अनुशासन समिति पर प्रशांत भूषण ने उठाए सवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 20 अप्रैल 2015

अनुशासन समिति पर प्रशांत भूषण ने उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी के बागी नेता प्रशांत भूषण ने कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है। अपने जवाब में भूषण ने पार्टी की अनुशासन समिति पर ही सवाल खड़े किए हैं। योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण समेत पार्टी चार बागी नेताओं को कारण बताओ नोटिस दिया गया था।

प्रशांत भूषण ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में अनुशासन समिति के गठन पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने पार्टी को लिखे पत्र में पकंज गुप्ता को संबोधित करते हुए लिखा है, ये गौर करने लायक है कि आप पंकज गुप्ता,आशीष खेतान और दिनेश वाघेला ने मुझे नोटिस भेजा है ये दर्शाते हुए कि आप राष्ट्रीय अनुशासनात्मक समिति में हैं। मैं ये नहीं जानता कि किसने यह समिति कब और कैसे बनाई है।

प्रशांत ने आगे पूछा है कि आपने संजय और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर मार्च 10 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी। जिसमें आपलोगों ने मुझ पर और योगेंद्र पर कई आरोप लगाये थे, जिसका जिक्र आप ने अपने नोटिस में भी किया है। आशीष खेतान ने भी मुझ पर कई आरोप लगाये और बाद में खेद जताया। आप सभी उस पर जज बनना चाहते हैं जिस पर आप सभी ने आरोप लगाये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: