केन्द्र सरकार के क साल के कार्यकाल पर संगठन उत्सव के तहत हुई भाजपा की जिला स्तरीय बैठक
- कांग्रेस के झुठे प्रचार-प्रसार का दिया जावे माकुल जवाब- अमरदीप मौर्य
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी की अटल बिहारी सरकार को देष की जनता ने जनता ने चुना था उस समय देष में विकास के जो कार्य हुए है वे आज भी सभी याद करते है । इसके बाद कांग्रेस की सरकार की नीतियों वं भ्रष्टाचार को लेकर देष की जनता ने फिर से भारतीय जनता पार्टी को आषीर्वाद दिया और आज नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में पिछले क साल से केन्द्र सरकार ने देष्ेा की दिषा एवं दषा मे काफी प्रगति लाकर देष को खुषहाली के मार्ग पर प्रषस्त किया है ।लोकसभा में तो भाजपा एवं एनडी का प्रचंड बहुमत है किन्तु राज्यसभा में बहुमत कम होने के कारण कई कल्याणकारी बिल अटक रहे है । नरेन्द्रमोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देष में नया परिवर्तन आया है देष अब नई करवट ले रहा है । कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार वं कुषासन के कारण देष का विष्वस्तर पर सम्मान कम हुआ था उसे नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी विष्वव्यापी ख्याति के कारण उनका हर देष में पलक पावडे बिछाकर स्वागत हो रहा है । कांग्रेस पार्टी भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर अफवाहे फैलाकर किसानों को बरगलाने का काम कर रही है जबकि यह बिल निष्चित ही किसानों के हित में होकर देष वं प्रदेष के चहूुमुखी विकास का प्रकल्प है ।हालांकी लोकसभा में यह कानून पारित हो गया है राज्यसभा में पारित नही होने पर इसके लिये स्टेंडिंग कमेटी बनाई गई है जो विचार करके आगामी स़त्र यह बिल पारित हो जावेगा ।देष,प्रदेष एवं जिले के विकास के लिये जमीन की आवष्यकता होने पर सरकार बाजार मूल्य से चारगुना रकम अदा करेगी । जिला कृषि क्षेत्र में विकास की ओर इसलिये अग्रसर हुआ कि यहां तालाबों के निर्माण के कारण किसानों से गेहू की फसले लेकर अपनी आर्थिक उन्नति की है । केन्द्र में मोदेी सरकार के एक साल की अवधि पूरी होने पर केन्द्र एवं प्रदेष सरकार की योजनाओं की घर घर तक जानकारी पहूंचाने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं को मुष्तेदी से काम करके गा्रम गा्रम में जनसम्पर्क करना होगा । उक्त बांत जिला भाजपा द्वारा स्थानीय नीजि गार्डन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने जिले भर से आये भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही । इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेष भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अमरदीपसिंह मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । पण्डित दिनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुकर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री एवं विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाबर, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, प्रदेष कार्यसमिति सदस्य दौलत भावसार, भानु भूरिया, दिलीप कटारा, उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रजापति, विजय नायर, नगर मंडल अध्यक्ष्पा गोपालसिंह पंवार, मेजिया कटारा, बंटी डामोर, शैलेन्द्र सोलंकी, राजमल चोपडा, मदन भूरा, संगीता सोनी, दिलीपकुष्वाह, बबलु सकलेचा, राजेन्द्र सोनी, संजय शाह, मेगजी अमलियार, महादूर भाबर, गणराज आचार्य सहित बडी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे । सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने आगे कहा कि कांग्रेस द्वारा क्षेत्र में जो अफवाहे फैलाई जारही है उसका माकुल जवाब दिया जाकर वास्तविकता बताई जावे ।नरेन्द्र मोदी की जनधन योजना, 12 रूपयें में हर बेंक खातेदार के 2 लाख का बीमा,की योजना अटल पेंषन योजना आदि के बारे में गा्रम गा्रम तक योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार किया जावे तथा लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी भूमिका का निर्वाह किया जावे । भाजपा क राजनैतिक संगठन है । जब तक हम संगठन को मजबुती प्रदान करने के लिये काम नही करेगें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिलाने में सफल नही हो सकते इसलिये पंचायत जनपद एवं बुथस्तर तक जाकर योजनाओं का लाभ लेने के लिये लोगों को प्रेरित करें । श्री भूरिया ने केन्द्र एवं प्रदेष सरकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । मुख्य अतिथि एवं प्रदेष भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेषाध्यक्ष अमरदीप मौर्य ने अपने उदबोधन में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा महंगाई कम करने के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पाटी एवं विरोधी पार्टीया भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर भा्रमक प्रचार कर रही है जबकि यह नियम किसानों के हित का ही है । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री विष्व के अनेक देषों में यात्रा करके भारत के स्वाभिमान को बढाने का काम कर रहे है आज हर जगह प्रधानमंत्री का पलक पावडे बिछाकर स्वागत हो रहा है । उन्होने उद्योगों के लिये कारीडोर योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए गा्रमीण क्षेत्र के किसानों को 4 गुना एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को अधिग्रहित भूमि का 2 गुना मुआवजा मिलने का विस्तार से जिक्र किया । श्री मोर्य ने बताया कि 26 से 28 मई तक क्षेत्र के सभी सांसद विधायक एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि गा्रम गा्रम में संपर्क करेगें व जीवनज्योति योजनाओं के फार्म, स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी देगूें । 27 मई को युवा एवं मलिा मोर्चा सबका साथ सबका विकास विषय पर लोगों को हस्ताक्षर करवायेगें तथा प्रदर्षनी का आयोजन करेगें । 30 एवं 31 मई को सांसद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री बीमा योजना के बारे में गा्रमीण अंचलों में जानकारी दी जावेगी । 10 जून से पूरे देष में क साथ महाजनसम्पर्क अभियान के तहत घर घर जाकर जानकारी दी जावेगी । 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जावेगा । प्रत्येक मंडल में बैठकों का आयोजन होगा । आने वालें दिनों में महा जनसम्पर्क केे दौरान केन्द्र की मोदी सरकार वं प्रदेष की षिवराज सरकार की योजनाओं के बारे में काम किया जावेगा । इस अवसर पर स्वागत भाषण जिला महामंत्री एवं विधायक शांतिलाल बिलवाल ने देते हुए केन्द्र सरकार के क साल के कार्यकाल के पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं वं पदाधिकारियों ने घर घर जाकर जानकारी देने की बात कहीं । विधायक कलसिंह भाबर ने भी संगठन उत्सव के दौरान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से गा्रमीण अंचलों में जाकर कार्य करने का आवहान किया । कार्यक्रम का संचालन पुरूषोत्तम प्रजापति ने किया तथा आभार प्रदर्षन मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने माना ।
नवागत पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने किया पदभार ग्रहण
झाबुआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि नवागत पुलिस अधीक्षक आबिद खान द्वारा आज दिनांक 21.5.15 के पूर्वान्ह में पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ के पद पर पदभार ग्रहण किया गया। श्री आबिद खान भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2010 बैच के अधिकारी है। श्री खान जिला झाबुआ पदस्थापना के पूर्व नगर पुलिस अधीक्षक, सेण्ट्रल कोतवाली इंदौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला इंदौर, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम), जिला इंदौर, के पद पर पदस्थ रहे हैं। पदभार ग्रहण के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, अ0अ0पु0 थांदला श्री एन0एस0रावत, अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया, उप पुलिस अधीक्षक(अजाक) झाबुआ श्री आर0आर0अवास्या, र0नि0 झाबुआ के0एल0मीणा, था0प्र0 कोतवाली झाबुआ निरीक्षक एस0एस0बघेल, था0प्र0 मेघनगर निरीक्षक एम0एल0भाबर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ स्टाॅफ उपस्थित थे।
राजीव गांधी की पूण्यतिथि पर कांग्रेस ने किया स्मरण- उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया
झाबुआ ---देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 24 वी पूण्य तिथि गुरूवार को स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ पर प्रातः 11 बजे शहीद दिवस के रूप में मनाई गई । इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा स्व. राजीव गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जलित किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हे अपनी अपनी श्रृद्वाजंली दी । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि स्व. राजीव गांधी ने राष्ट्र के विकास में महती भूमिका निभाई है, उन्हे आदशर््ा पुरूष बताते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यो को आगे बढाने का संकल्प लेते हुए कहा कि आज हमे उर्जावान कर्मठ एवं ईमानदार कार्यकर्ताओं की जरूरत है ,जो अपनी लगन से पार्टी व राष्ट्र के विकास में सहभागी बन सके। जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्री काल के दौरान आदिवासी व गरीब वर्गो के उत्थान हेतु अनेक कल्याणकारी योजना बनाई जिससे आम लोगों व देश का चहुमंखी विकास हुआ। जिला महामंत्री हेमचन्द डामोर ने कहा कि राजीव जी ने देश को संचार क्रांति , इलेक्ट्रोनिक , औद्योगिक और कृषि के क्षेत्र से लेकर पंचायती राज आदि , 21 वी सदी के युवा भारत बनाने की कल्पना को साकार करने हेतु कदम बढाया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर ने कहा कि हमे राजीव गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होने विपरित परिस्थितियों को सामना करते हुए भारत को एक नई दिशा दी । मोबाईल क्रंाति कम्प्यूटर कां्रति के द्वारा राष्ट्र में अपनी पहचान बनाई के कार्यकर्ताओं को निराश न होकर पार्टी को पुनः मजबुत कर राष्ट्र की सेवा करने का आव्हान किया। इस अवसर पर कैलाष डामोर ,आचार्य नामदेव, कलावती मेडा,विनय भाबर एवं हर्ष भटृ ने भी राजीवगांधी के जीवन पर प्रकाषडालते हुए युवा वर्ग को उनसे प्रेरणा लेने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचालन जिला कंाग्रेस महामंत्री जितेन्द्र अग्निहोत्री ने किया एवं आभार प्रदर्षन कमलेष खडकुई ने माना । इस अवसर पर शांतिलाल पडियार पूर्व जिला कांग्रेस एवं प्रदेष महामंत्री,सायराबानो, देवल परमार,बेबी बारिया,मासलु डोडियार, रमेष मोहन्या,पांगु बाखला, षषि अग्निहोत्री, जामसिंह कराडी, खुमानभाई, वे्रसता वाखला,सहित जिला कांग्रेस,ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कांतिलाल भूरिया ने सोनिया से भेंट कर केन्द्र व प्रदेष सरकार के सौतेले व्यवहार की जानकारी दी
झाबुआ---पूर्व केन्द्रीयमंत्री वं पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने गुरूवार को नईदिल्ली में अभा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की ।श्री भूरिया ने सोनियागांधी से प्रदेष की ताजा स्थिति पर चर्चा की तथा सोनिया गांधी के सामने भाजपा सरकार द्वारा बहुराष्ट्रीय कंपनियों को देष एवं प्रदेष में बढावा देने एवं स्थानीय छोटे एवं लघु उद्योगों के साथ भेदभाव करने की बात बताई । श्री भूरिया ने पूर्व में यूपीए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जारही कल्याणकारी नीतियों को प्रदेष सरकार द्वारा अनदेखी करने तथा कई योजनाओं को बंद करने को अपनी भावना से अवगत कराया । उन्होने मनरेगा में भी मजदूरों को मजदूरी नही मिलने, छात्रावासों की अव्यवस्था, युवाओं को राजगार तथा क्षेत्र के विकास के लिये केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेष के साथ भेदभाव किये जाने की चर्चा भी की । श्री भूरिया ने कहा कि केन्द्र की पूर्व यूपीए सरकार ने प्रदेष को जो पैसा दिया था वह पैसा भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया और उसका दुरूप्योग किया गया है ।प्रदेष में विकास ठप सा हो गया है तथा कानून एवं व्यवस्था भी जर्जर हो चुकी है वही भाजपा के नेता एवं मंत्रीगण अपराधियों के साथ मिल कर गरीबों को लूटने का काम कर रहे है । उन्होनें किसानो को लेकर कहा कि केन्द व प्रदेष सरकार भेदभाव बरत रही है जिससे प्रदेष का किसान भी आत्महत्या करने को मजबुर हो रहा है । प्रदेष में राहत कार्य पूरी तरह बंद कर दिये गये है।उन्होने भूमि अधीग्रहण,व्यापम घोटाला एवं प्रदेष में एकलव्य स्कूलों को भी नीजिकरण एवं आरएसएस के एनजीओ से संचालन करने की बात बताते हुए इसे असंवेधानिक कदम बताया । इससे कई छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जावेगा तथा नीजिकरण से मनमानी की जावेगी श्री भूरिया ने कई मुद्दो पर सोनिया से विस्तृत चर्चा की ।वही आदिवासियों क्षेत्रों में भी विकास नही करते हुए भेदभाव की बात कहीं । सोनियागांधी ने अपने स्तर से इसे करने का आष्वासन भी दिया ।
महिला कांग्रेस की सम्पन्न
झाबुआ--- जिला महिला कांग्रेस की एक विषेष बैठक का आयोजन स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर गुरूवार को प्रातः 11-30 बजे आयोजित की गई । इस बैठक में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, विषेष अतिथि पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेष महामंत्री शांतिलाल पडियार,जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता विषेषरूप् से उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्ष महिला कांग्रेस अध्यक्षा कलावती मेडा ने की । कलावती भूरिया ने उपस्थित महिलाओं जिला कांग्रेस पदाधिकारी का स्वागत करते हुए बैठक में प्रमुख रूप से सदस्यता अभियान, संगठन की मजबुती, बढती हुई महंगाई, भाजपा की केन्द एवं राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आन्दोलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी । वही जिले में व्याप्त पेयजल समस्या, बिजली कटौति एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर चर्चा कर आन्दोलन के बारे मे विचार विमर्ष किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए सुश्री भूरिया ने कहा कि भाजपा के राज मे महिलाओं पर अत्याचार बढते जारहे है प्रदेष में महिलाओं का जीना दुभर हो गया है ।पूरे देष में मध्यप्रदेष महिला उत्पीडन के मामले में अव्वल है । महंगाई दिनों दिन बढती जारही है, गरीबों का निवाला छिना जारहा है। पानी के लिये महिलायेंद र दर भटकने को मजबुर है । भाजपा नेताओं ने अच्छे दिन आने कपा जो सपना दिखाया था वह चूर चूर हो गया है । केन्द्र की व प्रदेष की भाजपा सरकार ने जिले के विकास में कोई उल्लेखनीय कार्य नही किया है । जनता त्रस्त है । चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला हे । भाजपा के राज में भाजपा के नेता दलालों के साथ मिल कर सरकारी खजाने को लूटने में लगे है । पीएचई मे बडा घोटाला उजागर हुआ है । उन्होने संगठन मे महिलाओं को आगे आकर संगठन को मजबुत बनाने पर जोर दिया । कलावती भूरिया ने जल्द से जल्दजिला एवं महिला कार्यकारिणी गठित कर ब्लाक वार बैठक बुलाने की बात कहीं जिसे कलावती मेडा से जल्द पुरा करने का भरोसा दिलाया । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल महेता ने महिलाओं से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलावे तथा संगठन की मजबुती में महिलाओं का योगदान देवे ताकि सोनियाजी एवं राहूल के हाथ मजबुत होवें । कांग्रेस ही सर्वहारा वर्ग के लिये लडाई लडती है । इस अवसर पर सायराबानों आदि ने अपने अपने विचार रखे । इस अवसर पर मालु डोडियार,बेबीबारिया,कालीबाई,पांगलीबाई,रमूबेन,बतुबेन,हीराबेन,सुनिता,सनोषबाई,षषि अग्निहोत्री, कांताबाई, रंगाबाई,कालीबाई, सामुबाई, लछमीबाई, लीलाबेन रानी सहित महिला पदाधिकारी वं कार्यकर्ता उपस्थित थी ।
कृषि महोत्सव के संबंध में गाॅव-गाॅव कोटवार से मुनादी करवाये
- प्रभारी कलेक्टर ने सलाहकार समिति की बैठक में दिये निर्देश
झाबुआ---कृषि महोत्सव 25 मई से 15 जून तक चलेगा। इस वधि में प्रत्येक विकासखण्ड में प्रतिदिन तीन गाॅवों में कृषि रथ भ्रमण करेगा। कृषि क्रांति रथ का हर गाॅव में स्वागत होगा। स्वागत फूल मालाओं से नहीं बल्कि खाद्यान्न से किया जाएगा। ये खाद्यान्न उसी गाॅव की आंगनवाडी में बच्चों के पोषण आहार के लिए दिया जाएगा। उद्यानिकी विभाग और वनविभाग के माध्यम से पौधो का भी वितरण किया जाएगा। पशुपालन विभाग द्वारा पशु मेलो का भी आयोजन किया जाएगा एवं विभागीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जाएगा। उक्त जानकारी बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गई। बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान क्रेडिट कार्ड भी कृषि क्रांति रथ के माध्यम से उसी गाॅव में हितग्राही को उसी दिन दे जिस दिन रथ वहाॅ भ्रमण करे। कृषि क्रांति रथ किस दिन किस समय किस गाॅव में जाएगा और उस दिन वहां क्या-क्या होना है। इसके लिए कोटवार से मुनादी करवाये और उस दिन गाॅव में रथ रूका वहाॅ क्या-क्या हुआ विवरण भी लिखा जाये। और फालोअप भी किया जाये। जिस दिन गाॅव में रथ जाएगा उस दिन आंगनवाडी केन्द्र पर पोषण आहार दिवस मनाया जाये। कृषि क्रांति रथ में जनप्रतिनिधियों को भी बैठाये। गाॅव की अन्य समस्यों को भी जाने कृषि क्रांति रथ जन आंदोलन का रूप ले ऐसे प्रयास करे। बैंकर्स कृषि क्रांति रथ के साथ भ्रमण कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, का व्यापक प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों से बीमा फार्म भरवाये। कृषि क्रांति रथ के भ्रमण का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये। माॅइक के माध्यम से भी मुनादी करवाये। जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग ले। गाॅव में रथ पहुचेगा इसकी जानकारी प्रत्येक ग्रामीण को होना चाहिए आगामी हाॅट बाजारों में कार्यक्रम की उद्घोषण पहले ही करवा दे कि आस पास के गाॅवों में आने वाला रथ कब पहुचेागा। उक्त निर्देश प्रभारी कलेक्टर ने सलाहकार समिति की बैठक में दिये। बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस. ने की। बैठक में उप संचाल कृषि श्री त्रिवेदी, एसडीएम झाबुआ श्री पाटीदार, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मतदाता सूची में आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर जुडवाये
झाबुआ---भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वच्छ एवं त्रुटी रहित मतदाता सूची के लिए आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर को वोटर लिस्ट के साथ जुडवाने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता स्वयं भी आयोग की साइट पर जाकर अपना आधार लिंक कर सकते है। अथवा अपने बी.एल.ओ से संपर्क करके भी आधार लिंक करवा सकते है। आधार नम्बर मतदाता सूची में जोडने का तरीका इस प्रकार है। वेबसाइट लिंकपर जार प्रदेश के 62690 बूथ लेबिल अधिकारियों में से अपने अपने क्षेत्र के बी.एल.ओ.को जाने एवं उसे अपना आधार व मोबाइल नंबर प्रदान कर मतदाता सूची से लिंक करायें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइटपर बने। लिंक में जाकर स्वयं आधार एवं मोबाईल नंबर की जानकारी भरे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता अपने वोटर आई.डी.नम्बर आधार नम्बर एवं माबोइल नम्बर की जानकारी मेें राज्यस्तरीय सहायता केन्द्र 17, अरेरा हिल्स भोपाल या अपने जिले एवं विधानसभा के मतदाता सहायता केन्द्र पर देकर लिंक करा सकते है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले के बैंक,एटीएम, पोस्टआॅफिस, स्कूल एवं काॅलेज, व्यावसायिक संस्थान, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालय, राशन की दुकाने, बाजार एवं शाॅपिंग माॅल, पर्यटन स्थल, कार्यस्थलों के आसपास के क्षैत्र, सहकारी संस्थाएं, पंचायत घर, शहरी निवास वेल्फेयर सोसायटी के कार्यालय, कम्प्युनिटी केन्द्रो, सामुदायिक केन्द्रों, मेरिज हाॅल, शासकीय एवं अशासकीय, उद्योग, फेक्टरीज, हाट एवं बाजार, शासकीय एवं निजी बसें, ट्रेन के डिब्बों के अंदर, लोक प्रसाधन एवं शौचालय, व्हीलर बुक स्टाॅल, लायब्रेरी, आॅटो रिक्शा, खेल के मैदान, सिनेमा हाॅल, ढाबा, पान की दुकान, मिठाई की दुकान दवा की दुकान, नाई की दुकान, चिकित्सकों के क्लीनिक, सार्वजनिक लिफ्ट, रेलवे का प्रतीक्षा कक्ष, रेलवे के प्लेटफार्म, मेले एवं त्योहार स्थलों केन्द्रीय भण्डार एवं अन्य महम्वपूर्ण स्थानो पर आधार से ईपिक कार्ड लिंकिग के लिए अपील चस्पा करवाये।
आज आंतकवाद विरोधी दिवस मनाया गया, शासकीय सेवको ने ली शपथ
झाबुआ---आज 21 मई 2015 को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। आतंकवाद विरोध दिवस मनाने का उद्देश्य यह दर्शाना है कि आतंकवाद राष्ट्रीय हितों के प्रतिकूल है, तथा युवकों को आतंकवादी,हिंसावादी गतिविधियों से पृथक करना है। सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षैत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में आतंकवाद,हिंसा विरोधी शपथ दिलाई गई। कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस. ने शासकीय सेवको को शपथ दिलाई।
जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 23 मई को
झाबुआ---जिले में 25 मई 2015 से 15 जून 2015 तक की अवधि में आयोजित होने वाले कृषि महोत्सव के कुशल क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य की अध्यक्षता में 23 मई को प्रातः 10.00 बजे कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
कृषक संगोष्ठी संपन्न
झाबुआ---कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कृषि अभियंत्रीकरण विषय पर ग्राम रायपुरिया में एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन 18 मई 2015 को किया गया। इस संगोष्ठी में विज्ञान केन्द्र झाबुआ के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. आई.एस.तोमर व वैज्ञानिक डाॅ. आर.के. यादव, डाॅ.वी के. सिंह एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आसपास के गाॅव के कृषकों एवं महिलाओं ने भाग लिया। केन्द्र के कार्यक्रम समन्यक डाॅ. तोमर ने किसानो को केन्द्र द्वारा कृषकों के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। मौसम को देखते हुए फसल विविधिकरण के साथ साथ अन्तर्वर्ती फसल पद्धति व समन्वित खेती पद्धति अपनाने के बारे में बताया। डाॅ.वी.के. सिंह ने कृषकों को वर्तमान समय में किये जाने वाले कृषि कार्यो पर प्रकाश डालते हुये खेतों में गहरी जुताई करने की सलाह दी। मिट्टी परीक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला एवं मिट्टी का नमूना लेने की तकनीकि बताई व मृदा स्वास्थ्य कार्ड को समझने व उसके अनुसार उर्वरक प्रबंधन के तरीके बताए। पशुपालन विभाग के अधिकारी ने जिले में चलाई जा रही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं पशुओं के रखरखाव व समय समय पर टीकाकरण की जानकारी कृषकों को दी।
तार लेने बजार गया घर नही लोटा
झाबुआ--- फरियादी कालु पिता धनजी भील, उम्र 50 निवासी मानपुर ने बताया कि फरि0 का पोता महेश पिता परू उम्र, 12 वर्ष निवासी थांदला तार लेने के लिए गया था जो वापस घर नहीं आया संदेह है की कोई अज्ञात आरोपी अपहरण कर ले गया। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 132/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सट्टे अवंधे का कारोबार करते एक गिरफ्तार
झाबुआ--- आरोपी विस्या पिता भुवान डामोर, उम्र 32 वर्ष निवासी गोपाल काॅलोनी झाबुआ का हार जीत का सट्टा लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची नगदी 3,200/-रूपये जप्त कर गिरफ्तार किया गया। प्र्रकरण में कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 352/15, धारा 3/4 क जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें