बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 30 मार्च 2015

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च)

निमाड पुत्री अजरा को स्वर्ण पदक 

बड़वानी 30 मार्च / भारत सरकार के स्कूल आफ प्लानिंग एण्ड आर्किटेक्चर (एस.पी.ए.) भोपाल के योजना एवं वास्तुकला संस्थान भोपाल के प्रथम दीक्षांत समारोह में अजरा खान को एम.प्लान डिग्री सर्वोच्च अंको के साथ उत्तीर्ण करने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। एस.पी.ए. बोर्ड आफ गर्वनेन्स की डायरेक्टर सुनीता कौल ने अजरा को स्वर्ण पदक, डिग्री तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि नीति आयोग भारत सरकार के सदस्य, प्रसिद्ध वैज्ञानिक पद्मश्री ड़ा. सारस्वत थे। मास्टर आफ प्लानिंग डिग्री सर्वोच्चता से उत्तीर्ण करने के साथ ही अजरा ने धार जिले में आदिवासी आबादी के जीवन स्तर पर सिंचाई योजना के प्रभाव पर शोध प्रबंध भी किया। इस शोध प्रबंध को इन्स्टीट्यूट आफ टाउन प्लानर्स आफ इण्डिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2013 की ‘बेस्ट थिसिस’ का अवार्ड प्राप्त हुआ है। दीक्षांत समारोह में संस्थान के निदेशक विनोद कुमार ने अजरा की अकादमिक उपलब्धियों की सराहना की। ज्ञात हो कि अजरा भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हिदायतुल्ला शेख की ममेरी बहन है।   

31 मार्च तक छात्रो के खातो में छात्रवृत्ति का भुगतान करें

badwani news
बड़वानी 30 मार्च / आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र. भोपाल द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि वर्ष 2014-15 के लिये समेकित योजना अंतर्गत छात्रवृति स्वीकृति एवं कोषालय से छात्रवृत्ति देयको का भुगतान 31 मार्च के पूर्व पूर्ण रूप से करने के निर्देश है । तत्संबंधी निर्देशो के पालन में सभी हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के संकुल प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि वे समस्त विद्यार्थियो के आवेदन रजिस्टर्ड कर छात्रवृत्ति देयक तैयार ले व 31 मार्च तक समस्त पात्र विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति के लाभ से लाभान्वित करें । कोषालय से पारित देयको के व्हाउचर्स की प्रविष्ठि समग्र पोर्टल पर करें । संकुल प्राचार्य यह सुनिश्चित कर ले कि कोई भी छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित नहीं रहे । यदि कोई छात्र छात्रवृत्ति से वंचित रहता है उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संकुल प्राचार्य का होगा । 

कोई टिप्पणी नहीं: