झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 11 अप्रैल 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अप्रैल)

जिला कांग्रेस मनाएगी अम्बेडकर जयंती, बैठक होगी आयोजित 

jhabua map
झाबुआ---जिला कांग्रेस द्वारा भारत के संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें पुष्पाजंली अर्पीत कर उन्हें स्मरण किया जावेगा। साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ की एक विशेष बैठक का आयोजन स्थानिय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर दिनांक 14 अपै्रल मंगलवार को प्रातः 11: 30 बजे से रखी गई है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट एवं आचार्य नामदेव एवं जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र प्रसार अग्निहोत्री ने जानकारी देते हूए बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से दिनांक 19 अपै्रल को नई दिल्ली के रामलिला मैदान में आयोजित होने वाली किसान खेत मजदूर महा रैली में झाबुआ जिले के हर ब्लाॅक से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकृताओं एवं किसानों को दिल्ली भेजने के संबंध में चर्चा की जावेगी। साथ ही प्रदेश का व्यापम महा घोटाले एवं सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने बाबत आदि विषय पर भी चर्चा की जावेगी। साथ ही आगामी कार्यक्रमों को लेकर नवीन रूपरेखा बनाई जावेगी। इस बैठक को पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कांतीलालजी भूरिया जिला पंचायत अध्यक्ष सूश्री कलावती भूरिया सहित प्रदेश एवं जिले के वरिष्ठ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कंाग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित होकर मार्ग निर्देशन देंगेे। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता करेंगे। जिला कांग्रेस ने उक्त बैठक में जिला कांग्रेस ब्लाॅक कांग्रेस शहर कांग्रेस महिला कांग्रेस किसान कांग्रेस सेवा दल युवक कांग्रेस एन.एस.यू.आई. एवं के समस्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारी पूर्व विधायक गण एवं जनप्रतिनिधि गण को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर बैठक एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

परषुराम जयंति मनाने हेतु सर्वब्राहमण समाज की वृहद बैठक रविवार को

झाबुआ---सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन द्वारा सभी समाजजनों के सहयोग से प्रतिवर्श विप्रजनों के आराध्य देव भगवान श्री परषुराम जयंति का भव्य सफल आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में आगामी 21 अप्रैल मंगलवार को भगवान श्री परषुराम जयंति को लेकर नगर के सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन के तत्वाधान में समाज की वृहद बैठक स्थानीय गणेष मंदिर में 12 अप्रैल रविवार को सायं 6 बजे आयोजित की जायेगी। बैठक में सर्वसम्मति से विचार विमर्ष कर षोभायात्रा निकलने एवं इस आयोजन को भव्य रूप से मनाने के लिये विप्रजनों के अनुभव व मार्गदर्षन से निर्णय लिया जायेगा। ब्राहमण समाज युवा संगठन की और से परषुराम जयंति पर विषेश कार्यक्रम में यग्नोपवति संस्कार का निःषुल्क आयोजन किया जायेगा जिसमें इच्छित समाजजन अपने रजिस्ट्रेषन युवा संगठन के अष्विनी षर्मा एवं सुनील षर्मा से संपर्क कर अपना स्थान सुरक्षित करें। सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन ने नगर के समाजजनों से आग्रह करता है कि भारी संख्या में बैठक में उपस्थित होकर युवा तरूणाई को उक्त आयोजन को सफल बनाने में अपने अनुभव एवं मार्गदर्षन प्रदान करें। उक्त जानकारी युवा संगठन मीडिया प्रभारी अमित षर्मा ने दी।      

अपहरण का प्रकरण पंजीबद्व 
        
झाबुआ--- फरियादिया श्रीमती राजूबाई पति भुरसिंह भूरिया, उम्र 50 वर्ष निवासी रायपुरिया ने बताया कि उसकी लडकी, उम्र 17 वर्ष, शादी में गई थी। शादी में से आरोपी देवंचद पिता नाका मालीवाड 2. कांतीलाल पिता नाका मालीवाड, 3. बादरिया पिता माना गामड़ निवासीगण रायपुरिया 4. सामु पिता गटटू मेडा निवासी पंथबोराली  अपनी पत्नि बनाने की नीयत से भगाकर ले गये व अन्य आरोपीगण ने उसकी लडकी को भगाने में सहयोग किया। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 50/15, धारा 363,366,34 भादवि एवं 7/8 ले0अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ब्ंागाली मुल के तीन फर्जी चिकित्सको पर प्रकरण दर्ज

झाबुआ--- फरियादी डाॅ0 राजेन्द्र पिता एसडी नायक, तैनात सीएचसी पेटलावद ने बताया कि आरोपी संजय पिता राजकुमार विश्वास, निवासी पेटलावद का बिना किसी वैघ डिग्री के फर्जी तरीके से निजी क्लिनिक पर मरीजों का इलाज करते नोडल अधिकारी व टीम द्वारा ईलाज करते पकडा गया। थाना पेटलावद में अप0क्र0 126/15, धारा 24 म0प्र0आर्युविज्ञान अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी डाॅ0 राजेन्द्र पिता एसडी नायक तैनात सीएचसी पेटलावद ने बताया कि आरोपी प्रोविर पिता गुरूदास राय, उम्र 45 वर्ष निवासी पेटलावद का, बिना किसी वैघ डिग्री के फर्जी तरीके से निजी क्लिनिक पर मरीजों का इलाज करते नोडल अधिकारी व टीम द्वारा पकडा गया। थाना पेटलावद में अप0क्र0 127/15, धारा 24 म0प्र0आर्युविज्ञान अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी डाॅ0 राजेन्द्र पिता एसडी नायक, तैनात सीएचसी पेटलावद ने बताया कि आरोपी नितिन पिता आशुतोष विश्वास, निवासी पेटलावद बिना किसी वैघ डिग्री के फर्जी तरीके से निजी क्लिनिक पर मरीजों का इलाज करते नोडल अधिकारी व टीम द्वारा पकडा गया। थाना पेटलावद में अप0क्र0 127/15, धारा 24 म0प्र0आर्युविज्ञान अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे घायल की मोत 
       
झाबूआ--- फरियादी हवला पिता भीमजी रावत उम्र 50 वर्ष निवासी रंगपुरा ने बताया कि उसका पुत्र बल्लू पिता हवला रावत उम्र 35 वर्ष निवासी रंगपुरा की मोसा0 से गिरने से आयी चोंटों से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 21/15, धारा 174 जाफौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: