- कहा, पूर्ण बहुमत से यूपी में आयेगी बीजेपी, कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं चुनाव तैयारी में, गुंडाराज से उब चुकी है जनता
- अनिल राजभर के साथ आएं हजारों लोगों ने की बीजेपी सदस्यता ग्रहण
वाराणसी (सुरेश गांधी )। उत्तर प्रदेश 2017 के चुनाव में भाजपा की पूर्णबहुमत वाली सरकार बनेगी। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। क्योंकि जनता सपा के गुंडाराज से उब चुकी है। सड़क सहित अन्य निर्माण व विकास योजनाओं की धनराशि सरकार अपने माफिया जनप्रतिनिधियों के जरिए लूट रही है। गुणवत्तापरक निर्माण कार्य न होने से ह ीवह अपने निर्धारित अवधि से पहले उखड़ जा रही है। सरकार के काले कारनामों को उजागर करने व आवाज उठाने वालों पर पुलिसिया तांडव कराया जा रहा है। इसका खामियाजा 2017 के वुनाव में सपा को भुगतना ही है, जनता को इंतजार है तो सिर्फ उस घड़ी की। यह बाते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कही। वह रविवार को नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में राजभर समाज के तत्वावधान में आयोजित अधिकार पाओ महारैली को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान श्री शाह ने पिछड़ों की वकालत करते हुए कहा कि इस समाज की सपा सरकार में घोर उपेक्षा की जा रही है। और यही समाज आगामी चुनाव में यूपी और बिहार में परिवर्तन की नई इबारत लिखेगा। अगर यूपी में बीजेपी सत्ता में आई तो पिछड़ा समाज के साथ-साथ अन्य को भी उसके भागीदारी के हिसाब से आरक्षण में हिस्सेदारी वैज्ञानिक तरीके से देंगी। श्री शाह ने पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 67 वर्षों तक कांग्रेस के चट्टे-बट्टों ने शासन किया। कोयले और स्पैक्ट्रम की नीलामी में अरबों रुपए का घोटाला कर कमाई किया और लगातार घाटा होना दर्शाया, लेकिन अब वह काम बीजेपी सरकार सरकार सिस्टम से कर रही है तो इससे न सिर्फ घोटाला थम गया बल्कि सरकारी खजाने की कमाई भी बढ़ गयी है। इन दोनों विभागों में नीलामी की है, इससे जनता के लिए तीन लाख करोड़ रुपए आए हैं।
कहा, गरीबों व पिछड़ों का दर्द मोदी अच्छी तरह समझते हैं। देश के विकास के लिए वह जन धन योजना लेकर आएं हैं। इसका लाभ गरीब और पिछड़ों को जरुर मिलेगा। पहली बार चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बना है, जो गरीबों का दर्द समझ सकता है। श्री शाह ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, बहन जी ने सपा के गुंडाराज, जंगलराज, लूट-खसोट व दलित उत्पीड़न के नाम पर सत्ता तो हासिल कर ली, लेकिन सत्ता में आने के बाद अपने अगल-बगल के लोगों के साथ सिर्फ खुद की गरीबी दूर की। श्री शाह नेे कहा कि बीजेपी का लक्ष्य है यूपी में सबसे अच्छा प्रदेश निर्माण। यह तभी संभव है जब यहां के पिछड़े समाज को अधिकार दिलाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाय। जिसे अभी तक पिछली सरकारों ने उन्हें वोट बैंक के रुप में समझा और लोकलुभावने वादे देकर सिर्फ धोखा ही दिया है, लेकिन अब वे बीजेपी के साथ हैं। ऐसे में पार्टी उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगी।
अमित शाह ने पुरानी बातों का जिक्र करते हुए कहा अलाउद्दीन खिलजी ने धार्मिक स्थलों को तोड़ा। वहीं, मोहम्मद गजनी से सत्ता पाए सैय्यद सालार मसूद ने अयोध्या के कनिंग मंदिर को तोड़ा। राजा सुहैल देव ने यदि उसे खदेड़ा नहीं होता, तो देश में उनका आक्रांत बढ़ गया होता। उन्होंनेे कहा कि इस रैली की आवाज लखनऊ तक जाएगी। गंगा की स्वच्छता पर बोलते हुए उन्होंनेे कहा कि मां गंगा को अविरल करने के लिए सरकार ने 42 करोड़ रुपए दिए हैं। सभा मेंयूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी के नेतृत्व में अनिल राजभर के साथ आएं हजारों लोगों को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराकर सभी का स्वागत किया। कहा, ये सभी लोग अब परिवर्तन चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें