पश्चिम बंगाल में एक यात्री रेलगाड़ी में मंगलवार तड़के कम तीव्रता वाले बम का विस्फोट हुआ, जिसमें 14 लोग घायल हो गए। विस्फोट तितागढ़ तथा बैरकपुर स्टेशन के बीच पूर्वी रेलवे की स्थानीय सवारी गाड़ी सियालदह-कृष्णानगर में तड़के 3.55 बजे हुआ। घायलों में से सात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट रेलगाड़ी में चढ़े असामाजिक तत्वों के बीच झड़प के बाद हुआ। विस्फोट के बाद इस मार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई। दो रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें