सत्ताधारी पार्टी के द्वारा अल्पसंख्यकों पर कहर बरपाया जा रहा हैं। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 25 मार्च 2015

सत्ताधारी पार्टी के द्वारा अल्पसंख्यकों पर कहर बरपाया जा रहा हैं।

minor-targeted
पटना। सत्ता परिवर्तन के बाद सत्ताधारी पार्टी के द्वारा अल्पसंख्यकों पर कहर बरपाया जा रहा हैं। यह हम नहीं कहते हैं वरण हाल के दिनों में ईसाई अल्पसंख्यकों के चर्च और स्कूलों पर लगातार हमला किया जा रहा है। इसके मद्देनजर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि हमने राज्य के मुख्यमंत्रियों के नाम से  एडवाइजरी जारी किया है। एडवाइजरी में उल्लेख है कि जहां भी अल्पसंख्यकों पर हमला हो मुख्यमंत्री तत्क्षण कड़ा कदम उठाए और गुनाहगारों को सख्त से सख्त सजा दें। 

हाल के दिनों में नयी दिल्ली, बिहार, राजस्थान, मुम्बई, पश्चिम बंगाल,मध्य प्रदेश आदि में स्कूल और चर्च पर हमला किया गया है। बिहार के जहानाबाद जिले के जहानाबाद में फादर कमलेश कुमार की जमकर पिटायी गयी। वहीं चर्च को तोड़फोड़ दिया गया। पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। वह काॅन्वेंट आॅफ जीजस एंड मेरी की मदर सुपीरियर हैं। उन्हें रानाघाट स्थित हाॅस्पिटल में भत्र्ती किया गया। वहां पर 71 वर्षीया मदर सुपेरियर का आॅपरेशन भी किया गया। यहां से नाम कटवाकर बेहतर इलाज के लिए अन्यंत्र चली गयी हैं। महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई से जांच करने का ऐलान कर दी है। इस बीच नवी मुम्बई में स्थित संत जौर्ज चर्च में पत्थरबाजी करने की खबर है। पत्थरबाजी करने से संत जौर्ज की प्रतिमा के सामने लगा शीशा टूट गया है। मध्यप्रदेश के जबलपुर में झूठा आरोप लगाकर चर्च में तोड़फोड़ किया गया

पटना सिटी में अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के सहयोग से,पटना सिटी के ईसाई ,पुरोहित,धर्म बहनें तथा अन्य छेत्रों से आए ईसाई समुदाय तथा अन्य समुदाय के लोगों द्वारा पश्चिम बंगाल में बहत्तर वर्षीय माँ स्वरुप धर्म बहन से सामूहिक बलात्कार की घिनौनी घटना  तथा देश के विभिन्न भागों में ईसाईयों से दुब्र्याव्हार करने तथा उनके गिरजाघरों को जलाने,तोड़ फोड़ करने तथा धर्मान्तरण करने का झूठा इल्जाम लगाने के विरोध में एवं दोषिओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाने के लिए सम्बंधित सरकारों तथा केंद्र सरकार से मांग करते हुए इससे सम्बंधित बैनर तथा प्लेकार्ड पर लिखे मांगों के साथ चैक से पादरी की हवेली तक कैंडल मार्च निकाला गया। संघ के अध्यक्ष एस.के.लॉरेंस तथा सचिव ए. पैट्रिक ने संयुक्त बयान में कहा कि हमारे भारत देश को ,जिसे भारत माँ के रूप में सम्मान दिया जाता है।उसी धरती की पुत्री ,माँ रुपी बहत्तर वर्षीय धर्म बहन का,  जिसने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में अर्पित कर दिया। उसके साथ सामूहिक बलात्कार करते समय उन दरिंदों को अपनी माँ,बहन तथा बेटी याद नहीं आई।आज जिस तरह चन्द लोगों द्वारा घर वापसी के नाम पर तथा जिस तरह से धर्म के नाम पर नफ़रत की भावना भड़कई जा रही है। इस तरह की घटना कहीं उसी का प्रतिफल तो नहीं है। प्रधान मंत्री जी द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को बर्दाश्त न करने की बात करना,कही सिर्फ भाषण तक ही सिमित तो नहीं है? हमारा ईसाई समुदाय  माननीय प्रधान मंत्री जी तथा सभी राज्य सरकारों से यह आग्रह तथा मांग करती है कि हम भारत देश के ही नागरिक हैं। अतः हर कीमत पर  देश भक्त तथा देश के प्रगति में सहायक ईसाईयों तथा गिरजाघरों पर किसी तरह का अत्याचार न हो, इसकी अविलम्ब व्यवस्था की जाएतथा उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।।इस सन्दर्भ में ईसाई प्रतिनिधों द्वारा माननीय राज्यपाल तथा माननीय मुख्य मंत्री जी  को एक ज्ञापन सौंपा गया।

कोई टिप्पणी नहीं: