पांच लाख से कम भीड़ जुटी तो राजनीत से सन्यास ले लूँगा : मांझी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 19 मार्च 2015

पांच लाख से कम भीड़ जुटी तो राजनीत से सन्यास ले लूँगा : मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि  हम आज भी जदयू में हैं। पार्टी ने निष्कासित किया है, ये पार्टी के लोग जाने। मेरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को गया स्थित आवास में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही।

एक सवाल के जवाब में मांझी ने कहा कि हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा जदयू का एक फ्रंट आर्गनाइजेशन है। रीयल जदयू मेरे साथ है। नीतीश कुमार 'लालटेन' के साथ जा रहे हैं, तो फिर 'तीर' हमारे साथ रहेगा। वे प्रमंडलीय सम्मेलन के माध्यम से आवाम को यह बताना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उनके 34 निर्णय को रद करना न्यायोचित नहीं था, क्योंकि यह निर्णय जनहित में लिए गए थे। मांझी का दावा है कि 21 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में 5 लाख की भीड़ जुटेगी। अगर भीड़ उससे कम रही तो वे राजनीत से सन्यास लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: