झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 1 अप्रैल 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अप्रैल)

गृह निर्माण समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों ने कलेक्टर का माना आभार

झाबुआ---कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति झाबुआ के अध्यक्ष पीटर बबेरिया ने बताया कि समिति के सदस्यों को की गई रजिस्ट्री का नामांतरण एवं वर्तमान अन्य वर्ग के कर्मचारियों को आवंटित भूखंड की रजिस्ट्री राजस्व एवं पजीयन विभाग द्वारा बिना 165 ( 6 क) की स्वीकृति के बिना नही करने पर कलेक्टर झाबुआ को लिखित आवेदन किया था कि कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति झाबुआ म.प्र. पंजीयन क्रमांक जेबीए 92 दिनांक 18.07.1989 होकर संस्था ने विक्रयकर्ता से विक्रय करने की अनुमति मध्यप्रदेष भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 165 ( 6 क ) के तहत प्राप्त कर संस्था को भूखंड पंजीयन करवाया गया था ताकि सदस्यों को भवन निर्माण हेतु भूखंड आवंटित कर उन्हें पंजीयन करवा सकें। कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार झाबुआ को आदेष दिया कि पृथक से 165 ( 6 क ) की अनुमति की आवष्यकता नही है। तत्संबंधी आदेष न्यायालय तहसीलदार झाबुआ क्रमांक /रीडर-1/ 2015/1128/ 31.03.2015 के अनुसार संस्था के सदस्यों को पृथक से अनुमति की आवष्यकता नही लेनी होगी। अगर संस्था द्वारा पूर्व में 165 ( 6क ) की अनुमति ले चुकी है। यह आदेष प्राप्त होते ही कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति के सदस्यों व पदाधिकारी श्रीमती विजया देवल, भूपेन्द्रसिंह सिसौदिया, किषोरसिंह चैहान, श्रीमती फिलोबाई, आनंद पंचोली, रेमू भाबर, रणछोड प्रजापज ने हर्श व्यक्त कर कलेक्टर बी.चंद्रषेखर का आभार मान है। उक्त आदेष पारित होने से संस्था सदस्यों को पूर्व में की गई रजिस्ट्री का नामांतरण एवं षेश अन्य वर्ग सदस्यों के भूखंडो की रजिस्ट्री की जा सकेगी। अन्य गृह निर्माण सहकारी संस्था के पदाधिकारियों लक्ष्मीनारायण पाठक संस्थापक अध्यक्ष ऋतुराज गृह निर्माण सहकारी संस्था, सुरेष जैन थांदला, कंवरलाल सांखला मेघनगर, लोकेन्द्र आचार्य थांदला आदि ने कलेक्टर को धन्यवाद देते हुए आभार माना।

जियो और जीने दो, सिर्फ शब्द नहीं वेदवाक्य है-भाजपा ने दी महावीर जयंती की बधाईयां 

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने स्वामी महावीर जयंती के अवसर पर जन-जन का अभिनंदन करते हुए कहा कि महावीर स्वामी का संदेष समय और देष की सीमाओं से परेे और मानव जगत के लिए आज सर्वाधिक प्रासंगिक है। महावीर जयंती का पावन पर्व जन-जन के जीवन में नई रोषनी लायेगा। स्वामी महावीर ने प्रवृत्ति और निवृत्ति दोनों को जिया है। परोपकार की प्रवृत्ति आत्मसात करनें की वस्तु है, किसी को कष्ट न दिया जाये। अहिंसा को मानव धर्म मानकर किसी भी हिंसा का परित्याग किया जाये, यही निवृत्ति का मार्ग है। भारतीय जनता पार्टी के नेतात्रय ने कहा कि महावीर स्वामी ने अपने जीवन में जो उपदेष दिया और उसे अपने जीवन में चरितार्थ किया उनमें दो बाते हमेषा चित्त में धारण करनें की है और दो बातें विस्मरण करनें की प्रेरणा देती है। उन्होनें सृष्टि के सृजनकर्ता को और आने वाली मृत्यु को हमेषा ध्यान में रखनें का संदेष दिया। इसी तरह यदि किसी का परोपकार किया है तो उसे और यदि किसी से कुछ असहज कहते हुए सुना है तो भूल जाने का आग्रह किया है। श्री दुबे, बिलवाल एवं सुराणा ने कहा कि महावीर स्वामी ने कहा है कि जो दूसरों पर विजय पाते है वे तो वीर है, लेकिन जो स्वंयं पर विजय पा लेता है वह महावीर बन जाता है। महावीर स्वामी ने जियो और जीने दो का संदेष दिया, ये मात्र चार शब्द नहीं बल्कि चार वेदवाक्य है। इन पर अमल करनें पर जीवन धन्य हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी ने सभी जिलेवासियों को महावीर जयंती की बधाईयां दी है।

हनुमत संकीर्तन मण्डल का त्रिदिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव आज से 

झाबुआ---पवनपुत्र हनुमान की जयन्ती को समारोह पूर्वक मनाने का क्रम आज से 18 वर्ष पहले शुरू करने का श्रेय यदि किसी को जाता है तो वे थे हनुमान संकीर्तन मंडल के संस्थापक तथा तत्कालीन जिला कोषालय अधिकारी ओंकारलाल कटारिया को । वर्ष 1997 में प्रथम बार जी 10, आफीसर्स कालोनी स्थित अपने सरकारी आवास पर नगर में सर्वप्रथम हनुमान जयन्ती उत्सव को समारोह पूर्वक आयोजित करने वाले तथा तब से ही हनुमान जयन्ती पर विषाल भण्डारे की परम्परा को कायम करने वाले ओंकारलाल कटारिया तब से आज तक पिछले 18 बरसों से सेवा निवृत्ति के बाद भी अपने गृह नगर मंदसौर से पिछले 9 वर्षो से  झाबुआ आकर तीन दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव एवं भण्डारे का आयोजन बिना किसी से चंदा लिये आयोजित करवा रहे है । इस वर्ष भी श्री कटारिया के मार्गदर्षन मे प्रतिवर्षानुसार इस साल भी 2 अप्रेल से 4 अप्रेल तक लक्ष्मीनगर कालोनी में कन्हैयालाल राठौर के मकान पर त्रि दिवसीय हनुमंत जयन्ती समारोह का आयोजन किया जारहा है । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 2 अप्रेल गुरूवार को प्रातः 7 बजे से अखण्ड रामायण पाठ आयोजित होगी, 3 अप्रेल शुक्रवार को रामायण विराम के साथ प्रातः 10 बजे आरती होगी । 4 अप्रेल चैत्र पूर्णिमा संवत 2072 षनिवार को प्रातः 6-04 बजे श्री हनुमान जन्मोत्सव के साथ ही हनुमत अष्टोत्तर षतनामार्चन का आयोजन होगा । चन्द्रगुहण होने के कारण अल्पकालीन यज्ञादि कर्म संपादित किये जावेगें और भगवान हनुमान जी के जन्म समय पर ही प्रसादी का वितरण किया जावेगा । इस अवसर पर श्री कष्ट भंजक देव सालंगपुर  गुजरात से लाई गई अखण्ड ज्योति के दर्षन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा वही श्री विष्णु चरण गयाजी के दर्षन लाभ का सुअवसर भी प्राप्त होगा । आगन्तुक सभी श्रद्धालुओं को श्री लक्ष्मी यंत्र 54 एवं भवन निर्माण यंत्र निषुल्क प्रदान किये जावेगें ।

जैल बगीचे में भक्तिभाव से मनायेगें हनुमान जयन्ती 

jhabua news
झाबुआ---स्थानीय जैल बगीचा हनुमान मंदिर ’’ बालाजी धाम ’’ झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंती महोत्सव मनाया जारहा है । 4 अप्रेल को ग्रहण होने के कारण भण्डारे का आयोजन 5 अप्रेल रविवार को रखा गया है ।  4 अप्रेल को प्रातः 6 बजे जन्मोत्सव आरती के पश्चात मंदिर में पट बंद रखे जावेगें तथा ग्रहण समाप्ति के पश्चात सायंकाल 7-30 बजे आरती होगी । इस बीच 4 अप्रेल को प्रातः 8-30 बजे से अखण्ड रामायण पाठ होगा जो दिनांक 5 अप्रेल को अपरान्ह 11-30 बजे के लगभग पूर्ण होकर पूर्णाहूति के पष्चात आरती उतारी जावेगी । इसके बाद दोपहर 12 बजे से भंण्डारा प्रारंभ होकर सायंकाल 5 बजे तक चलेगा । बालाजी धाम हनुमान मंदिर समिति जैल बगीचा झाबुआ से सभी सदस्यों ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।

आर्ट आफ लिविंग कोर्स 8 अप्रेल से

झाबुआ---अंतर्राष्ट्रीय आर्ट आफ लिविंग संस्था की स्थानीय इकाई ’’ व्यक्ति विकास केन्द्र झाबुआ’’ द्वारा विष्व विख्यात हेप्पीनेस प्रोगा्रम 8 अप्रेल से 12 अप्रेल तक एम-2 रिसोर्ट में प्रातः 5-30 से 8-00 बजे तक आयोजित किया जारहा है । मानवतावादी संत और आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविषंकरजी द्वारा सचित हेप्पीनेस प्रोगा्रम के अंतर्गत सरल व्यायाम,आसन,प्राणायाम,ध्यान और सुदर्षनक्रिया द्वारा हमारे व्यक्तित्व को पूरी तरह निखारने का अवसर मिलता है, परिणाम स्वरूप हम ज्यादा स्फूर्ति,खुषी और उत्साह भरी जीवनचर्या पाते है । न्व युवाओं के लिये ’’यस’’ भी जानकारी देते हुए पलिनी कुरील ने बताया कि 13 से 17 वर्ष तक के नपवयुवकों के लिये खेल ही खेल में ज्ञान देने वाला अदभुद कोर्स ’’यस’’ भी आयोजित किया जारहा है  इसका समय सायं 6 से 8 बजे तक रहेगा । षिविर का संचालन आर्ट आफ लिविंग के वरिष्ठ षिक्षक खुमानसिंह चुण्डावत द्वारा किया जावेगा । इस पांच दिवसीय षिविर में भाग लेने के लिये संस्था के सेवाचार्य नलिनी कुरील, विक्रम सिसौदिया, सुनील राठौर, चारू दवे,डा. सविता यादव, रतन मोहनिया, कनिष्का राठौर, आदित्य पोरवाल, हर्ष मेहता, उज्वल कनौजिया, वैषाली कुरील,दीपक वर्मा आदि से संपक किया जासकता है ।

अभय रूनवाल अध्यक्ष, पंकज मोगरा सचिव मनोनित हुए, जैन सोष्यल ग्रुप झाबुआ की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ

jhabua news
झाबुआ--जैन सोष्यल ग्रुप के वर्ष 2015-2016 के लिए अध्यक्ष अभय रूनवाल, सचिव पंकज जैन मोगरा का सर्वानुमति से मनोनयन किया गया । नवीन अध्यक्ष व सचिव द्वारा सुनिता बाबेल उपाध्यक्ष, आषीष जैन सह सचिव, मनोज कटकानी कोषाध्यक्ष, राजेष मेहता को पी.आर.ओ. का दायित्व सौंपा गया । काउन्सलिंग मेम्बर पद के लिए प्रवीण रूनवाल, भरत बाबेल, संजय मेहता एवं मुख्य परामर्षदाता शषिकान्त छाजेड़, संतोष नाकोड़ा मनोनित किये गये । संचालक मंडल का दायित्व प्रदीप भंडारी, उल्लास जैन, अनूप घोड़ावत, वैभव सुराना, अमित सकलेचा, आषीष श्रीमाल, देवेन्द्र सेठिया, नितिन सकलेचा, प्रीति अग्रवाल, अंजू भंडारी, किरण भंडारी को सौंपा गया ं।जैन सोष्यल ग्रुप विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्य, मानव सेवा, धार्मिक उत्थान के साथ ही ग्रुप के सदस्यों के लिए नित नये कार्यक्रमों का आयोजन करता है। ग्रुप के वर्तमान में 82 दंपत्ति सदस्य हैं । इस अवसर पर ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष निर्मल अग्रवाल सचिव राजेन्द्र संघवी कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाष कोठारी जैन समाज के धर्मचन्द मेहता कैलाष श्रीमाल प्रदीप रूनवाल भानुलाल शाह कमलेष कोठारी मुकेष नाकोड़ा अंतिम जैन प्रदीप जैन निखिल भंडारी मनोज मनोकामना दीपक भंडारी प्रमोद भंडारी द्वारा नई कार्यकारिणी को बधाई दी गई ।

महावीर जयन्ती की कांग्रेस ने दी बधाईयां

झाबुआ ---पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं ने महावीर जयंती के अवसर पर अपने संदेष में कहा कि जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर महावीर स्वामी अहिंसा के मूर्तिमान प्रतिक थे। उनका जीवन त्याग और तपस्या से ओत-प्रोत था। उन्होने दुनिया को अंिहंसा का पाठ  पढाया । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं सुरेषचन्द्र जेन  ने कहा कि महावीर स्वामी ने दुनिया को पंचषील के सिद्वांत बताए। इसके अनुसार सत्य, अपरिग्रह, अस्तेय, अहिंसा और क्षमा। उन्होने अपने उपदेषों के माध्यम से दुनिया को सही राह दिखाने की कोषिष की तथा विष्व कल्याण हेतु सही मार्गदर्षन किया। जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर ने भी महावीर स्वामी के जन्मदिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि महावीर स्वामी के बताए हुए रास्तों पर चलकर समाज, प्रदेष एवं देष के कल्याण हेतु हमें पूरी निष्ठा से अपने योगदान देना होगा तथा सत्य एवं अहिंसा के सद्मार्ग पर चलकर भारतीय संस्कृति को हमेषा अखण्ड बनाये रखना होगा। युवा नेता डा विक्रंात भूरिया, हनुमंतसिंह डाबडी,वीरसिंह भूरिया,रतनसिंह भाबर,नारायण भटृ नगीनषाह सुरेष मुथा, अग्निनारायणसिंह,जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटृ, आचार्य नामदेव, सेवादल संगठन राजेषभट्ट, लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आषीष भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर,जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, उपाध्यक्ष प्रकाष रांका,रूपसिंह डामोर,अकमाल डामोर,संता तेरसिंह,षारदा अमरसिंह गेंदाल डामोर, शांता राजेष डामोर, कलावती मेडा, सायराबानो, मालु डोडियार हेमचंद डामोर मनीष व्यास,सलेल पठान, आदि ने महावीर जयन्ती की बधाईया दी है।

हनुमान मंदिर की रजत जयंति

jhabua news
पिटोल- पिटोल के श्री संकट मोचन सिद्व हनुमान मंदिर ( हनुमान गढी ) का 25 वां वार्षिक उत्सव इस बार रजत जयंति वर्स के रुप में मनाया जा रहा है। दिनांक 2 अप्रेल से प्रारम्भ होकर 4 अप्रेल तक चलनें वाले इस उत्सव में विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। 2 अप्रेल को मंदिर प्रांगण से चल समारोह निकाला जाऐगा । मंदिर समिति के संरक्षक ठाकुर दौलतसिंह एवं हर्षदराॅय मोढीया नें बताया कि दोपहर 2 बजे से हनुमान जी की भव्य ष्षोभायात्रा विभिन्न आकर्सणों के साथ हनुमान गढी से प्रारंभ होगी जो ग्राम के प्रमुख मार्गो से होते हुवे निकलेगी । ग्राम के प्रमुख मार्गो पर नवयुवक मण्डल,पाटीदार समाज एवं आजाद चोक युवा समिति द्वारा ष्षोभायात्रा का स्वागत किया जाऐगा।
       
ये होंगे आकर्सण ......
पिपलखंुटा के संत श्री 1008 दयारामदास जी महाराज के सानिध्य में निकलनें वाली इसष्षोभायात्रा में अष्वरोही विजय पताका,बेण्ड बाजे, ढोल, ताषे,सहित अन्य कार्यक्रम होगें। 3 अप्रेल को विषेस पुजा के साथ स्थानिय भक्त मण्डिलियों द्वारा भजन किर्तन एवं अमृतवाणीपाठ का आयोजन रखा गया है। दिनांक 4 अप्रेल को प्रातः 5.45 बजे जन्मोत्सव मंगला आरती, प्रातः 8 बजे हवन, 12 बजे पूर्णाहुति एवं 12 बजे से प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही दाहोद के डिम्पल भाई द्वारा प्रस्तुत सुमधुर संगीतमय भजनों का भी कार्यक्रम होगा। पिटोल मंदिर समिति के सदस्यों नें क्षैत्र की सभी धर्मप्रेमी जनता से अपिल की है कि वे मंदिर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में अपने नाते रिष्तेदारों सहित सम्मिलित हों।

मिशन इन्द्रधनुष में सात बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगेगे

झाबुआ---मिशन इन्द्रधनूष में सात बीमारियों से बचाव के लिए सात टीके लगाकर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस मिशन के अंतर्गत 0-2 वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सभी टीके लगाये जायेगे। ईंट भटटों स्लम एरिया निर्माण साइट इत्यादि को इस दौरान विशेष फोकस किया जाएगा।

दों दिन पूर्व से होगी माईंिकग
मिशन इन्द्रधनुष के लिए माइक्रोप्लान बनाया गया है। माइक्रोप्लान के सेशन जहां होने है वहां जिस दिन जिस समय में टीकाकरण होना है वहां भीली भाषा में मुनादी करवाई जाएगी एवं दो दिन पूर्व से ही गाॅव में माईकिंग करवाई जाएगी। आशा के क्षेत्र में सभी छूटे हुए बच्चों/गर्भवती महिलाओं को टीके लगवाने का उत्तरदायित्व आशा का है। यदि 2 वर्ष तक का कोई  बच्चा अथवा पात्र गर्भवती महिला छूट गई है,तो आशा कार्यकत्र्ता को नौकरी से निकाला दिया जाएगा। मीडिया एडवोकेशी में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देश दिये कि नुक्कड नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाये। हाट-बाजारो में नुक्कड नाटक का आयोजन करवाया जायें। प्रचार-प्रसार करने के लिए पंच सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाये।

50 रूपये प्रति टीकाकरण माॅ को दिया जाये
टीकाकरण करवाने आने वाली माता अपने बच्चे को टीकाकरण केन्द्र पर लाकर यदि टीका लगवाती है, तो उसे हर बार 50 रूपये दिया जाये। इस प्रकार का प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए सीएमएचओ डाॅ. रजनी डावर को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया। मीडिया कार्यशाला आज 1 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुई। मीडिया कार्यशाला में सीएमएच ओ डाॅ. डावर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गणावा सहित बी.एम.ओ. एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मिशन इन्द्र धनुष में सहयोग नहीं देने वाली आंगनवाडी कार्यकत्र्ता एवं सहायिका की होगी सेवा समाप्त  

झाबुआ---आगामी 7 अ्रप्रैल से जिले में मिशन इन्द्रधनुष के तहत छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि आगनवाडी कार्यकत्र्ता एवं सहायिका द्वारा बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं को केन्द्र पर ऐकत्रित किया जाये टीकाकरण कार्य में सेवाए नही देने वाली आगनवाडी कार्यकत्र्ता एवं सहायिका की  सेवाए समाप्त कर दी जाएगी।

खरीदी केन्द्र पर छलना, पंखा पेयजल रखने के निर्देश

झाबुआ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने गेहूॅ खरीदी केन्द्र के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर नमी मापक यंत्र, छलना, पंखा पेयजल आदि अनिवार्यतः रखे। किसी किसान के गेहूॅ में नमी, कचरा, मिट्टी होने पर खरीदी से मना नहीं किया जावें, अपितु किसान को समझाईश देकर गेहूॅ को सुखाने, छलना लगाने तथा पंखा उपयोग कर गेहूॅ को एफ0ए0क्यू बनवाकर खरीदी की जावे। नाॅन एफ. ए. क्यू गेहूॅ के सेम्पल रखे जाये। नाॅन एफ.ए.क्यू गेहॅू का सेम्पल रखने एवं रजिस्टर संधारित करने का उत्तरदायित्व मण्डी स्तर पर संबंधित मण्डी सचिव का तथा उपार्जन केन्द्र स्तर पर संबंधित उपार्जन संस्था के समिति प्रबंधक का रहेगा। सेम्पल पर किसान का नाम, गाॅव का नाम, दिनांक, खरीदी न करने का कारण आदि का उल्लेख करते हुए समिति के तथा संबंधित कृषक के हस्ताक्षर की पर्ची सेम्पल के अन्दर रखी जावें तथा सील्ड सेम्पल के उपर भी पर्ची की दुसरी प्रति चस्पा की जावे। उक्त आदेश का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जावें, समय-समय पर जिला स्तरीय समिति को उपार्जन केन्द्रो के निरीक्षण हेतु भेजा जावेगा, उस समय यदि कोई  त्रुटि पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावेगी। सभी एसडीएम को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया है कि उपार्जन केन्द्र स्तर की समितियां गठित करते हुए अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में तत्काल व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करे।

मर्ग के दो अपराध कायम

फरियादी भीमा पिता भीमसिंह भील, उम्र 50 वर्ष निवासी उमरकोट ने बताया कि नारसिंह पिता बालू, उम्र 35 वर्ष निवासी बयडी थाना सरदारपुर का अपने ससुराल गया था, शराब पीकर गिरा हुआ था, देखा तो मृत अवस्था में पडा था। थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 11/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी मोहन पिता दल्ला सिंगाड़, उम्र 30 वर्ष निवासी रलियावन ने बताया कि सुभाष पिता नरसिंह सिंगाड, उम्र 16 वर्ष निवासी रलियावन ने जहरीली दवाई पी ली थी। दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी। थाना रायपुरिया में मर्ग क्र0 13/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध 
         
झाबुआ---फरियादी केवन पिता मोहन खराडी उम्र 34 वर्ष निवासी भूतखेड़ी ने बताया कि उसकी लडकी अपर्हता अपने कपडे सिलवाने का कहकर रानापुर आई थी आरोपी सुरेश पिता पारसिंग वाखला निवासी बावडी थाना उदयगढ अलीराजपुर का बहला फुसलाकर पत्नी बनाने की नियत से जबरन भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 121/15, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: