केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद सहित विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए भारत हर संभव उपाय करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा कि पाकिस्तान की इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय जवाबदेही है, क्योंकि इंटरपोल ने पहले ही दाऊद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है।
पाकिस्तान ने दाऊद की गिरफ्तारी के लिए समय मांगा था, लेकिन इसमें वह एक बार फिर विफल रहा। राजनाथ ने कहा, "हम उसे वापस ले आएंगे।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें