छत्तीसगढ़ के सुकामा जिले में शनिवार को नक्सलियों ने 500 लोगों को बंधक बना लिया। नक्सलियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा के मद्देनजर दो दिन के बंद का आह्वान कर रखा है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगदलपुर पहुंच चुके हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मोदी की रैली में जाने से रोकने के लिए नक्सलियों ने शनिवार को सुकामा स्थित मरेंगा गांव को घेर लिया और 500 ग्रामीणों को बंधक बना लिया है। गांव में लगभग 600 नक्सली मौजूद हैं। मरेंगा गांव दंतेवाड़ा से 70 किलोमीटर दूर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दंतेवाड़ा की यात्रा पर हैं।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें