दिल्ली यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में चलने वाले 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की पाबंदी लागू करने का प्रयास जारी रखते हुए 250 से अधिक ऐसे वाहनों को जब्त किया. विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) मुक्तेश चंदर ने कहा, ‘‘आज शाम चार बजे तक एनजीटी के आदेश का पालन करते हुए कुल 263 डीजल वाहन जब्त किए गए. ये वाहन अब अदालत के आदेश के बाद ही छोड़े जा सकते हैं. ’’
कल इस समर्पित अभियान के दौरान 96 वाहन जब्त किए गए थे. यह अभियान आधी रात तक जारी रहेगा जिस दौरान टाउन इंस्पेक्टर, एसीपी और डीसीपी नियमों का उल्लंघ करने वाले वाहनों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में होंगे. पुलिस आयुक्त ने बताया कि दिल्ली में आने वाले सभी रास्तों पर नजर रखी जा रही है.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें