झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 24 मार्च 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मार्च)

जिला कांग्रेस की बैठक एवं सम्मेल सम्पन्न, गांव-गांव चलो घर-घर चलो अभियान कि शूरूआत

jhabua news
झाबुआ---जिला कांग्रेस कमेटी की एक विषेष बैठक व विषाल कार्यकर्ता सम्मेलन आज दिनांक 23 मार्च 2015 सोमवार को प्रातः 11ः30 से स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यलय के प्रागण में सम्पन्न हुआ। इस बैठक मुख्य रूप से प्रदेष कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए गांव-गांव चलो घर-घर चलो अभियान का सात दिवसीय कार्यक्रम का आज विधिवध शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतीलाल भूरिया प्रदेष कांग्रेस महामंत्री एवं जिला पर्यवेक्षक मुजीफ कुरैषी एवं जिला पंचायत सुश्री कलावती भुरिया के विषेष अतिथ्य में किया गया । कार्यक्रम कि अध्यक्षता निर्मल मेहता द्वारा कि गई । सर्वप्रथम अतिथि गणो द्वारा महात्मा गांधी एवं शहिद भगतसिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्जवलीत किया गया तथा गावं-गांव चलो अभियान कि शुरूवात कि गई इस अवसर पर महती सभा को संभोदित करते हुए श्री भूरिया ने कहा कि आज दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आज हि के दिन हमारे राष्ट्र के शहिद भगतसिंह , राजगुरू एवं सुखदेव ने देष कि आजादी के लिए अपने प्राणों का बलीदान कर दिया था। आज हमें भी उन्हें से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के सेवा में अपना-अपना योगदान देना हैं। उन्होने कांग्रेस पार्टी को बलीदानों की प्रार्टी बताते हुए कहा कि इस समय देष एवं मध्य प्रदेष की जनता में अराज्यता का वातावरण व्याप्त है कांग्रेस जनों को गावं चलो घर चलो अभियान के माध्यम से जनता के बिच में जाकर जनता में विषवास जगाना होगा। कांग्रेस पार्टी ने हमेषा धर्म निरपेक्षता के सिद्धांत को अपनाते हुए आम जनता की लडाई लडी है एवं सर्वहारा वर्ग के उत्थान हेतु अनेक कल्याणकारी योजना बना कर राष्ट्र कि सेवा में अपना योगदान दिया है। उन्होने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा केवल जनता को झूटे सपने दिखाकर अपना कार्य साधने में लगी है। एवं  वह केवल पूंजी पतीयों कि ही पार्टी है। भाजपा के राज्य में मंहगाई बढती ही जा रही है सर्विस टैक्स भी बढा दिये है अभी अच्छे दिन का वादा करने वाली मोदी सरकार छलावाही शाबीत हो रही है। उन्होने कहा कि प्रदेष में हुए व्यापम महाघोटाले से लाखो नौजवानों का भविष्य अधर में लटक गया है। इस घोटाले में भाजपा के कई मंत्री गण एवं पदाधिकारी भी शामील है इसकी सी.बीआई जाॅच को दौहराया है। पूर्व केंन्द्री मंत्री श्री भूरिया ने प्रदेष को आदिवासीयों कि भूमि को अधिग्रहीत करने के लिए पहले कलेक्टर एवं 80 प्रतिषत खातेदारों कि सहमती की आवष्यकता वाला कानून कांग्रेस पार्टी ने बनाया था जिस कारण आदिवासी की जमीन आज भी सुरक्षित है किंतु प्रदेष सरकार द्वारा कलेक्टर अनुमति की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है वही केन्द्र सरकार भी इस बीच में कई संषोधन करने को उतारू हो गई है जो आदिवासी समाज व किसानों के लिए घातक है । कांगे्रस पार्टी संसद से लेकर सड़क तक इसका विरोध कर रही है। प्रदेष महामंत्री मुसीफ कुरैषी ने गावं चलो घर चलो अभियान की महत्वता एवं बारीकीयों को बताते हुए कहा कि  गावं के फलियों व मोहल्लों में जाकर कांग्रेसी कार्यकर्ता जनता को कांग्रेस की उपलब्धीयों को बताकर  भाजपा कि जनविरोधी नितियों का पर्दाफाष करे । नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि आज सब ने मिलकर मुझे जिताया है यह मेरी जीत नही है पूरी कांग्रेस की जीत है एवं कार्यकर्ताओं की जीत है मैं इस जीत को विनम्रता से स्विकार कर जनता की लडाई के लिए हमेषा तत्पर रहूंगी। महिला नेत्री सुश्री भूरिया ने भाजपा सरकार द्वारा पंचायती राज्य में सरपंचो के अधिकारो को कम करने का  षडीयंत्र रचा जा रहा है। जिसका हम सब सरपंचो के साथ जाकर विरोध करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री निर्मल मेहता ने सभी संघटन एवं सभी गतिविधीयों के विस्तार से प्रकाष डाला तथा आगामी कार्यक्रमो कि रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौपे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस सेवा दल मुख्य संगठक राजेष भट्ट ने किया एवं आलिरापूर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरदारसिंह पटेल एवं आभार जिला महामंत्री पंडीत जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने माना। इस अवसर पर कांग्रेस नेता शांतिलाल पडियार , रूपसिंह डामोर, हेमचंद डामोर , आषिष भूरिया , यामीन शैख, ठाकूर हनुमंत सिंह राठौर, चन्द्रवीरसिंह लाला, चंदूलाल पडियार, गेंदाल डामोर , कैलाष डामोर , डाॅ.विक्रांत भूरिया , नामदेव आचार्य आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम के पश्चात जिला कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस पधाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण रेली के रूप में नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यलय पहुंचे तथा वहा पर धरना प्रर्दषन कर महामहीम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अंबाराम पाटीदार को ज्ञापन सौपा ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर ठाकुर जोरावर सिंह , रमेष डोषी, ष्सलील पठान, कोमल सिंह डामोर , आचार्य नामदेव, हर्ष भट्ट , कलावती गेहलोत , अखमल मालू डामोर, शंकरसिंह , मालू डोडीयार , बेबी बारीया, सायरा बानो , सायदा भाबोर, शारदा भाबोर, सन्ता तैरसिंह , कालू भाई मुनिया , आलोक भट्ट विजय भाबोर , महिनुद्दीन , विजय पाण्डे, गौरव सक्सेना, बहादूर अमलियार, गोपाल सोनी , तनू भाई बसेर , वसीम शय्यद ,, देवल परमार , बबलू कटारा, राकेष कटारा, हिरालाल डाबी ,काना भाई गुण्डिया एवं अनेक जिला कांग्रेस पदाधिकारी ,सरपंच, पंच एवं तडवी उपस्थित थे।

षहीद दिवस पर भगतसिंह सुखदेव एवं राजगुरू को स्मरण कर दी श्रद्धांजलि
  • भाजपा जिलाध्यक्ष ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में आगे आने का किया आव्हान

jhabua news
झाबुआ---देष को अंग्रेजी दासता से मुक्त कराने में जिन जिन युवा षहीदों ने  हंसते हंसते अपनी कुर्बानी दे कर इतिहास मे अपना नाम दर्ज करवाया उनमें प्रमुख है अमर षहीद भगतसिंह, राजगुरू एवं सुख देव । आज हम उनको स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गौरवान्वित है कि ऐसे सपूतों ने जीते जीत अंग्रेजो की दासता का प्रखर विरोध करते हुए उनको नाको चने चबवा दिये थे । और इंकलाब जिन्दाबाद के नारे के साथ जीते जी हंसते हुस फांसी पर जढ गये थे । 23 मार्च को हम पूरे देष के इन वीर सपूतों को नमन कर उन्हे स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि देते है । आज के युवा वर्ग को इन षहीदों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करना होगा । युवाओं की देष निर्माण की भूमिका निष्चित ही उन्हे भी एक अनुकरणीय उदाहरण बनायेगी । उक्त बात सोमवार को अमरषहीद भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के निर्वाण दिवस पर स्थानीय पुलिस लाईन स्थित षिव मंदिर परिसर में विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा आयोजित षहीद दिवस श्रद्धांजलि सभा में  बडी संख्या में एकत्रित युवा वर्ग को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहीं । देश के महान सपूत भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को आज ही के दिन अंग्रेजी सरकार द्वारा फांसी दिये जाने को लेकर क्षेंत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं भाजपा युवा मोर्चे के  जितेन्द्र पंवार, बिट्टू सिंगार, प्रभव वाखला द्वारा षहीदों को नमन करने के लिये तथा उनको श्रद्धांजलि देने के लिये पुलिस लाईन स्थित षिव मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दुबे के अलावा विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा, युवा मोर्चा महामंत्री मांगीलाल भूरिया एवं पूर्व नपा उपाध्यक्ष विजय चैहान सहित बडी संख्या में युवा वर्ग उपस्थित थे । युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अमर ष्हीद भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के जीवन वृत पर विस्तार से प्रकाष डालते हुए कहा कि गांधीजी के अलावा इन देष के महान सपूतों ने भी देष की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करके हंसते हसंते देष के लिये फांसी के फंदे पर झुल गये । उन्होने युवाओं से आव्हान किया कि इन तीनों सपूतों को स्मरण करते हुए हम गौरवान्वित है और आज हम सभी को संकल्प लेना होगा कि देष के समग्र विकास एवं हर गरीब की भलाई के लिये हमे अपनी सक्रिय भूमिका निभाना है । श्री बिलवाल ने कहा कि  24 फरवरी के दिन तीनों शहीदों को अंग्रेजी कोर्ट फांसी की सुजा सुनाइ्र्र थी और इन्हे 24 मार्च को फांसी देने का दिन मुकर्रर किया था किन्तु अंग्रेजों ने तीनों देषभक्तों के प्रति पूरे देष का अपार समर्थन को देखते हुए किसी से मिलने नही दिया यहां तक कि उनके परिवार के लोगों को भी अन्तिम दिन उनसे मिलने नही दिया और छल पूर्वक एक दिन पूर्व 23 मार्च की शाक को ही उन्हे फांसी दे दी गई तथा व्यास नदी के तट पर उनका अन्तिम संस्कार करवा दिया । भगतसिंह ने देष की सोई जनता को अंग्रेजी दासता से मुक्त कराने के लिये असेम्बली में विस्फोट किया था और अंग्रेजी हुकुमत की नींव को हिला कर रख दिया था । उनके लिये राष्ªट्र ही सर्वोपरी था ऐसे षहीदों को स्मरण कर जन सेवा जैसे कार्य करके आदर्ष प्रस्तुत करना है । उन्होने युवाओं से रक्तदान को भी देषभक्ति का कार्य बताते हुए कहा कि यह भी पूण्य के साथ ही जनसेवा का महान कार्य है । प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देकर उनहे लाभान्वित कराने का कार्य भी देष सेवा कही जासकती है ।उन्होने युवाओं से देष एवं पार्टी की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल भूरिया ने किया । आभार मनीष राठौर ने व्यक्त किया  इस अवसर पर अमीत, रामचन्द्र भाबर, मुकेष,जितेन्द्रपंवार आदि सहित बडी संख्या में युवावर्ग उपस्थित रहे ।

स्वच्छता अभियान एवं सदस्यता अभियान के साथ भाजयुमों ने मनाया ष्षहीद दिवस

झाबुआ---भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रादेषिक आव्हान पर भाजयुमो जिला झाबुआ द्वारा 23 मार्च सोमवार को स्थानीय शहीद चन्द्रषेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय परिसर पर षहीद दिवस के उपलक्ष्य में भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के चित्र पर एवं चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर षहीदसे को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की कडी में कालेज परिसर में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा साफ सफाई की गई । वही भाजपा के महासदस्यता अभियान के तहत युवाओं को भाजपा का सदस्य बनाया गया । भाजयुमों के जिलाध्यक्ष भानु भूरिया एवं प्रदेष कार्य समिति के सदस्य एवं जिला प्रभारी दिलीप कुष्वाह ने जानकारी दी कि 580 से अधिक युवाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई । अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरू एवं सुख देव के जीवन वृत पर बोलते हुए भानू भूरिया एवं दिलीप कुष्वाह ने युवाओं से आवहान किया कि देष भक्ति के चलते इन वीर सपूतों ने अपने घर परिवार की चिंता किये बगैर भारत माता को आजादी दिलाने के लिये अंग्रेजी हुकुमत के नाकों चने चबवा दिये तथा हंसते हंसते देष की खातिर सुली पर चढ गये । युवाओं को इन शहीदों से प्रेरणा लेते हुए  देष के समग्र विकास के साथ ही प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की योजनाओं को गा्रमीण अंचलों के गरीबों को लाभ दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संकल्प लेना चाहिये । इस अवसर पर जिला महामंत्री सोनू विष्वकर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष अमीत पंवार, रानापुर मंडल अध्यक्ष राजेष मचार, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, सतीष कहार, आयूष राठौर, चिराग चोरसिया, अभिजीत, मुकेष, प्रेमसिंह सरपंच,सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

अपहरण के प्रकरण में लड़का एवं लड़की पक्ष के 10 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया
  • भांजगडी मे शामिल सरपंच एवं सचिव को भी बनाया आरोपी 

jhabua news
झाबुआ---पुलिस अधीक्षक कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि दिनांक 10/3/2015 को फरियादी कापसिंह पिता देहमा डामोर भील, निवासी भाण्डाखेड़ा की 14 वर्ष की नाबालिग लड़की शाम लगभग 4ः00 बजे पानी भरने के लिये घर से निकली थी, जिसे आरोपी बच्चु पिता पांगला मण्डोत भील, निवासी नाहरपुरा का अपनी औरत बनाने की नीयत से मोटर सायकल पर बिठाकर जबरन भगाकर ले गये था। आरोपी पक्ष द्वारा फरियादी को आपस में समझौता करने हेतु भील पंचायत करवाई गई, दबाव डलवाया गया। फरियादी कापसिंह द्वारा आरोपी पक्ष से भील पंचायत में कोई समझौता नहीं किया गया, ना ही वह किसी दबाव में आया। दिनांक 23/3/2015 को फरियादी द्वारा पूरे प्रकरण की जानकारी थाना रानापुर पर दी गई। फरियादी कापसिंह द्वारा यह बताया गया कि ग्राम नाहरपुरा के सरपंच श्री मकन पिता तेरू मण्डोत एवं ग्राम पंचायत नाहरपुरा के सचिव श्री मंगलिया पिता गुदिया मण्डोत द्वारा भी उसे समझौता करने हेतु दबाव डाला गया था, थाने पर रिपोर्ट करने हेतु नहीं जाने दिया गया, सरपंच व सचिव द्वारा भांजगड़ी की गई। फरियादी का लड़का रमेश एवं जानु तथा फरियादी का पिता सकला एवं फरियादी के भाई शैतान द्वारा आरोपी पक्ष से 05 लाख रू0 की मांग की जा रही थी, लड़के पक्ष वाले 01 लाख रू0 देने को तैयार थे। फरियादी कापसिंह की रिपोर्ट पर थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 110/2015, धारा 363,366,213,34 भादवि एवं 7/8 लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का निम्न आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया:-
1. बच्चु पिता पांगला मण्डोत, मुख्य आरोपी
2 मकन पिता तेरू मण्डोत, सरपंच ग्राम नाहरपुरा
3 मंगलिया पिता गुदिया मण्डोत, सचिव, ग्राम पंचायत नाहरपुरा।
4 पांगला पिता वालसिंह, लड़के का पिता
5. रसूल पिता पांगला भील, निवासी नाहरपुरा।
6 जाला पिता पांगला मण्डोत, निवासी नाहरपुरा।
7. रमेश पिता कापसिंह डामोर, लड़की का भाई
8 जानु पिता कापसिंह डामोर, लड़की का भाई
9 सकला पिता गुमला डामोर, लड़की का दादा
10.शैतान पिता सकला डामोर, लड़की का काका, निवासी भाण्डाखेडा
प्रकरण की विवेचना चैकी प्रभारी कुंदनपुर परि0उप निरीक्षक आशुतोष मिठास द्वारा की जा रही है। अपहृता को बरामद करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने हेतु था0प्र0 रानापुर निरीक्षक रामचन्द्र भास्करे एवं परि0 उनि आशुतोष मिठास के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अपहृता को बरामद किया गया एवं प्रकरण में सभी 10 आरोपियों को आज दिनांक 23/03/2015 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भांजगडी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध इसी तरह कठोर कार्यवाही की जावेगी।
अपहृता को बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी0 रामचन्द्र भास्करे, परि0 उनि आशुतोष मिठास, आर0 87 गोविंद, आर0 99 जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

गेस टेंकर पलटने से चालक की मोत,  टेकंर मे लगी आग
           
झाबूआ---मृतक टेंकर चालक टीकमाराम पिता गेनाराम जाट, उम्र 25 वर्ष, निवासी बाडमेर राजस्थान ने अपने वाहन टेंकर को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर पलटी खिला दिया, जिससे चोट लगने से टीकमाराम की मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 220/15, धारा 279,337,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 कुएं मे डुबने व जहर खाने से मोत
        
झाबुआ---फरियादी मनजी पिता पेमजी, उम्र 42 वर्ष, निवासी बेडदा ने बताया कि  नानजी पिता पेमजी, उम्र 45 वर्ष निवासी बेडदा की कुएं के पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी। थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 17/15, धारा 174 जाफौ0 कायम कर जाॅंच में लिया गया। फरियादी मायाराम पिता रनजी पारगी, उम्र 58 वर्ष, निवासी चेनपुरा ने बताया कि अमरसिंह पिता मायाराम पारगी, उम्र 20 वर्ष निवासी चेनपुरा की जहरीली दवाई पीने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। थाना रायपुरिया में मर्ग क्र0 08/15, धारा 174 जाफौ0 कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: