कोयला ब्लॉक आवंटन मामले घोटाला मामले में निचली अदालत द्वारा तलब किये जाने के आदेश के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ़ मनमोहन सिंह ने आज उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। यह मामला उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को ओडिशा के तालाबिरा में कोयला ब्लॉक आवंटित करने में कथित गड़बड़ी से जुड़ा है।
डॉ़ सिंह उस वक्त कोयला मंत्रालय भी संभाल रहे थे। कोयला ब्लॉक घोटाले से संबंधित विशेष अदालत ने पिछले दिनों डॉ़ सिंह, एवं तत्कालीन कोयला सचिव पी सी पारेख को आठ अप्रैल को तलब किया है। डॉ़ सिंह की याचिका की सुनवाई इसी सप्ताह हो सकती है

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें