राज्यसभा में खनिज बिल हुआ पास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 20 मार्च 2015

राज्यसभा में खनिज बिल हुआ पास

खनिज और खदान (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक 2015 राज्यसभा में पास हो गया है. इस बिल के पक्ष में 117 वोट पड़े, जबकि 69 सांसदों ने इसका खिलाफ वोट डाला. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों ने इस विधेयक के खिलाफ मत दिया.

जबकि सरकार के इस महत्वाकांक्षी बिल का टीएमसी, बीएसपी, बीजेडी, एनसीपी, जेएमएम, एसपी और एआईएडीएमके ने समर्थन किया. वहीं, जेडीयू ने वोटिंग के दौरान वॉकआउट किया. खनिज और खदान (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक 2015 में खनिजों के आवंटन में पारदर्शिता लाने के लिए खदानों की नीलामी की प्रणाली पेश की गई है.

आपको बता दें कि सरकार ने इस विधेयक से संबंधित अध्यादेश जारी किया था. ये अध्यादेश पांच अप्रैल को निष्क्रिय होने वाला था. अब यह विधेयक अध्यादेश की जगह लागू हो जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: