नरकटियागंज (बिहार) की खबर (24 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 24 मार्च 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (24 मार्च)

परीक्षा के बाद ट्रेन में परीक्षार्थियांे का उत्पात

नरकटियागंज(पचं.) मैट्रिक परीक्षा के समाप्ति के बाद परीक्षार्थियांे ने मचाया उत्पात, जिसके शिकार हुए सुपर फास्ट सप्तक्रान्ति 2557 के यात्री। सूत्र बताते हैं कि जैसे ही बेतिया से ट्रेन खुली परीक्षार्थियांे के दो दलों में संघर्ष प्रारंभ हो गया और यह उस वक्त समाप्त हुआ जब सप्तक्रान्ति सुपर फास्ट का भैक्युम कर दोनों छात्र दलांे ने ट्रेन को करीब आधा घंटा तक रोक मारपीट किया। इसके पूर्व बेतिया स्टेशन पर सप्तक्रान्ति के बाॅगी संख्या स्लीपर 2 में महिला यात्रियांे के बीच मारपीट की गयी। उसके बाद ट्रेन नरकटियागंज पहुँची जहाँ आरपीएफ और जीआरपी के जवान व अधिकारी मुस्तैद दिखे और स्टेशन पर उत्पाती छात्रों की एक नहीं चली। हमारे सूत्रों के अनुसार ट्रेन में छात्रों ने उत्पात मचाकर यात्रा करने वाले यात्रियांे को काफी परेशान किया। खासकर महिला यात्रियांे को परेशानी का सामना करना पड़ा। जननायक एक्सप्रेस में भी छात्रों ने काफी हुड़दंग मचाया।

कम्युनिस्ट संघर्ष के एक मजबूत स्तंभ मैनेजर साहनी का निधन

नरकटियागंज(प.चम्पारण) कम्युनिस्ट आन्दोलन के दमदार कामरेड, दलितो व शोषितों के हमकदम रहबर कामरेड मैनेजर साहनी का लम्बी बीमारी के बाद 84 वर्ष की उम्र में 23 मार्च की रात्री निधन हो गया। कम्युनिस्ट सूत्रांे के अनुसार मैनेजर साहनी ने 1960 के दशक में राजनीति की शुरूआत की और कई संघर्षों का नेतृत्व किया। नरकटियागंज में मतिसरा कुँवर बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय स्व.मैनेजर साहनी के संघर्ष का परिणाम है। भाकपा माले सूत्र बताते है कि एक भूपति ने स्कूल की जमीन को हड़पना चाहा तो मैनेजर साहनी ने वहाँ दलित बस्ती बनाने का प्रस्ताव किया और आन्दोलन किया। उसके बाद समझौता के तहत उस जमीन पर विद्यालय निर्माण का निर्णय लिया गया। सिंचाई के लिए नहर, नन्दपुर नई बस्ती में राजकीय प्राथमिक विद्यालय की स्थापना कराने में उनका योगदान रहा। इन्दिरा गाँधी के द्वारा लगाये गये (इमरजेन्सी) आपातकाल के दौरान, चलाए गये आन्दोलन में स्व. साहनी ने बढचढ कर हिस्सा लिया और जेल गए। वृद्धावस्था में भी वेे कम्युनिस्ट आन्दोलन के प्रति प्रतिबद्ध रहे। उनके निधन पर भाकपा माले और क्षेत्र की जनता ने शोक व्यक्त किया है।

आईसीडीएस निदेशालय के निर्देश की उड़ाई जा रही धज्ज्यिाँ, आवंटन के बावजूद लाभुक लाभ से वंचित 

नरकटियागंज(प.चम्पारण) नरकटियागंज पश्चिम चम्पारण में समेकित बाल विकास सेवा परियोजना में अनियमितताओं की लम्बी फेहरिस्त है। उल्लेखनीय है कि टैगिंग के खेल में परियोजना के लाभुकों का बंटाधार हो रहा है। गौरतलब है कि कुल 40 केन्द्र टैगिंग में हैं जिससे उन केन्द्रों को आवंटित 22000 रूपये का बंदरबाँट जारी है, इस मामले में विगत दिनांे अनुमण्डल पदाधिकारी सह भाप्रसे अधिकारी कौशल कुमार के पास शिकायत की गई थी। सूत्र बताते है कि कई आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभुकों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित कर दिया गया है जबकि कई ऐसे केन्द्र है जहाँ आईसीडीएस के नियमों को दरकिनार कर सीडीपीओ काम कर रही है। आंगनबाड़ी के केन्द्र के लाभुकों को मिलने वाली लाभकारी योजना को सेविका की अनुपस्थिति में भी संचालित करने की जिम्मेदारी सीडीपीओ की है। उधर टैगिंग के खेल में योजना फेल होने की खबर बडी प्रमुखता से अन्य अखबारों ने प्रकाशित किया, जिसमें मात्र 28 केन्द्रों की चर्चा रही। जबकि चर्चा यह कि चालीस केन्द्रों से प्रतिकेन्द्र दस हजार रूपये आइसीडीएस कार्यालय और 12 हजार रूपये संबंधीत सेविका को देकर पूर्ण रूप से बंदरबाँट किया जा रहा है। इस कार्य में कतिपय सेविका पति और कुछ कार्यालय के कतिथ बिचैलिए शामिल है जिन्हें कार्यालय का परोक्ष समर्थन प्राप्त है। सूत्र.बताते है कि प्रखण्ड के पास पर्याप्त आवंटन रहने के बाद भी मार्च 2015 में किसी केन्द्र को पोषाहार राशि उपलब्ध नहीं कराई गयी हैं। नरकटियागंज समेकित बाल विकास सेवा परियोजना में प्रतिमाह करीब नौ लाख रूपये का बन्दर बाँट जारी हैं।

भितिहरवा में मारपीट व राहजनी

नरकटियागंज(पचं.) महात्मा गाँधी यदि आज जिन्दा होते तो आज भितिहरवा का नाम सुन कर ही वहाँ से नौ दो ग्यारह हो जाते। उल्लेखनीय है कि उनके भितिहरवा आश्रम के पास स्थित चैक पर शराब के नशे में रास्ते पर चलने वाले राहगीरांे को परेशान करने वालांे की टीम सक्रिय है। गौनाहा थाना के भितिहरवा मोड़ पर प्रकाश उर्फ कीटकीट को कुछ लोगों ने उसकी टैम्पू रोक कर पीटा। उसके बाद उसकी जेब से रूपये छीन लिए। कीटकीट के अनुसार वह उन लोगांे को पहचानता है लेकिन उनके नाम नहीं जानता, उसके अनुसार करीब आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ रात्री करीब साढे सात बजे घटना को अंजाम दिया।

व्यक्ति विशेष द्वारा डरा घमका कर टैम्पू युनियन का चुनाव के लिए थाना में बैठक

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पचं.) नरकटियागंज में टैम्पू युनियन के अध्यक्ष अजय कुमार के जावेद अख्तर काण्ड में फरार रहने के बाद अब उस पद पर चुनाव के लिए गतिविधियाँ जारी है। इस बावत बताया जाता है कि कतिपय लोगों द्वारा टैम्पू चालको को धमका कर जबरन हस्ताक्षर कराये जाने की खबर मिली है। उधर मंटू नामक युवा ने इस बात पर ऐतराज जताया है कि टैम्पू चालकों को स्वतंत्र रूप से चुनाव कराने की अनुमति दी जानी चाहिए। सबसे आश्चर्य की बात यह कि टैम्पू चालकों की अवैध बैठक शिकारपुर थाना में हुई। शिकारपुर थाना के मंदिर के पास स्थित चबूतरा पर एक व्यक्ति के पक्ष में यह कार्य सम्पन्न हो रहा है। शिकारपुर थाना में हुई बैठक पर किसी पुलिस अधिकारी का ऐतराज नहीं जताना यह दर्शाता है कि बैठक कराने में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता अवश्य है। मंटू गुप्ता का कहना है कि टैम्पू युनियन का चुनाव होना चाहिए किन्तु लोकतांत्रिक पद्धति से चुंनाव कर टैम्पू चालकों के हित में कार्य किए जाने चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: