जुलवानिया के रोजगार मेले में 415 युवाओ का हुआ चयन
बड़वानी 08 मई/जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जुलवानिया में शुक्रवार को लगाये गये रोजगार मेले में 415 युवाओ का चयन प्रायवेट कम्पनियो द्वारा किया गया है। इस मेले में भाग लेने हेतु 655 युवाओ ने अपना पंजीयन कराया था। जिला रोजगार अधिकारी टीएस डुडवे से प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुलवानिया में लगाये गये इस रोजगार मेले का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि श्री अजय यादव द्वारा किया गया। इस मेले में इनोक्स विण्ड लिमिटेड रेलवाखुर्द द्वारा 75 युवाओ का, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर द्वारा 118 युवाओ का, बालाजी डिटेक्टिव एण्ड सिक्युरिटी सर्विसेस इन्दौर द्वारा 181 युवओ का, कौशल विकास केन्द्र बड़वानी द्वारा 41 युवाओ का चयन किया गया है।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सालीटाण्डा में होगा, 154 जोड़ो का विवाह
बड़वानी 08 मई/मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम सालीटाण्डा में 14 मई को प्रातः 8 बजे से 154 जोड़ो का विवाह सम्पन्न होगा। जनपद पंचायत राजपुर सीईओ महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन में विवाह करने वाले जोड़ो का विवाह जहां निःशुल्क करवाया जायेगा वही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाले लाभो का वितरण भी अतिथियो के द्वारा किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें