हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर लंदन मंे हो जायेगा दिन में अंधेरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 22 मार्च 2015

हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर लंदन मंे हो जायेगा दिन में अंधेरा

hindu-new-year
विदेशो में खग्रास सूर्य ग्रहण यह ग्रहण पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र मीन राशि मंे होगा भारत के बाहर उत्तरी गोलार्द्ध में सम्पूर्ण ग्रास के रूप मंे देखा जायेगा, ग्रहण का काल 1ः11 से 05ः20 तक है। यह ग्रहण लंदन मंे शोध का विषय होगा, खग्रास की स्थिति में लंदन मंे अंधेरा हो जायेगा जो कोतूहल का विषय भी होगा इस क्षेत्र के अतिरिक्त ईरान, ईराक, ईटली, रूस, स्वीडन, बिटेªन, आॅस्ट्रेलिया, अलजीरिया आदि देशों में भी देखा जा सकेगा।
इस ग्रहण का प्रभाव नवरात्रि के घट स्थापना आदि उपासना पर नहीं पड़ेगा। 
इसके ठीक 15 दिन बाद एक पखवाड़े में हनुमान जंयती के दिन खग्रास चंद्र ग्रहण होगा हस्तनक्षत्र कन्या राशि पर होने वाला यह खग्रास चंद्र ग्रहण भोपाल मंे 38 मिनिट का हेागा। इसका सूतक हनुमान जंयती को सुबह 09ः37 से प्रांरभ होगा। इस ग्रहण मंे सुबह एवं रात्रि की हनुमान पूजा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा परंतु एक पखवाड़े पर दो ग्रहण खतरे की घण्टी तो है ही।
इधर वक्री शनि महाराज को भी 10 वर्ष पश्चात् नव सवंद् सत्र की सत्ता प्राप्त हो रही है अखिल ब्रह्मांड के सर्वोच्च महा न्यायमूर्ति शनि गृह मंगल की राशि पर रहते हुए 10 अंश पर वक्री है। नववर्ष का प्रारंभ कर्क लग्न पर है, मगंल प्रधानमंत्री बनने के दो दिन बाद ही अपनी सत्ता मेष राशि में संभालेगें। न्याय व्यवस्था में कसावट फलस्वरूप तेजी तथा न्याय प्राप्त करने की लाईन में लगे लोगो को न्याय दिलायेगा, मीन राशि का ग्रहण समाज, धर्म, कर्म आदि के क्षेत्र तथा समुद्री क्षेत्र जलीय, तटीय स्थानों पर हानिप्रद है। भारत की प्रभाव राशि मकर के स्वामी शनि को सत्ता प्राप्त होने से न्यायहित कार्यो का प्रांरभ यहां से ही होगा इसके साथ जिन-जिन राशियों को साढ़े साती एवं शनि का प्रभाव चल रहा है उन्हें वर्ष भर शनि का प्रभाव साढे़ साती एवं ढया के रूप मंे रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: