न्यू यॉर्क के ईस्ट विलेज में अचानक हुए धमाके से एक इमारत गिर गई और पास की एक इमारत में आग लग गई। इस हादसे में अभी तक 19 लोग घायल हुए हैं जिनमें 3 की हालत गंभीर है।
यह पांच मंजिला इमारत न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के करीब मैनहेटन इस्ट विलेज में स्थित है। दो सटी हुईं इमारतों में आग लगी और अचानक हालात बेकाबू हो गए। इमारत ढही और आग की लपटें इतनी विकराल हो गईं कि दूसरी इमारत के गिरने का भी खतरा पैदा हो गया।
खतरे को देखते हुए यूनिवर्सिटी को भी खाली करा लिया गया है। घटना गुरुवार-शुक्रवार रात करीब 12.30 बजे (भारतीय समयानुसार) की है। मिली जानकारी के मुताबिक इमारत रेजिडेंशल है और आग बुझाने और फंसे हुए लोगों को बचाने का काम तेजी से चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें