मलेशिया पुलिस ने मीडिया ग्रुप के संपादक तथा अधिकारी को रिहा किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 1 अप्रैल 2015

मलेशिया पुलिस ने मीडिया ग्रुप के संपादक तथा अधिकारी को रिहा किया

malaysian-police-release-journalistमलेशिया पुलिस ने राजद्रोह के आरोप में कल गिरफ्तार एक मीडिया ग्रुप के प्रकाशक तथा संपादक को आज जमानत पर रिहा कर दिया। इनके विरूद्ध राजद्रोह का आरोप पिछले महीने प्रकाशित एक रिपोर्ट के आधार पर लगाया गया है। यह जानकारी मीडिया ग्रुप के वकीलों ने दी है।

एड्ज मीडिया ग्रुप के प्रकाशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी होके टाट तथा मलेशियन इन साइडर पोर्रल के मुख्यकार्यकारी जहाबर सदीक को उनकी गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद आज तडके रिहा किया गया। इनकी गिरफ्तारी कल की गयी थी। वकील ने बताया कि पुलिस ने इन्हें रिमान्ड पर लेने की मांग नहीं की। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: