोलर के सीईअो श्री हिमांशु बी पटेल उपस्थित थे। कंपनी भारतीय बाजार के प्रति समर्पित है और इस एमओयू से वो मप्र में मल्टी मिलियन डॉलर निवेश करने के लिए तैयार है। 

एमओयू पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अक्षय ऊर्जा का क्षेत्र देश हित में संभावनाओं से भरा हुआ है। ट्राइटन सोलर मध्य प्रदेश में अपनी मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट नैनो ग्लास, नैनो पेपर और नैनो बैटरीज का उत्पादन करने के क्रम में स्थापित करेगी। मप्र के लिए यह रोजगार सृजन और निवेश का शानदार अवसर है। श्री पटेल ने भारतीय बाजार के लिए अपनी योजनाओं को साझा करते हुए कहा कि यह एमओयू देश की सोलर इंडस्ट्री को बढ़ावा देगा। राज्य सरकार प्रदेश में निवेश को लाने और बढ़ाने की दिशा में बहुत सहायक है और भारतीय बाजार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की योजनाओं के कार्यान्वयन में काफी मददगार है। 

भारतीय सौर ऊर्जा क्षेत्र में नवीनता लाने की दिशा में उनकी कंपनी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए श्री पटेल ने कहा कि सोलर इंडस्ट्री के नजरिए से भारतीय बाजार रोमांचक और अनूठा है। हम भारतीय बाजार के प्रति प्रतिबद्ध हैं और भारत की विनिर्माण क्षमताओं काे समझते हैं। मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि हम विश्वस्तरीय सोलर प्रोडक्ट उपलब्ध कराऐंगे। अपने विनिर्माण आधार के अलावा कंपनी अपनी समर्पित सेल्स टीम के माध्यम से पूरे देश में पहुंचेगी। 

सोलर पावर सिस्टम्स आज भी बहुत से घरों और व्यापार मालिकों के लिए काफी महंगे हैं, जिसे ट्राइटन की मौजूदा प्रोडक्ट लाइन ने चुनौती दी है। कंपनी अपनी मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट की स्थापना के लिए इंदौर शहर के आस-पास औद्योगिक क्षेत्रों में संभावनाएं तलाश रही है, लेकिन अभी यूनिट की स्थापना के स्थान को सुनिश्चित करना शेष है। कंपनी के नवीनतम उत्पाद पोर्टफोलियो में उच्च गुणवत्ता और कुशलता के सोलर सेल, प्रिंटेड लाइट व प्रिंटेड बैटरीज शामिल है। अपनी अग्रणी प्रौद्योगिकी के माध्यम से न्यू जर्सी, यूएसए (मुख्यालय) स्थित ट्राइटन सोलर एक अंतर्राष्ट्रीय कंपनी बन गई है। वर्तमान में ट्राइटन सोलर एकमात्र एेसी कंपनी है, जो लचीले व प्रिंटेड सोलर पैनल्स, लाइटिंग और बैटरीज की अनूठी श्रृंखला उपलब्ध कराता है। 

ट्राइटन सोलर के इंटरेनशनल डेवलपमेंट ऑफिसर श्री रूपेश बी त्रिवेदी ने ट्राइटन उत्पाद पोर्टफोलियो की अनूठी क्षमता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारे नवीनतम उत्पाद पोर्टफोलियो, इंडस्ट्री के लिए गेम चेजिंग टेक्नोलॉजी है। हमारे प्रोडक्ट्स का सबसे बड़ा आकर्षण आैर अंतर है कि लचीले माध्यम पर सोलर पैनल्स पर सोलर सेल्स की प्रिंटिंग हमें अपने प्रोडक्ट्स के लिए अनगिनत एप्लीकेशन्स को निमार्ण करने में सक्षम बनाते हैं। वहीं हमारे प्रोडक्ट्स की रख-रखाव सरल है और पारंपरिक सोलर पैनलों की तुलना में प्रभावी है। ट्राइटन सोलर, मध्य प्रदेश में अपने मुख्यालय के साथ भारत में प्रवेश कर रहा है, जो एक यूएस बेस्ड संगठन है।

कोई टिप्पणी नहीं: