हिमाचल की विस्तृत खबर (29 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 अप्रैल 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (29 अप्रैल)

मुफ्त  वाई-फाई सुविधा वाला प्रदेश का पहला शहर बनेगा जोगिन्द्रनगर 
  • मुख्यमंत्री की जोगिन्द्रनगर को नगर परिषद का दर्जा देने की घोषणा 

himachal news
मण्डी  ,  29  अप्रैल, (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज मण्डी जिले के जोगिन्द्रनगर शहर को मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान करने और शहरभर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जोगिन्द्रनगर इस तरह की सुविधा वाला प्रदेश का पहला शहर होगा, जिससे न सिर्फ असामाजिक तत्वों पर नजर रखने में मदद मिलेगी बल्कि शहर की स्वच्छता भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने जोगिन्द्रनगर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की और कहा कि यह प्रदेश सरकार की अपनी तरह की एक नई पहल है।  मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत जोगिन्द्रनगर को नगर परिषद का दर्जा देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नगर परिषद वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरा परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेंसी होगी। इससे पूर्व, श्री वीरभद्र सिंह ने 1.40 करोड़ रुपये की लागत से पस्सल, मचकेहड़ और नईनाम कूहल बहाव सिंचाई योजना और 7.51 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय जोगिन्द्रनगर के सभागार की आधारशिलाएं रखीं। मुख्यमंत्री ने 1.45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग वृत, जोगिन्द्रनगर के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने   1.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जोगिन्द्रनगर अस्पताल के अतिरिक्त खंड और  39 लाख रुपये की लागत से पुराना मेला मैदान में निर्मित पार्किंग स्थल का भी लोकार्पण किया। उन्होंने बैला, सकमड़ और अलगा पेटू में 94 लाख रुपये और चलहारग व छम्ब कूहल में 94.40 लाख रुपये की लागत से बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजनाओं की आधारशिलाएं रखीं। श्री वीरभद्र सिंह ने जोगिन्द्रनगर में बहुमंजिला पार्किंग स्थल के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने उपायुक्त को भूतपूर्व सैनिकों के लिए शीघ्रातिशीघ्र उपयुक्त भूमि ढंूढने के निर्देश दिए ताकि भूतपूर्व सैनिक इस भूमि का उपयोग अस्पताल, कैंटीन और विश्राम गृह के निर्माण के लिए कर सकें। मुख्यमंत्री ने राजकीय उच्च विद्यालय रोपड़ी और द्राहल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के तौर पर स्तरोन्नत करने और कन्या विद्यालय जोगिन्द्रनगर में विज्ञान खण्ड के निर्माण की घोषणाएं की। इस विज्ञान खण्ड के निर्माण पर 95 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और गत दो वर्षों के दौरान प्रदेश के दूरदराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 16 महाविद्यालय खोलने के अतिरिक्त 719 विद्यालय खोले अथवा स्तरोन्नत किए गए हैं ताकि ग्रामीण युवाओं को उनके घरद्वार के नजदीक उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने में देश भर में अग्रणी राज्यों में शुमार है और प्रदेश की साक्षरता दर भी अन्य कई राज्यों की तुलना में कहीं बेहतर है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दे रही है और प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नेरचैक में स्थित इएसआईसी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का संचालन करने के लिए तैयार है, क्योंकि केन्द्र सरकार ने इसे आरम्भ करने में अनिच्छा जताई है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी पंचायतों को वाहन योग्य सडक़ों से जोडऩे के लिए प्रतिबद्ध है और आज प्रदेश में लगभग 34 हजार किलोमीटर वाहन योग्य सडक़ों का नेटवर्क है, जिससे विकास को नया आयाम मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य को केन्द्र सरकार से 3 और राष्ट्रीय उच्च मार्गों की सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास प्रदेशवासियों की मेहनत और राज्य में सत्तासीन रही कांग्रेस सरकारों के प्रयासों से संभव हुआ है और भाजपा केवल विकास का श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। उन्होंने विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की नाम पट्टिकाएं हटाने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पट्टिकाओं को हटाने से इतिहास नहीं बदल सकता और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल एक समृद्ध राज्य है, जहां केवल 8 प्रतिशत लोग ही गरीबी रेखा से नीचे हैं। उन्होंने कहा कि सभी गांवों को पेयजल और विद्युत सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जिसका श्रेय प्रदेश में सत्तासीन रही कांग्रेस सरकारों को जाता है। श्रीमती स्टोक्स ने कहा कि प्रदेश की कुल 53,604 बस्तियों में से 32,416 बस्तियों को प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 70 लीटर पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 22,647 हेक्टेयर भूमि को कृषि योग्य बनाया है और वर्तमान वर्ष के लिए 500 हेक्टेयर भूमि को कृषि योग्य बनाने का लक्ष्य रखा गया हैै। स्वास्थ्य मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर एवं सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रदेश सरकार स्वास्थ्य नेटवर्क को और मजबूत बनाने पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से बिलासपुर जिले में एम्स स्थापित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नाहन, चम्बा और हमीरपुर में तीन चिकित्सा महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डा. राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा और इन्दिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, शिमला को सुपर स्पेशियलिटी केन्द्रों के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जहां अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।  

बस अड्डों के निर्माण के लिये 70 करोड़ रूपये का प्रावधान: बाली
  • जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को घर-घर तक पहुंचायें कार्यकर्ता 

himachal news
धर्मशाला, 29 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा) । कार्यकर्ता संगठित व अनुशासित होकर सरकार की नीतियों एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को लोगों के घर तक प्रचारित करें। यह विचार खाद्य आपूर्ति, परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री जीएस बाली ने नगरोटा बगवां में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस समिति के कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में व्यक्त करते हुये कहा कि आज के संदर्भ में सभी कार्यकर्ताओं को यह दायित्व बन जाता है कि वह प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहे कार्यक्रमों व योजनाओं को प्रभावी ढ़ंग से प्रचारित करके लोगों तक पहुंचायें ताकि समाज का हर वर्ग इससे लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिवेश में मौजूदा स्थिति अनुकूलता के लिये आवश्यक है कि संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपना सामंजस्य बिठा कर संगठन की एकता के लिए कार्य करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे कार्यकर्ताओं को जोडऩे के लिए ग्रामीण स्तर पर जाकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें जिसमें उन्होंने युवाओं के लिये रोजगारोन्नमुखी एवं करियर निर्माण से सम्बन्धित शिविरों का आयोजन करने पर बल दिया ताकि बेरोजगार युवा स्वरोजगार की और उन्नमुख हों। श्री बाली ने इस अवसर पर यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश में परिवहन निगम के बस अड्डों के निर्माण के लिये 70 करोड़ रूपये व्यय करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां में 9 करोड़ रूपये की लागत से नये बस अड्डे का निर्माण किया जायेगा। खाद्य आपूर्ति, परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री जीएस बाली ने इस अवसर पर जानकारी देते हुये बताया कि शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश के बसों के बेड़े में 650 नई बसें जोड़ कर इस बेड़े को विस्तार दिया जा रहा है ताकि लोगों को कम किराये की बसों से लाभान्वित किया जाये। उन्होंने कहा कि उनका ध्येय है कि वह प्रदेश वासियों को कम किराये में आधुनिक व सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाये। श्री बाली ने इस अवसर पर बताया कि नगरोटा बगवां में बन रही परिवहन निगम की कार्यशाला का कार्य प्रगति पर है और इस पर 4 करोड़ रूपये व्यय किये जाने का प्रावधान है। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि नगरोटा बगवां, कुल्लु तथा शिमला में दक्षता केन्द्र आरंभ किये जा रहे हैं जिसमें चालकों एव परिचालकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। परिवहन मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नगरोटा बगवां इंजिनियरिंग कॉलेज में इस सत्र से एमबीए एवं बीबीए की कक्षायें आरंभ की जा रही हैं तथा रामपुर में आरंभ किये जाने वाले इंजिनियरिंग कॉलेज की दो विषयों की कक्षायें फिलहाल इंजिनियरिंग कॉलेज सुन्दरनगर में आरंभ की जा रही हैं। उन्होंने नेपाल में भुकम्प की त्रास्दी के पीडितों के लिये 2 मिनट का मौन रखा और पीडि़तों की सहायता के लिये अपनी और से प्रधानमंत्री राहत कोष मेें एक लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे अपने भवनों का निर्माण भूकम्प रोधी तकनीक से करवायें तथा भवन निर्माण में निर्धारित मापदंडों का पालन करें। उन्होंने नगरोटा बगवां में बनने वाले कांग्रेस भवन के निर्माण के लिये 10 लाख रूपये देने की घोषणा की।  इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री अजय वर्मा, जिला कांग्रेस के महासचिव श्री मनोज मैहता व रोशन लाल खन्ना, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मान सिंह चौधरी सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित थे।  इसके उपरांत खाद्य आपूर्ति, परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री जीएस बाली ने नगरोटा बगवां विश्राम गृह में लोगों की समस्यायें भी सुनीं तथा उनका समाधान किया। 

स्पर्म स्टेशन के आधुनिकीकरण पर व्यय होंगे 11 करोड़: बुटेल
  • भरमात में पशु औषधालय और मिडल स्कूल को लोकार्पण

himachal news
धर्मशाला, 29 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा) । स्पर्म स्टेशन पालमपुर के आधुनिकीकरण के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को 11 करोड़ रुयपे का प्रोजेक्ट स्वीकृति के लिए भेजा गया है, जबकि 5 करोड़ की लागत से तरल नाइट्रोजन प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है। जिससे प्रदेश में पशु कृत्रिम गर्भाधान अनुपात में व्यापक सुधार होगा। यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, श्री बृृज बिहारी लाल बुटेल ने बुधवार को पालमपुर हलके की ग्राम पंचायत मुहाल होल्टा के गांव भरमात में मुख्यमंत्री अरोग्य पशुधन योजना के अंतर्गत पंचायत पशु औषधालय और कृत्रिम गर्भाधान सुविधा का लोकार्पण करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी में पशुधन का विशेष महत्व है और प्रदेश में लगभग 70 प्रतिशत आबादी पशुपालन क्षेत्र से प्रत्यक्ष रुप में जुड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और पशुपालकों के उत्थान और विकास को कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में 526 पशु संस्थानों और औषधालयों में कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा आरंभ कर दी गई है तथा शेष संस्थानों में चरणबद्ध तरीके यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। श्री बुटेल ने कहा कि उनके हलके की प्रत्येक पंचायत में पशु औषधालय की सुविधा पशुपालकों के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान के लिए अमरीकन उन्नत किस्म के टीके स्पर्म स्टेशन पालमपुर के माध्यम से उपलब्ध जा रहे हैं, जिससे आने वाले समय में प्रदेश में दूध उत्पादन में वृद्धि होगी। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष, श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला भरमात में कक्षा छठी में अंकिता का दाखिला कर विधिवत शुभारंभ किया और इसे नि:शुल्क किताबें भी भेंट की। उन्होंने कहा कि भरमात बनूरी होल्टा पेयजल के सुधार के लिए 357 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं जिससे इन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि भरमात में  30 लाख लीटर क्षमता का पेयजल शुद्धिकरण सयंत्र भी स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पर 160 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं, जिससे लगभग 52 गावों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने मिडल स्कूल भरमात तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चंदपुर को सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के  5-5 हजार रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान जगत राम, उपप्रधान अजय कुमार, बीडीसी सदस्य राज कुमार, रोशन लाल चौधरी, निशा शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष सलोचना देवी,  राम कुमार वर्मा, सोहन सिंह, राम प्रकाश, केके पटियाल, सहायक निदेशक पशुपालन डॉ0 अशोक शर्मा, डॉ0 एम पी शामा, डॉ0 विरेंद्र पटियाल,  उप जिला शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार, एसडीओ संजय ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी विजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पॉलिटेक्रिक लेटरल एंट्री एन्ट्रंास टैस्ट के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

हमीरपुर, , 29 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश  राज्य के सरकारी तथा नीजि पॉलिटेक्रिक संस्थानों में द्वितीय वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स  के लिये  इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिये लेटरल एंट्री के लिए 11 मई 5 बजे तक ऑन लाईन पर आवेदन करें । यह जानकारी सचिव, हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने दी । उन्होंने बताया कि  लेटर एंट्री स्कीम के तहत उम्मीदवार को  12 वीं कक्षा साईंस या साईंस व्यवसायिक विषय के साथ  या साईंस तकनीकी के साथ  या मैट्रिक 2 वर्षीय  आईटीआई/सीओ ई सहित होना अनिवार्य है।  उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी उक्त स्ट्रीम के साथ  मार्च 2015 की परीक्षा में अप्पीयर हुए हैं वह भी परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे, लेकिन उन्हें काऊंसलिंग के समय उतीर्ण होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।    प्रवेश परीक्षा हेतू सामान्य वर्ग 650 रूपये तथा एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी के  उम्मीदवारों के लिये 400 रूपये शुल्क  निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि शुल्क युको बैंक अथवा  किसी भी अन्य बैंक में कम्प्यूटराईजड  जनरेटड चलान द्वारा जमा करवाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिये  उम्मीदवार समीप की सरकारी /निजी पॉलिटेक्रिक या आईटीआई में ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने के लिये सम्पर्क कर सक ते हैं।    उन्होंने बताया कि प्रोस्पैक्ट बोर्ड की वैब साईट  पर उपलब्ध है।  

जेएनबी में कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

हमीरपुर, , 29 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, डूंगरी ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिये जेएनबी, डूंगरी में कक्षा 9वीं में रिक्त स्थानों को भरने के लिये प्रवेश परीक्षा हेतू आवेदन पत्र जमा करवाने के लिये अन्तिम तिथि  15 मई निर्धारित की गई है।  उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन पत्र जेएनबी, डूंगरी के कार्यालय से  प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा 7 जून (रविवार)  को 9 बजे जेएनबी, डूंगरी के आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी आवेदन पत्र वैब साईट पर भी डाऊनलोड कर सकते हैं।

सभी कर्मचारियों को आईकार्ड जारी करने पर दिया बल
  • उपमंडल स्तर पर जेसीसी बैठकें जल्द आयोजित करने बारे दिशा निर्देश    
  • रिक्त पदों के साथ साथ आवासीय कालोनी की मरम्मत पर भी चर्चा
  • कर्मचारियों के समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जाएगा सुनिश्चित : उपायुक्त

हमीरपुर, , 29 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला हमीरपुर की संयुक्त सलाहाकार समिति की वार्षिक बैठक में सभी कर्मचारियों को आईकार्ड दिए जाने का मामला उठाया गया तथा इस संबंध में विभागाध्यक्षों को उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए, इसके साथ ही उपमंडल स्तर पर जेसीसी की बैठकें आयेाजित करने के लिए भी उपमंडलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने पर सहमति जताई गई है। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने की गई जिसमें  पिछली मीटिंग में उठाए गए मामलों पर चर्चा की गई तथा अधिकांश मामलों में आवश्यक कार्रवाई होने पर संतोष भी जताया गया। इसमें जिला स्तर, ब्लाक स्तर, तहसील स्तर पर सभी विभागों में आवासीय भवनों का निर्माण करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है इसके साथ ही आवासीय कालोनियों की आवश्यक मरम्मत का मामला भी उठाया गया। वहीं कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने हमीरपुर, अणु, हीरानगर, बाईपास के लिए मुद्रिका बस चलाने की मांग भी उठाई गई जबकि आवासीय कालोनी में पार्क के निर्माण के लिए भी आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई। महासंघ के पदाधिकारियों ने अपने एजेंडे में विभागों में रिक्त चल रहे पदों को भरने के बारे राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने पर चर्चा की गई, क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में पार्किंग की उपयुक्त व्यवस्था करने, एटीएम स्थापित करने तथा गर्भवती महिलाओं के लिए ओपीडी के साथ ही पर्ची इत्यादि बनाने का काउंटर खोलने पर भी चर्चा की गई ताकि गर्भवती महिलाओं को ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़े। इस अवसर पर जिला कोषाधिकारी के कार्यालय में आगुंतकों के लिए विशेष कमरे उपलब्ध करवाने पर भी चर्चा की गई जबकि केंद्रीय व अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी पांच दिवसीय कार्य सप्ताह किया जाए इसके अतिरिक्त मेडिकल बिलों का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कहा कि गत वर्ष की जेसीसी की मीटिंग के लगभग सभी मामलों का निपटारा सुनिश्चित कर दिया गया है जिसमें उपायुक्त कार्यालय व तहसील कार्यालयों में यूपीएस तथा बैटरियां उपलब्ध करवाने, लघु सचिवालय में एटीएम खुलवाने बारे, तहसील कार्यालयों में लिटिजैंट शैड निर्माण करने,वार्ड नंबर दो पूल्ड कालोनी शिव मंदिर के पास सामुदायिक केंद्र का निर्माण करने, हर्बल गार्डन नेरी में कार्यरत बेलदार कर्मचारियों को सेवाकाल पूर्ण करने पर नियमितिकरण का मामला, जिला हमीरपुर अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पूर्ण करने के मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित निदान सुनिश्चित करने के लिए हमेशा कृतसंकल्प रहा है तथा भविष्य में भी कर्मचारियों की समस्याओं का समयबद्व निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष मान चंद राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करवाते हुए कहा कि जिला प्रशासन तथा कर्मचारियों के बीच हमेशा ही सौहार्द पूर्ण संबंध रहे हैं तथा आपसी सहयोग और समन्वय के साथ अधिकांश समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया गया है।
   इस अवसर पर एसीटूडीसी डा आशीष शर्मा ने जेसीसी की मीटिंग की कार्रवाई का संचालन किया गया, इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर डा चांद प्रकाश शर्मा सहित महासचिव जितेंद्र राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, संतोष कुमार एवं बिहारी लाल उपप्रधान, वित्त सचिव मनोहर, अतिरिक्त महासचिव संजी प्रभाकर, संयुक्त सचिव राकेश डटवालिया, विशन सिंह, महासंघ की बड़सर ब्लाक इकाई के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, शहरी इकाई के प्रधान ओम प्रकाश, नादौन ब्लाक के प्रधान दरशोक सिंह, सुजानपुर खंड के प्रधान आशोक ठाकुर, जिला कार्यकारिणी के समस्त सदस्य तथा खंडों एवं सभी विभागों के प्रधान एवं महासचिव उपस्थित थे।

हरोली उत्सव ने रचा इतिहास, जब तक सृष्टि तब तक होता रहेगा यह उत्सव: मुकेश अग्रिहोत्री 

ऊना, 29 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि हरोली उत्सव का कोई इतिहास नहीं था लेकिन इस उत्सव की धमाकेदार शुरूआत ने ही एक इतिहास रच दिया है और जब तक सृष्टि का वजूद रहेगा, यह उत्सव इसी शान से आयोजित होता रहेगा। उद्योग मंत्री हरोली उत्सव पर एकत्रित विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरोली में विकास और जनकल्याण के एजेंड़े को सर्वोंपरि रखने सहित  ग्रामीण जनता की जिंदगी में खुशियों और उल्लास के रंग भी इसी तरह भरे जाते रहेंगे । उन्होंने कहा कि हरोली की जनता को जहां ऐसे उत्सवों के माध्यम से देश के बड़े कलाकारों से रूबरू होने का मौका मिलेगा, वहीं हरोली की प्रतिभाएं भी निखर कर सामने आयेंगी। उन्होंने कहा कि हरोली उत्सव में हजारों की तादाद में हरोली वासियों ने शिरकत करके यह साबित कर दिया है कि उन्हें अपने हलके में ऐसे उत्सव की बेसब्री से प्रतीक्षा थी और डटकर मेहनत करने वाले हरोली वासी फुर्सत के पलों में ऐसे उत्सवों के जरिए अपना उल्लास भी बांटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उमड़ी भीड़ का उत्साह ही इस उत्सव की सफलता को बयान करता है। उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली वासियों के लिए इससे बड़ी खुशी की सौगात क्या हो सकती है कि उत्सव की शुरूआत ही पंजाब के स्टार कलाकार गुरदास मान के गीतों से हो रही है । उन्होंने मंच पर गुरदास मान को हिमाचली शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह प्रदान करके समानित भी किया। इससे पूर्व उन्होंने हरोली उत्सव स्मारिका का विमोचन किया जिसमें हरोली की सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहर के अलावा हरोली के चहुमुखी विकास पर विशेष बहुरंगी सामग्री प्रकाशित की गई है। 
                                
हिमाचली टोपी पहनकर विभोर हो गए गुरदास मान
मंच पर जब उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने गुरदास मान को हिमाचली टोपी पहनाई तो गुरदास मान विभोर हो उठे। उन्होंने अभिभूत होते हुए कहा कि उनके सिर पर जो मान रखा गया है, वह बेशकीमती है और इसका वह पूरा आदर करते हैं। उन्होंने मुक्तकंठ से उद्योग मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि हरोली वासी सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें ऐसा कर्मठ और प्रगतिशील जनप्रतिनिधि मिला है जो इस क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात प्रयत्नशील है। 
                            
रंग बिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठा आसमान
हरोली उत्सव की प्रथम रात्रि को जब आसमान रंंगबिरंगी आतिशबाजी से जगमगाया तो अद्भुत नजारा उपस्थित हो उठा जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। उद्योग मंत्री कार्यक्रम के समापन तक पंडाल में रहे। हजारों की तादाद में मौजूद लोगों ने भी पूरे अनुशासन में रहते हुए सांस्कृतिक संध्याा का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री की धर्मपत्नी प्रो. सिमी अग्रिहोत्री , मुय संंसदीय सचिव लोक निर्माण विनय कुमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र धर्माणी, डीसी अभिषेक जैन, एसपी अनुपम शर्मा, एडीएम राजेश कुमार मारिया, एसडीएम धनवीर ठाकुर, हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा,  जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर , एडवोकेट धर्मसिंह, जिला परिषद सदस्य दर्शना देवी, नीलम मनकोटिया, सुमन ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेखा राणा, हरोली ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु धीमान, स्वां वूमैन फैडरेशन की चेयरपर्सन सुभद्रा देवी , युवा कांग्रेस अध्यक्ष नछत्र सिंह, पवन ठाकुर, सतीश बिट्टूख्, वीरेन्द्र मनकोटिया, राकेश दत्ता , कांगढ़ के प्रधान विनोद बिट्टू सहित  विभिन्न पंचायतों के प्रधान व अन्य गणमान्य लोग उपसिथत थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: