मंत्रोच्चार के साथ संस्कार शिविर प्रारम्भ, 140 बच्चें सीख रहे विभिन्न धार्मिक विधियां - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 21 मई 2015

मंत्रोच्चार के साथ संस्कार शिविर प्रारम्भ, 140 बच्चें सीख रहे विभिन्न धार्मिक विधियां

jain-education
उदयपुर 21 मई 2015। नवोदित प्रतिभाओं के संस्कार निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के लिए ग्यारह दिवसीय बाल उत्सव के अंतर्गत ‘धार्मिक नैतिक संस्कार षिविर’ गुरुवार को जैनाचार्य देवेन्द्र मुनि मार्ग स्थित ‘देवेन्द्र धाम’ में प्रारम्भ हुआ, जिसमें उपस्थित बालक - बालिकाओं ने नवकार महामंत्र के मंत्रोच्चार व गायत्री मंत्र द्वारा विष्व शान्ति की प्रार्थना करते हुए समाजसेविका रंजना मेहता, समाजसेविका श्यामला वर्डिया व वरिष्ठ श्राविका प्रेमबाई कुमठ के करकमलों द्वारा षिविर का लोकार्पण हुआ। आयोजित संस्कार षिविर में 140 षिविरार्थी विभिन्न धार्मिक गतिविधियां सीख रहें है। जैनाचार्य श्री देवेन्द्र महिला मंडल की ओर से आयोजित इस षिविर में मंडल अध्यक्ष सुधा भंडारी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्धेष्य ग्रीष्मकालीन अवकाष में बच्चों को जैन धर्म की संस्कृति व धार्मिक संस्कारों से रुबरु कराना है। प्रातःकाल 6 बजे से प्रारम्भ षिविर में बच्चों को शारीरिक स्वास्थ्य एवं प्राण उर्जा के जागरण के लिए योग के अनेक प्रयोग सिखाए गए और साथ ही बच्चों में धार्मिक, आध्यात्मिक एवं जीवन निर्माण के संस्कारों का बीजारोपण करने के लिए मंत्रों का शुद्ध उच्चारण, 24 तीर्थंकरों के नाम, गुरुवन्दना करना, सामायिक सूत्र, पच्चीस बोल, प्रेरणात्मक कहानियां, महापुरुषों की यषोगाथा आदि का रसपान कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि योग-प्राणायाम से षुरु इस षिविर का समय प्रातः 6.30 से 1.00 बजे तक का है। 

द्वितीय दिवस संकल्प दिवस के रुप में मनाया जाएगा -
मंत्री ममता रांका ने बताया कि श्रमण संघीय सलाहकार दिनेष मुनि के 55 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में संस्कार षिविर का द्वितीय दिवस संकल्प दिवस के रुप में मनाया जाएगा। उपस्थित बच्चों को पर्यावरण, जल संरक्षण व स्वच्छ शहर व स्वच्छ भारत का संकल्प दिलाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: