विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 मई 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मई)

कागपुर ग्राम का समग्र विकास होगा

vidisha news
विदिषा जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत आज अल्पप्रवास पर विदिषा जिले के ग्राम कागपुर आए। उन्होंने ग्राम की समस्याओं के संबंध में श्री सौदान सिंह बघेल एवं ग्रामीणो से चर्चा की। चर्चा उपरांत प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने ग्रामीणो को आष्वासन देते हुए कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सुपात्रों को दिया जाएगा। ग्राम में मुख्य रूप से जो निर्माण कराए जाएंगे उनमें हाई स्कूल की बाउण्ड्रीवाल एवं तालाब का जीर्णोद्वार के साथ-साथ घाटो का निर्माण, खेल मैदान, उद्यान इत्यादि शामिल है प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्राम में नवीन पुलिस चैकी खोले जाने की कार्यवाही शीघ्र सम्पादित की जाएगी। इस अवसर पर श्री सौदान सिंह ने बताया कि मुख्य सड़क जो लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही है उसका जीर्णोद्वार शीघ्र किया जाए एवं कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। श्री रामपाल सिंह जी ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने मार्गदर्षन में आवष्यक कार्य शीघ्र कराए एवं उनकी गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखें। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ तालाब का निरीक्षण किया एवं उसके आसपास सौदर्यीकरण के लिए पौधरोपण करने के निर्देष दिए। 

निरीक्षण
प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने बेतवा नदी के चरण तीर्थ पर बन रहे नवीन पुल के निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दंागी, समाजसेवी श्री मुकेष टण्डन, श्री संदीप सिंह डोंगर, श्री अरविन्द श्रीवास्तव, ग्यारसपुर जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, विदिषा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार, अजाक डीएसपी श्री शर्मा, तहसीलदार श्री रविषंकर राय एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: