सोनिया आज मध्‍य प्रदेश के किसानों से मुलाकात करेंगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 2 अप्रैल 2015

सोनिया आज मध्‍य प्रदेश के किसानों से मुलाकात करेंगी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को को मध्य प्रदेश दौरे पर जाएंगी। सोनिया इस दौरे पर नीमच जिले में ओला एवं अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान का जायजा लेंगी और प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगी। उसके बाद उनका रोड शो भी होगा। उधर, सोनिया के दौरे पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि सोनिया गांधी गुरुवार को विशेष विमान से दिल्ली से नीमच पहुंचेंगी। वे यहां के मनसा और जावद में फसल नुकसान का जायजा लेंगी। इसके साथ ही उनका रोड शो भी होगा। उसके बाद वे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।

सोनिया गांधी के ओला एवं अतिवृष्टि प्रभावित मध्य प्रदेश के नीमच जिले के दौरे से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी यात्रा का स्वागत करते हुए सवाल किया कि पिछले कुछ सालों, विशेषकर संप्रग सरकार के दौरान जब प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से किसान परेशान रहे, तब वह कहां थीं। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मध्य प्रदेश के ओला एवं अतिवृष्टि प्रभावित किसानों का हालचाल जानने आज नीमच पहुंच रही हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वह हमारी मेहमान हैं, इसलिए मध्य प्रदेश में उनका स्वागत है। लेकिन वह तब कहां थीं, जब पिछले साल विशेषकर संप्रग सरकार के कार्यकाल में मध्य प्रदेश पर इससे कहीं अधिक बड़ी प्राकृतिक आपदा आई थी और किसान बेहद परेशान थे।

उन्होने कहा कि जब संप्रग सरकार सत्ता में थी, तब ऐसी ही प्राकृतिक आपदा के वक्त हमें (मध्य प्रदेश) फसलों को हुए नुकसान की तुलना में बेहद कम मुआवजा दिया गया और केन्द्र ने अपनी मदद को उचित ठहराने के लिए कई नियमों का हवाला दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल ऐसी ही आपदा के दौरान मध्य प्रदेश ने अपने किसानों को मुआवजे के तौर पर लगभग 5487 करोड़ रुपये वितरित किए। हमारे अलावा अन्य कोई राज्य ऐसा नहीं है, जिसने आपदाग्रस्त अपने किसानों को इतना पैसा राहत-मुआवजा के तौर पर दिया हो।

कोई टिप्पणी नहीं: