दिल्ली में सीवर, जल विकास शुल्क में भारी कटौती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 20 मई 2015

दिल्ली में सीवर, जल विकास शुल्क में भारी कटौती


delhi-government-reduce-sever-charge
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को दिल्ली जलबोर्ड द्वारा लिए जाने वाले सीवर, जल विकास शुल्क पर लगभग 80 फीसदी की कटौती की है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। सीवर विकास शुल्क 494 रुपये प्रति वर्ग मीटर से घटाकर 100 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है।  जल विकास शुल्क भी 440 रुपये प्रति वर्ग मीटर से घटाकर 100 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है। बयान में कहा गया है कि नई दरें 200 वर्ग मीटर के आकार के भूखंड का उपयोग करने वाले घरेलू और मिश्रित उपभोक्ताओं पर लागू होंगी। 

बयान में कहा गया है कि इस फैसले से दिल्ली की लगभग 1,700 अवैध कॉलोनियों में रह रहे लाखों लोगों को लाभ होगा।  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह पानी और सीवर कनेक्शन प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष कैंप लगाए और नई दरों का लाभ उठाने में राजधानी के निवासियों को मदद करे। 

उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड को यह भी आदेश दिया है कि वह नई दरों से लोगों को अवगत कराने के लिए अभियान चलाए।  पाइप द्वारा जल आपूर्ति की सुविधा फिलहाल दिल्ली की 917 अवैध कॉलोनियों में मौजूद है और 152 कॉलोनियों में सीवर की लाइन डाल दी गई है। इन कॉलोनियों में रहने वाले लोग इस सुविधा का तुरंत लाभ उठा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: