29 मई काे रिलीज होगी पंजाबी फिल्म ‘‘गद्दार-द ट्रेटर‘‘ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 23 मई 2015

29 मई काे रिलीज होगी पंजाबी फिल्म ‘‘गद्दार-द ट्रेटर‘‘

gaddar-will-release-on-29
सागा यूनीसिस इन्फोसोल्यूसन्स एण्ड ग्रैन्डसन्स फिल्म्स के बैनर तले डायरेक्टर अमितोज मान की आने वाली पंजाबी फिल्म ‘‘गद्दार-द ट्रेटर‘‘ भारत समेत विश्वभर में 29 मई 2015 को रीलिज होगीं।  मुख्य कलाकार मशहूर पंजाबी गायक और फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हरभजन मान, डायरेक्टर अमितोज मान और प्रोड्यूसर सुमीत सिंह है। इस फिल्म में हरभजन मान के अपोजिट मशहूर फिल्म अदाकारा एवलिन शर्मा है। जिन्होने इससे पहले ‘‘यारियाॅ‘‘ और ‘‘ये जवानी है दिवानी‘‘ जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय के जरिये लाखों लोगों का दिल जीता है। इसके अलावा फिल्म में एक अन्य रोल मनप्रीत ग्रैवाल निभा रही हैं जो  मिस अस्ट्रैलिया रह चुकीं है।  

फिल्म के डायरेक्टर अमितोज मान ने कहा ‘‘फिल्में समाज का आईना होती है। और एक ऐसी फिल्म जो मनोरंजन के साथ-साथ आपको कोई मैसेज भी दे इससे अच्छा कुछ नहीें हो सकता। मेरा मानना है कि लोग एक अच्छी कहानी और मनोरंजन के लिए फिल्म देखने जाते हैं। इसमें लैग्वेज कोई रूकावट नहीं होनी चाहिए। क्योंकि कहानी वहीं होती है सिर्फ भाषाएॅ बदल जाती है। बेशक ‘‘गद्दार-द ट्रेटर‘‘ एक पंजाबी फिल्म है लेकिन एक बार जब आप इसे देखेंगें तो आपको एक बेहतरीन कहानी के साथ भरपूर मनोरंजन भी मिलेगा‘‘। वहीं इस मौके पर अभिनेता हरभजन मान ने कहा ‘‘ मुझे इस फिल्म में काम करने में बहुत मजा आया। मेरा किरदार इस फिल्म में एक बहुत रईस इन्सान की है जिसने जिंदगी में बहुत कामयाबी हाशिल की है। पर किसी कारणवश उसे भारत आना पड़ता है जहाॅ वो एक बहुत हीं अजीब सी उलझन या यू कहें की मुसीबत में पड़ जाता है। इस फिल्म को मैं एक बहुत हीं अलग फिल्म मानता हॅू और जब आप ये फिल्म देखेंगें तो आप खुद समझ जायेंगें कि मैने ऐसा क्यू कहा‘‘। गौरतलब है कि ‘‘गद्दार-द ट्रेटर‘‘ का ट्रेलर यू-ट्यूब पर लोगों ने काफी पसंद किया है। फिल्म की शूटिंग पंजाब, मुम्बई, गोवा और टोरंटो में की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: