किसान¨ं क¨ उदारतापूर्वक राहत देने की मंशा से कार्य करें
- बजट का नियमानुसार पूर्ण उपयोग करें, टी.एल.की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़, 23 मार्च 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने सभी जिला प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे उपलब्ध बजट का नियमानुसार पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा इसी के साथ शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य को भी समय पर पूरा किया जाये। उन्होंने कहा इसकी नियमित समीक्षा करें जिससे सत्र के अंत में परेशानी न हो। श्री शर्मा ने आज टी.एल.की बैठक के दौरान ये निर्देश दिये । श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि ओला एवं अतिवृष्टि से किसान¨ं के नुकसान की भरपाई हर हालत में ह¨नी चाहिये। प्रशासन राहत देने में मानवीय दृष्टिक¨ण अपनाये। उन्ह¨ंने कहा कि किसान अपनी मेहनत की पूंजी मिलाकर खेती में लगाता है। ऐसी स्थिति में प्राकृतिक विपदा से हुए नुकसान में प्रशासन पूरी तरह से उदार दृष्टिक¨ण अपनाकर नुकसान की भरपाई करेगा।
परिवार नियोजन का लाभ दिलायें
श्री शर्मा ने कहा कि प्रत्येक पात्र एवं इच्छुक दंपत्ति को परिवार नियोजन का लाभ दिलायें। उन्होंने कहा इस हेतु सभी संबंधित विभाग समन्वित प्रयास करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा राष्ट्रीय एवं पारिवारिक विकास से जुड़ा हुआ यह महत्वपूर्ण मुद्द है जिसमें सबकी समन्वित सहभागिता से अच्छे परिणाम सामने आयेंगे।
हर स्कूल एवं हर घर में शौचालय हो
श्री शर्मा ने कहा कि व्यक्तिगत एवं समग्र स्वच्छता के लिए यह आवश्यक है कि हर स्कूल एवं हर घर में पक्के शौचालय हों तथा घर का प्रत्येक सदस्य उसका उपयोग भी करे। उन्होंने कहा लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ यह महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा इस हेतु सभी संबंधित विभाग लोगों को प्रेरित करें जिससे जिले मेें खुले में शौच की परंपरा पूर्णतः बंद हो सके।
शिकायतों का निराकरण तत्काल करायें
श्री शर्मा ने कहा कि सभी विभाग प्राप्त शिकायतों का निराकरण तुरंत करायें जिससे हितग्राही परेशान न हों। उन्होंने कहा कि सभी विभाग हर स्तर पर ऐसी व्यवस्था बनायें जिससे वहाँ प्राप्त शिकायत का वहीं से तत्काल निराकरण हो जाये। बैठक के दौरान सभी अधिकारियों ने डीईसी एवं एल्वेंडाजोल गोली का सेवन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, एस.डी.एम. टीकमगढ़ श्री एस.एल. सोनी, सीएमएचओ डाॅ0 ए.के. तिवारीर्, इ.ई.पी.एच.ई श्री महेन्द्र सिंह, आर.ई.एस. श्री जे.पी. रोहित, जिला आयुष अधिकारी श्री एस.के. त्रिपाठी, उप पंजीयक श्री बी.पी. रावत, जिला कोषालय अधिकारी श्री केडी अहिरवार, जिला पेंशन अधिकारी श्री जी.डी. साहू, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ऋजुता चैहान, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जतारा में अंत्योदय मेले का आयोजन अब 27 को
टीकमगढ़, 23 मार्च 2015। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 19 से जनपद पंचायत स्तर पर अंत्योदय मेले आयोजित किये जा रहे हंै। तदनुसार जतारा में 24 मार्च को यह मेला आयोजित किया जाना था जो अब 27 मार्च को आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में टीकमगढ में 25 मार्च को अंत्योदय मेला आयोजित किया जायेगा।
अचल संपत्ति का बाजार मूल्य निश्चित, करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित
टीकमगढ़, 23 मार्च 2015। जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति श्री बी.पी. रावत ने बताया है कि अचल संपत्ति का बाजार मूल्य निश्चित करने बावत् गाईड लाईन वर्ष 2015-16 के लिये उप जिला मूल्यांकन समितियों टीकमगढ़, जतारा, निवाड़ी, पृथ्वीपुर एवं बल्देवगढ़ से प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं तथा जिला मूल्यांकन समिति द्वारा आज 20 मार्च 2015 को बैठक आहूत कर इन प्रस्तावों का विश्लेषण कर लिया गया है। यह प्रस्ताव आम जनता के अवलोकनार्थ एवं सुझाव हेतु सभी उप पंजीयक कार्यालयों तथा जिले की वेबसाईट पर प्रदर्शित है। उन्होंने बताया कि 24 मार्च 2015 को सायं 4 बजे तक आम नागरिक अपने सुझाव सभी उप पंजीयक कार्यालयों तथा जिला पंजीयक कार्यालय टीकमगढ़ में लिखित रूप में दे सकते हैं।
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 2 अप्रैल से 26 मई तक
टीकमगढ़, 23 मार्च 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा रबी विपणन मौसम 2015-16 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये निर्देश जारी किये गये है। प्रदेश में हुई असमय वर्षा को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन द्वारा प्रदेश में उपार्जन की अवधि संशोधित की गई है। तदनुसार प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल संभाग के जिलों में 2 अप्रैल 2015 सें 26 मई 2015 तक किया जायेगा।
तम्बाकू नियंत्रण हेतु कार्यशाला 30 को
टीकमगढ़, 23 मार्च 2015। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि तम्बाकू नियंत्रण कानून के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 30 मार्च को किया जायेगा। जिसमें समस्त विभागों के जिला प्रमुख भाग लेंगे साथ ही संबंधित विभागों से खंड स्तरीय शासकीय सेवक एवं अशासकीय संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें