वकील की दलील-कैमरा ट्रायल रूम के बाहर था - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 4 अप्रैल 2015

वकील की दलील-कैमरा ट्रायल रूम के बाहर था

गोवा में फैब इंडिया के चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरा पकड़े जाने के मामले की जांच तेज कर दी गई है. इस केस में गिरफ्तार आरोपियों की शनिवार को गोवा के महापूसा कोर्ट में पेशी हुई. आरोपियों के वकील ने कोर्ट में दलील दी है कि कैमरा ट्रायल रूम में नहीं, बल्कि बाहर लगा था. वकील ने कहा कि इसे खुफिया कैमरा नहीं कहा जा सकता है, न ही इसके पीछे कोई आपराधिक मंशा थी. स्टोर के 4 कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अब फैब इंडिया के आला अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ की जानी है. स्मृति ईरानी ने चेंजिंग रूम में पकड़ा खुफिया कैमरा

चेंजिंग रूम में कैमरे के खुलासे के बाद गोवा से दिल्ली तक खलबली मची हुई है. मामला केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी से जुड़ा है, इसलिए गोवा सरकार भी हरकत में है. शनिवार को ही फैब इंडिया के आला अधिकारियों से पूछताछ होगी. कंपनी के सीनियर अधिकारी शनिवार को गोवा पहुंचेंगे. फैब इंडिया ने एक बयान जारी कर पूरी घटना पर हैरानी जताते हुए जांच में सहयोग की बात कही है.

गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा है कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सजा मिलेगी. पारसेकर ने दूसरे शो रूम की जांच के भी आदेश भी दे दिए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टोर को सील कर दिया है. पुलिस ने बताया कि उत्तरी जिले की पुलिस ने स्टोर की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है. यह स्टोर तटीय इलाके में स्थित है. इस मामले में गोवा के बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने एफआईआर दर्ज करवाई. तफ्तीश में जुटी पुलिस ने हार्ड डिस्क को अपने कब्जे में ले लिया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को स्मृति ईरानी ने गोवा के फैब इंडिया के चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरा पकड़ा, जिससे मामला उजागर हुआ.

कोई टिप्पणी नहीं: