झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 मई 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मई)

प्रदेषस्तरीय महासंपर्क अभियान की कार्यषाला में जिला भाजपा के सदस्यों ने लिया भाग 

झाबुआ---राजधानी भोपाल में सम्पन्न भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता महाअभियान की राज्यस्तरीय कार्यषाला में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, महामंत्री राजू डामोर, जिले के महासंपर्क अभियान के प्रभारी विजय नायर, सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी कमलेष दांतला ने भाग लिया । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने देष में नई का्रंति आने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के दौरान देष में व्याप्त यथा स्थितिवाद की जकड़न से जनता को आजाद किया है और देष में आर्थिक, औद्योगिक विकास का नया ताना-बाना बुनकर रोजगार सृजन का महाअभियान आरंभ किया है, जिससे सभी ओर महत्वाकांक्षी लक्ष्य प्राप्त करनें के लिए आषाएं, उमंगें दिखाई दे रही है। पार्टी का महासंपर्क अभियान नरेन्द्र मोदी सरकार के नेतृत्व में देष में आयी विकास क्रांति और मध्यप्रदेष के बढ़ते चरण से जन-जन को अवगत करानें का एक प्रभावी मंच बनेगा। इस  अवसर पर प्रदेष अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चैहान ने कहा कि भारतीय जनसंघ की स्थापना वैचारिक अनुष्ठान को लेकर डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने की थी, हम विकास के साथ इस प्रतिबद्धता को लगातार आगे बढ़ा रहे है। देष की जनता ने हमें समर्थन दिया है और भारतीय जनता पार्टी के रूप में हम देष के उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पष्चिम में जनता का विष्वास अर्जित करनें की दिषा में तीव्र गति से बढ़ रहे है। कार्यषाला में मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने कहा कि प्रदेष मध्यप्रदेष में कृषि का परिदृष्य बदलेगा और अब किसान सिर्फ गेंहू और धान की काष्त पर अलिंबित नहीं रहेगा। फल-फूल उद्यान की औषधि खेती, दुग्ध क्रांति को सफल बनाया जायेगा। प्रदेष में आंगनवाड़ी में अंडा नहीं, दूध बच्चों और गर्भणी माताओं को सुलभ किया जायेगा। उन्होनें कहा कि महिला सषक्तिकरण के लिए नीति बनाई जा चुकी है। पुलिस की तरह अन्य महकमों में भी 33 प्रतिषत आरक्षण की व्यवस्था की गयी है। महिला उद्यमी को उद्योग लगाने पर सात वर्ष तक ब्याज नहीं भरना पड़ेगा, इसे सरकार वहन करेगी। उन्होनें कहा कि इन उपलब्धियों को हम महासंपर्क अभियान के माध्यम से जन-जन तक पहुंचायें। महासंपर्क अभियान में कार्यकर्ता चेहरे पर मुस्कान और उत्साह के साथ सदस्यों के घर पहुंचें और उनसें आत्मीय संबंध बनाकर उन्हें एहसास करायें कि वे ऐसे दल के सदस्य बनें है जो समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित है। उक्त कार्यषाला में आगामी दिनों में पार्टी द्वारा महा संपर्क अभियान में मंडल स्तर तक किये जाने वाले कार्यो के बारे में भी जानकारी दी गई है ।श्री दुबे ने बताया कि जिले में भाजपा द्वारा प्रादेषिक निर्देषों के अनुरूप् सभी कार्यक्रम संचालित किये जावेगें तािा आगामी 1 से 15 जून के बीच जिले के सभी भाजपा मंडलों में प्रषिक्षण एवं बैठकांे का आयोजन किया जावेगा ।

जिला भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आज

झाबुआ---जिले में भारतीय जनता पार्टी के महासंपर्क अभियान को सुचारू रूप  से संचालित करने तथा केन्द्र तथा प्रदेष सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आज 1 जून को दोपहर 3 बजे से सांसद दिलीपसिंह भूरिया के निवास पर  जिला भाजपा कोर कमेटी की विषेष बैठक आयोजित की गई है । जिला प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्ष जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा की जावेगी । बैठक में सांसद दिलीपसिंह भूरिया के अलावा विधायक सुश्री निर्मला भूरिया,षांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर के अलावा कोर गु्रप के सभी सदस्यगण भी उपस्थित रहेगें ।

तम्बाकू सेवन से होता है तन-मन-धन का नाश - विधायक
  • तम्बाकू निषेध दिवस पर संस्था ‘‘आव्हान सोश्यल वेलफेयर आर्गनाईजेशन‘‘ ने किया ेसंगोष्ठि का आयोजन जिसमें  थादला विधायक ने रखे अपने विचार

jhabua news
थांदला----तम्बाकू सेवन से तीन चीजो का नाश होता है वह तन, मन और धन । तम्बाकू शरीर तो खराब करती है साथ ही यह मन और पैसा दोनों का विनाश करके रख देती है। यह बात आज दिनांक को तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित संगोष्ठि में थांदला विधायक श्री कलसिंहजी भाबर ने कही। तम्बाकू निषेध दिवस पर नवांकुर योजनान्तर्गत चयनित संस्था ‘‘आव्हान सोश्यल वेलफेयर आर्गनाईजेशन‘‘ द्वारा म.प्र.जन अभियान परिषद् के मार्गदर्शन में बावडी मन्दिर परिसर में नशामुक्ति संगोष्ठि का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री कलसिंह जी भाबर विधायक थांदला एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजु वैद्य तथा विशेष अतिथिं जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर, रहे।  संगोष्ठि का शुभारंभ सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिला समन्वयक द्वारा भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्विप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम जिला समन्वयक द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस पर को लेकर जिले भर में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा प्रतिभागियों को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामांे के बारे में बताया एवं यह किस तरह से धुम्रपान से होने वाले धुंए से अपने परिवार के मासूम सदस्यों , खासकर बच्चों की सांसों में भी जहर घोल देते जिससे उन्हें गंभीर प्रकार की बिमारियों से ग्रसित कर देते है। तम्बाकू के कारण हर साल 60 लाख लोग मौत का शिकार हो रहे है । इस प्रकार से जिला समन्वयक द्वारा प्रतिभागियांे को जानकारी दी। इसके पश्चात् प्रमुख वक्ता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राजु वैद्य ने बताया कि नियमित रूप से धुम्रपान करने वाले 50 प्रतिशत लोग तंबाकू से होने वाली बिमारियों जैसे कि दिल का दौरा , कैसर और दमा वाली फेफडों की बिमारियों का शिकार होकर मौत के मुंह में चले जाते है तथा कई और प्रकार से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कलसिंह जी भाबर विधायक द्वारा प्रतिभागियों को जानकारी दी की धुम्रपान से किसी का भला नही , तंबाकू में एक भी स्वास्थ्यवर्धक गुण नही है। धुम्रपान ना सिर्फ सिगरेट या बीडी पाने वालों की सेहत खराब करता है बल्कि उन लोगो को भी अपनी चपेट में ले लेता है जो खुद सिगरेट या बीडी नही पीते, लेकिन उन लोगो के साथ जीवन बिताने के लिए विवश है। सिगरेट या बीडी से कोसो दूर रहने वाले रिश्तेदार तथा आफिस में साथ काम करने वाले सहकर्मी बेवजह पैसिव स्मोकिंग के शिकार हो जाते है इससे लाखों लोग हर साल मर जाते है। तम्बाकू का धुंआ हृद्य और दिमाग की नाडियों पर कई तरह से वार करता है। विधायक जी ने बताया कि धुम्रपान छोडने वालों के परिवार के लोगो और दोस्तों पर भी जिम्मेदारी आती है कि वे अपने दोस्त या परिजन की इस लत से छुटकारा पाने में उसकी मदद करें। जिस तरह आस-पास के लोग या रिश्तेदार बीमार पडने पर तत्परता से अस्पताल ले जाते है वैसे ही लत छुडाने में भी सहायता कर सकते है धुम्रपान छुडवाने के लिए बातो से, इशारों से या डाक्टर की सलाह से जैसे भी संभव हो धुम्रपान की आदत से लोगो को मुक्ति दिलाए। संगोष्ठि मंे आव्हान सोंश्यल वेलफेयर आर्गनाईजेशन संस्था के सदस्यों ने भी अपने विचार प्रतिभागियों के सम्मुख रखे। सगोष्ठि में ब्लाक समन्वयक वर्षा डोडियार , संस्था कें अध्यक्ष हेमेन्द्र अग्रवाल, सचिव चन्द्रकान्त कोरी, भरत बामनिया एवं सदस्यगण तथा थांदला नगर के गणमान्य नागरिक माणकलाल जैन, सावलियाजी सोलंकी, अजय चैहान, तुलसीराम, सुरेन्द्र, यशवन्त पंचाल, मोहन, उमेश पंकज, एवं प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संगोष्ठि कार्यक्रम का संचालन राजु वैद्य एवं आभार प्रदर्शन ब्लाक समन्वयक वर्षा डोडियार ने माना ।

एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन

jhabua news
झाबुआ---पुलिस कप्तान आबिद खान के निर्देशन में अ0जा0क0 शाखा द्वारा दिनांक 30.5.2015 को स्थानीय पुलिस लाईन स्थित  सामुदायिक भवन में ‘‘समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता’’ विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया ।  इस सेमीनार में प्रत्येक थाने से 01 उनि/सउनि, 01 प्र0आर0/01 आर0 /रक्षित केन्द्र से 04 आर0प्र0आ/यातायात से 01 आरक्षक तथा अजाक थाने से 05 आर0प्रआर0 इस प्रकार कुल 37 कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया । स्ेामीनार में पुलिस अधीक्षक अति0 पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना भदौरिया, उप पुलिस अधीक्षक अजाक राजाराम अवासिया के साथ साथ शासकीय अभियोजक मानसिंह भूरिया द्वारा जिले के कर्मचारियों को व्याख्यान दिया जाकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।  पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री खान द्वारा एससी/एसटी एक्ट के अन्तर्गत कर्मचारियों को विवेचना के दौरान आने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया गया । साथ ही अवगत करवाया गया कि इस एक्ट की आवश्यकता क्यों पड़ी । उपस्थित विवेचको द्वारा भी तर्क वितर्क किया जाकर पुलिस अधीक्षक एवं शासकीय अभियोजक मान सिंह भूरिया से परामर्श प्राप्त किया गया । इससे पूर्व अति0 पु0अ0 झाबुआ श्री कनेश द्वारा सेमीनार का शुभारंभ किया जाकर समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील होकर पीडि़त व्यक्ति को विधिसम्मत सहायता प्रदान किए जाने पर प्रकाश डाला गया ।  अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना भदौरिया द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को राहत प्रकरणों से संबंधित जानकारी प्रदान की गई । इसी प्रकार उ0 पु0अ0 अजाक श्री अवासिया द्वारा एससी/एसटी एक्ट की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए गए ।

घर के बाहर सोई दो नाबालीग का अपहरण 

झाबुआ--- फरियादी बाबू पिता फरू गरवाल, उम्र 37 वर्ष निवासी मौजीपाडा ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 17 वर्ष व गटटू की लडकी उम्र 12 वर्ष दोनों घर के बाहर एक ही पलंग पर सोई थी। दोनों नाबालिग लडकियों को रात में अज्ञात बदमाश अपहरण कर ले गया। एक लडकी के पास मोबाइल है। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 379/15, धारा 363 भादवि एवं 7-8 लैगिंग अप0 बा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

छेडछाड के दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि मेरी अचानक तबियत खराब होने से दवाई लेने डाॅक्टर के पास जा रही थी। आरोपी पप्पू पिता भोदरिया निनामा, निवासी झाझंड कुंआ का मो0सा0 लेकर रास्ते में मिला व बुरी नीयत से उसका हाथ पकडा, चिल्लाई, हाथ छुडाकर भाग आयी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 103/15, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि नर्मदा ग्रामीण बैंक, गोपाल काॅलोनी की आॅफिस में काम कर रही थी। आरोपी बिटटू पिता राजेन्द्र यादव, निवासी झाबुआ का आॅफिस के सामने स्कूटी खडी कर फरि0 को बुलाया व बुरी नीयत से हाथ पकडा, चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 378/15, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 अज्ञात करणो से मौत

झाबुआ---फरियादी दिनेश पिता कन्हैयालाल पाटीदार, उम्र 38 वर्ष निवासी कालीखेत तहसील जोबट ने बताया कि संजय पिता नारायण रावत, उम्र 38 वर्ष निवासी कालीखेत तहसील जोबट का शासकीय विद्यालय के क्वाटर ग्राम परवलिया में अकेला रहता था। उसके द्वारा बदबू आने पर उसके घर में देखने पर संजय की लाश जमीन पर पडी थी। अज्ञात कारण से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग  क्रमांक 19/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: