कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन बुधवार को कहा कि मोदी सरकार अमेठी के साथ भेदभाव कर रही है। एक-एक कर यहां की कई योजनाओं को सरकार ने छीन लिया है। सरकार ने नया भी कुछ नहीं किया है। चाहे व प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली योजनाएं हों अथवा अन्य दूसरी। उन्होंने जिला कार्य समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद बुधवार को यह बातें कही। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
यहां पर उन्होंने मोदी के राइजिंग इंडिया पर तंज कसते हुए कहा कि आई एम प्राउड इंडिया। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार अमेठी के विकास को पैसा न देकर अमेठी की जनता से बदला ले रही है, जबकि उसे हमसे लड़ाई करनी चाहिए न कि अमेठी की गरीब जनता से।
उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि यह सूट बूट की सरकार है। इसमें उद्योगपति मौज कर रहे हैं। जबकि गरीब जनता मर रही है। इससे पूर्व राहुल को काले झंडे दिखाने जा रहे कुछ किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले किसान गौरीगंज जिलाधिकारी कार्यालय के पास इकट्ठा हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें