काला धन वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 21 मई 2015

काला धन वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध : अमित शाह


committed-to-bring-back-black-money-said-amit-shah
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार विदेश में जमा काले धन को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। समाचार चैनल आजतक द्वारा आयोजित 'मंथन' सम्मेलन में अमित शाह ने कहा, "यह हमारा चुनावी वादा था, काला धन वापस लाने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे।" उन्होंने कहा, "काले धन पर विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाने का फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल का पहला फैसला था। हम बजट सत्र में एक विधेयक भी लाए हैं।"

काला धन वापस लाने की बात को एक राजनीतिक जुमला बताने के सवाल पर अमित शाह ने कहा, "मेरे कहने का आशय था कि वापल लाए गए धन का प्रयोग देश के विकास में किया जाएगा, न कि लोगों को चेक दिए जाएंगे।" भाजपा अध्यक्ष ने एक साक्षात्कार में कहा था कि काला धन वापस लाकर सभी के खातों में 15 लाख रुपये जमा कराए जाने का वादा एक राजनीतिक जुमला था।"

कोई टिप्पणी नहीं: