भोपाल : पत्रकार प्रताडऩा विरोधी शिकायत समन्वय प्रकोष्ठ गठित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 22 मार्च 2015

भोपाल : पत्रकार प्रताडऩा विरोधी शिकायत समन्वय प्रकोष्ठ गठित

commiti-for-press-bhopal
भोपाल। प्रदेश के पत्रकारों पर झूठी शिकायतें दर्ज कराने, उनके खिलाफ बढ़ते प्रकरणों को देखते हुये वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लिया गया है कि एक प्रदेश स्तरीय प्रकोष्ठ का गठन किया जाये। इस प्रकोष्ठ में प्रदेश के संभागीय स्तर से एक-एक सदस्य को लिया जाये। प्रकोष्ठ के सदस्य अपने-अपने संभाग में कम से कम सात सदस्यों की एक समिति का गठन करेंगे। जिसमें संभाग के प्रत्येक जिले से कम से कम एक सदस्य को लिया जायेगा। प्रकोष्ठ के सदस्य पत्रकारों पर हो रहे फर्जी एवं झूठे प्रकरणों एवं उनकी शिकायतों की जाँच कर निराकरण हेतु मुख्यालय भेजेंगे। शिकायतों के निराकरण हेतु तैयार जाँच रिपोर्ट पर त्वरित एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, आयुक्त जनसम्पर्क एवं पुलिस महानिदेशक से चर्चा करेंगे। 

वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीमती कल्पना शर्मा ने विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि प्रकोष्ठ के सदस्य पत्रकारों एवं अधिकारियों के मध्य समन्वय एवं सौहार्द्रता स्थापित करायेंगे। प्रकोष्ठ के सदस्यों का मुख्य कार्य पत्रकारों को झूठे प्रकरणों से मुक्त कराकर सम्मान वापस दिलाना होगा। प्रकोष्ठ में भोपाल संभाग से श्री राम मोहन चौकसे, संपादक (युग प्रदेश) मो.-9977992117, इंदौर संभाग से श्री राहुल करैया (आज तक) मो.-9827264844, होशंगाबाद संभाग से दिनेश शर्मा मो.-9425040775, ग्वालियर संभाग से आलोक एम. इन्दौरिया मो.-9425136126, सागर संभाग से राकेश तिवारी (एन.डी.टी.वी.) मो.-9575092260, जबलपुर संभाग से अखिलेश तिवारी (स्टेट न्यूज) मो.-9425966197, उज्जैन संभाग से तुषार कोठारी मो.-9425103793, रीवा संभाग से श्री कुमार कपूर मो.-9425173236, शहडोल संभाग से धर्मेन्द्र द्विवेदी मो.-9424753572। 

वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने प्रदेश के पत्रकारों से अनुरोध किया है कि यदि उन पर किसी भी तरह की शिकायत प्रशासनिक स्तर पर अथवा उन पर किसी तरह का प्रकरण दर्ज होता है तो अपने संभाग के प्रकोष्ठ के सदस्य से सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराये। जिससे समुचित कार्यवाही हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री से चर्चा कर निराकरण कराया जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं: