विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 मार्च 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मार्च)

अन्त्योदय मेला से हजारो हितग्राही प्रसन्नचित होकर घर की ओर रवाना हुए
  • लटेरी एवं सिरोंज का संयुक्त अन्त्योदय मेला सम्पन्न

vidisha news
सिरोंज के एलबीएस काॅलेज प्रागंण में आज अन्त्योदय मेला अनेक हितग्राहियों की खुशियों का स्थल बना। अन्त्योदय मेला में दो लाख 61 हजार 469 हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभाविंत किया गया है। इन हितग्राहियों को 1240.93 लाख रूपए की सामग्री, चेक प्रदाय किए गए है। विकासखण्ड लटेरी एवं सिरोंज का संयुक्त अन्त्योदय मेला को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीब और किसानों के उत्थान हेतु नई-नई योजनाओं का सूत्रपात कर रही है जिसका प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा क्रियान्वयन कर सुपात्रों को यथाशीघ्र लाभ दिलाया जा रहा है। जिपं अध्यक्ष श्री दांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने गांव की योजनाओं को तैयार करने से पहले हर वर्ग की विशेष पंचायते अपने निवास पर बुलवाई और वर्ग विशेष व्यक्तियों से सीधे संवाद स्थापित कर योजनाओं को मूर्तरूप दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में पेयजल हेतु पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, आवागमन हेतु सड़क, बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराई गई है। इन सबके पीछे मुख्यमंत्री श्री चैहान की मंशा है कि गांव के लोगो का शहर की ओर पलायन ना हो के लिए विशेष रोजगार योजनाओं का भी क्रियान्वयन कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने प्राकृतिक आपदा से पीडि़तों को अधिक से अधिक राहत राशि मिल सकें इसके लिए उन्होंने आरबीसी के प्रावधानों में संशोधन कराया है। गांव के बुर्जुग अब सरकारी खर्चे पर तीर्थ दर्शन का लाभ ले रहें है वही कन्याओं के जन्म होने पर उन्हें लाड़ली लक्ष्मी का दर्जा दिया जा रहा है इसके पीछे शासन की मंशा है कि कन्याओं के प्रति सामाजिक सोच में परिवर्तन लाना है। सरकार के द्वारा लड़कियों की शादी का भी जिम्मा उठाया गया है। गांव के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिल सकें इसके लिए निजी कंपनियों से समन्वय स्थापित कर अन्त्योदय मेलों में इन कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है जो शैक्षणिक योग्यताओं के आधार पर चयन कर विभिन्न पदो की पूर्ति कर रहे है जिससे गांव के शिक्षित युवक युवतियां सीधे रोजगार से जुड़ रहे है। सिरोंज विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान क्षेत्र में हुए ओलावृष्टि से दुःखी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही पीडि़त किसानों को राहत राशि का वितरण किया जाएगा। इस दौरान सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यवाहियों के प्रति प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि अपराधोे में कमी आई है। प्रशासनिक कसावटों से बिचैलियो की सहभागिता निरंक हुई है। उन्होंने निराश्रितों को पेंशन राशि दिलाए जाने, उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न प्रदाय कराये जाने की भी बात कही। कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की सोच का ही परिणाम है कि विकासखण्ड स्तरों पर इस प्रकार के आयोजन अब होने लगे है। उन्होंने इनका और विस्तारीकरण करने की अपेक्षा व्यक्त की।  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ दिलाने के उद्धेश्य से प्रदेश में अन्त्योदय मेलो का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के माध्यम से सिरोंज एवं लटेरी विकासखण्ड में मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत स्वीकृत किए गए आवासों के निर्माण हेतु बैंक के माध्यम से एक सौ एक हितग्राहियों को राशि स्वीकृत की गई है। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश यादव, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला यादव, श्री लक्ष्मण सिंह बघेल ने भी सम्बोधित किया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने अन्त्योदय मेलों के आयोजन के उद्धेश्यों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आमजनों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने और उनकी मूलभूत समस्याओं से अवगत होने के उद्धेश्य से इस प्रकार के आयोजन जिले में सतत जारी रहेगे। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में आमजन योजनाओं से लाभ लेने से वंचित हो जाते है। उन्होंने लाभांवित होेने वाले हितग्राहियों से आग्रह किया कि वे चयनित व्यवसाय का बेहतर क्रियान्वयन कर जिले में आदर्श प्रतिपादित करें। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि अन्त्योदय मेला में आमजनों की पुलिस संबंधी शिकायते प्राप्ति के लिए काउंटर लगाया गया है। गांव-गांव तक पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए सुरक्षा समितियों के माध्यम से संदेश प्रेषित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि गांव की सुरक्षा गांव में हो के संयुक्त प्रयास किए जा रहे है ताकि गांव विवादहीन बन सकें। सिरोंज एसडीएम श्री चन्द्रमोहन ठाकुर ने कहा कि सिरोंज अनुविभाग क्षेत्र से आमजन जुड़ सकें इसके लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को निकाय के किसी एक वार्ड में प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा स्वच्छता का संदेश देने के लिए कार्य किए जा रहे है इसके पीछे हमारा सिरोंज मिशन क्रियान्वित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि मिशन के विस्तारीकरण के लिए आगामी माहों से गांव को जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। उन्होंने आमजनों से आग्रह किया कि वे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की अपने स्तर पर मानिटरिंग कर प्रशासन को सहयोग करें। एसडीएम श्री ठाकुर ने बताया कि विगत दिनों सिरोंज एवं लटेरी अनुविभाग क्षेत्र में अतिवर्षा, ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति का सर्वे कार्य पूर्ण किया जा चुका हैै। राहत राशि स्वीकृति होते ही वितरित करने की कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सिरोंज अनुविभाग में साढे़ सात करोड़ के और लटेरी तहसील में  आठ करोड़ रूपए की सर्वे अनुसार राशि की मांग की गई है। 

सामग्री एवं चेक वितरण
अतिथियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर जनपद पंचायत सिरोंज के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से लाभांवित होने वाले दो लाख 51 हजार 228 हितग्राहियों को 560.685 लाख रूपए के तथा जनपद पंचायत लटेरी के 10241 हितग्राहियों को 680.25 लाख रूपए के चेक एवं सामग्री का वितरण किया गया। 

लोकार्पण, शिलान्यास
अतिथियों द्वारा अन्त्योदय मेला स्थल पर सिरोंज जनपद पंचायत में 346.30 लाख रूपए की लागत से पूर्ण कराए गए 70 निर्माण कार्यो का तथा लटेरी जनपद पंचायत में 519.01 लाख की लागत से पूर्ण कराए गए 99 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और सिरोंज जनपद पंचायत में ही 338.74 लाख की लागत के 15 निर्माण कार्यो का तथा 214.03 लाख की लागत से कराए जाने वाले 27 निर्माण कार्यो का शिलान्यास भी किया। 

प्रदर्शनियों का अवलोकन
अन्त्योदय मेला परिसर मंे विभिन्न विभागों के द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया था। जिसका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। अन्त्योदय मेले में विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं पर आधारित साहित्य का भी वितरण किया गया जिसमें जनसम्पर्क विभाग के द्वारा प्रकाशित ‘‘आगे आएं लाभ उठाएं’’, ‘‘जीवन में बदलाव की प्रतिबद्ध और कारगर कोशिशें’’, ‘‘शिक्षा के व्यापक और बेहतर मौके’’ तथा ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ पुस्तिका का निःशुल्क वितरण आमजनों को किया गया। आयोजन स्थल पर जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में हितग्राही तथा ग्रामीणजन मौजूद थे।

सेवानिवृतों को भावभीनी विदाई

शासकीय सेवा से 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए डिप्टी कलेक्टर श्री जेपी शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमके श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षक श्री सियाराम श्रीवास्तव, आरआई श्रीधर राव खाण्डेकर को तथा उपायुक्त सहकारिता विभाग के भृत्य श्री प्राणचंद को आज भावभीनी विदाई दी। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह में कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कार्यालय उपायुक्त सहकारिता के कार्यालय प्रमुख श्री भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यालयीन भृत्य श्री प्राणचंद के सेवानिवृत्त होने पर भावपूर्ण विदाई दी और उनके कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने उनके दीर्घाआयु और स्वास्थ्य होने की कामना की। कार्यालयीन स्टाफ की द्वारा सेवानिवृत्त श्री प्राणचंद को शाल श्रीफल भेंट करते हुए उनके कार्यालयीन कार्यो के प्रति निष्ठा पर प्रकाश डाला।

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य जारी

जिले के छह उपार्जन केन्द्रों पर मंगलवार को 72 किसानों से समर्थन मूल्य पर सात हजार 540 क्विंटल गेहूं क्रय किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: