झारखण्ड : उपराजधानी दुमका में डीपीसी का चुनाव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 5 मई 2015

झारखण्ड : उपराजधानी दुमका में डीपीसी का चुनाव

  • डीपीसी का चुनाव 31 मई को, रविवार को हुई कार्यकारिणी समिति में फैसला

dumka-dpc-election
मुख्य संरक्षक राय सच्चिदानंद की अध्यक्षता में रेड क्राॅस भवन में दिन रविवार को डीपीसी कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महासचिव राजकुमार उपाध्याय, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, राहुल कुमार गुप्ता, अमित कुमार बरियार, अशोक सिंह, संयुक्त सचिव रविकांत सुमन, सुबीर चटर्जी, व अशोक राउत, कार्यालय सचिव अमरेन्द्र सुमन, कोषाध्यक्ष अश्विनी कुमार मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य विप्लव चक्रवर्ती, गौतम कुमार ठाकुर, राकेश कुमार मुन्ना, विकास प्रसाद, चंदन कुमार, रूपम किशोर सिंह, सिरीश कुमार सिन्हा, बसंत भालोटिया और आर के मिश्रा मौजूद थे।  दुमका प्रेस क्लब के कार्यकारिणी की अगली बैठक 10 मई को दिन के 11.00 बजे निर्धारित किया गया। 31 मई 2015 को प्रेस क्लब के चुनाव के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। कार्यसमिति का चुनाव तीन वर्ष की कार्यावधि के लिये होगा। 

मतदाता सूचि का प्रकाशन 10 मई तथा चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी की जायेगी। 29 मई को पूर्वाः 10ः00 से अपराहन 12ः00 बजे तक नामांकन भरा जा सकेगा। नामांकन के लिए प्रस्तावक को तीन समर्थकों की सहमति अनिवार्य बनाई गई है। पद के मुताबिक अनुभव प्रमाण या शपथपत्र दाखिल करना अनिवार्य होगा।अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव पद के लिए 1000 रूपये, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 750 रूपये तथा कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए 500 रूपये वतौर नामांकन शुक्ल निर्धारित किया गया है। नाम वापसी की स्थिति में नामांकन शुल्क वापस कर दिया जायेगा। चुनाव संपादन के लिए तीन सदस्यीय चुनाव पर्यवेक्षण समिति का गठन किया गया। इस समिति में गौतम चटर्जी निवार्ची पदाधिकारी तथा रविकांत सुमन व अश्विनी मिश्रा सहायक निर्वाची पदाधिकारी होगें। 11 पदों के लिए होने वाले चुनाव में डीपीसी के सदस्य तमाम पद के प्रत्याशियों के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें। मतदाता सूचि प्रकाशन से पूर्व अध्यक्ष, महासचिव व मुख्य संरक्षक उसका सत्यापन करेंगे। 31 मई को 10.00 से 11.00 बजे तक नामांकन पत्रों की संविक्षा। 11.00 से 11.30 बजे तक नाम वापसी। 12 बजे मतपत्र का प्रकाशन। 1.00 से 3.00 बजे तक मतदान।  3.30 से 4.30 बजे तक मतगणना और 5 बजे परिणाम की घोषणा व प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा। 

वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए सदस्यता अभियान को अंतिम रूप दे दिया गया।  दुमका प्रेस क्लब में अबतक कुल 85 सदस्यों ने अपनी सदस्यता ग्रहण की। वर्ष 2014-15 में बने सदस्यों के नवीनीकरण के लिए 8 मई को अंतिम तिथि निर्धारित किया गया। यह भी तय किया गया कि अगले वित्तीय वर्ष से 15 मार्च से 15 अप्रैल तक सदस्यता अभियान और नवीनीकरण का कार्य किया जाऐगा। आर के नीरद को दुमका प्रेस क्लब के सम्मानित सदस्य बनाने के पूर्व के कार्यसमिति के निर्णय को खारिज करते हुए स्पष्ट किया गया कि दुमका जिला में कार्यरत पत्रकार/छायाकार ही दुमका पे्रस क्लब के सदस्य होंगे और जैसे ही वह दुमका जिले से बाहर काम करने लगेंगे, उनकी सदस्यता स्वतः समाप्त हो जायेगी। कैलाश केशरी की सदस्यता स्वीकृत कर ली गई। नवीन कुमार अम्बष्ट द्वारा प्रमाण उपलब्ध नहीं करवाने की वजह से उनकी सदस्यता खारिज कर दी गई।  सिकन्दर कुमार की सदस्यता फिलवक्त लंबित रखने का निर्णय लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: