सिर्फ बातचीत से ही सुलझेंगे मुद्दे : नरेन्द्र मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 23 मार्च 2015

सिर्फ बातचीत से ही सुलझेंगे मुद्दे : नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनका इस बात में दृढ़ विश्वास है कि पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मुद्दों को ‘आतंक और हिंसा मुक्त माहौल’ में द्विपक्षीय बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लिखे बधाई पत्र में उन्होंने यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि पाक के साथ बातचीत से सुलझाए जा सकते हैं मुद्दे। लेकिन बातचीत आतंक मुक्‍त माहौल में होनी चाहिए। मोदी ने पाकिस्तान के अपने समकक्ष नवाज शरीफ को आज पत्र लिख कर ‘पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस’ के अवसर पर बधाई दी।

मोदी ने ट्वीट पर कहा कि मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जनाब नवाज शरीफ को पत्र लिख कर पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी। अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मेरा दृढ़ विश्वास है कि सभी लंबित मुद्दों का आतंक और हिंसा मुक्त वातावरण में द्विपक्षीय वार्ता के जरिए समाधान किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: