आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शनिवार को होने वाली बैठक से ठीक पहले पार्टी के अंदर मचा घमासान पूरी तरह आरपार की लड़ाई में बदल गया है। योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला बोला। प्रशांत भूषण ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पार्टी को कंट्रोल करना चाहते हैं। केजरीवाल और उनके साथी हमारे बारे में झूठ फैला रहे है।
इस्तीफे और पार्टी द्वारा प्रशांत योगेंद्र की शर्तें मान लेने की खबर पर योगेंद्र यादव ने कहा कि हमने पार्टी से कोई इस्तीफा नहीं दिया है। आप के वरिष्ठ नेता झूठ बोल रहे हैं। अगर किसी साथी के पास हमारा इस्तीफा है तो वो उसकी कॉपी दिखाएं। योगेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता झूठ बोल रहे हैं। अभीतक हमारी किसी भी मांग को माना नहीं गया है। अगर पार्टी हमारी मांगे कल शाम तक मान ले तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि उनके और योगेंद्र के बारे में झूठी बातें कही जा रही हैं। हमने केजरीवाल को हटाने की कभी मांग नहीं की। प्रशांत ने कहा कि पार्टी में अब लोकतंत्र नहीं रह गया है। पार्टी में सिर्फ एक ही आदमी फैसला ले यह पार्टी के हित में नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें