सत्यम घोटाला मामले में कोर्ट ने रामलिंगा राजू को 7 साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही उन पर 5 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा बाकी 9 दोषियों को भी 7-7 साल की सजा सुनाई है। इससे पहले आज हैदराबाद की विशेष अदालत ने सभी 10 आरोपियों को दोषी करार दिया था।
देश में खातों में गड़बड़ी का यह सबसे बड़े मामला है। छह साल तक चली अदालती कार्यवाही के दौरान 200 से भी ज्यादा गवाहों और 3 हजार से ज्यादा दस्तावेजों की जांच की गई। कॉरपोरेट क्षेत्र के इस बड़े घोटाले का पर्दाफाश जनवरी 2009 में हुआ था।
सत्यम कम्प्यूटर्स सर्विसेज लिमिटेड के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष बी रामलिंगा राजू ने कंपनी के खाते में छेड़छाड़ की बात स्वीकार की थी, जिससे कंपनी शेयर होल्डर को करीब 14 हजार करोड़ का नुकसान हुआ था। इस मामले में राजू समेत 10 मुख्य आरोपी शामिल हैं।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें