नरकटियागंज (बिहार) की खबर (19 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 19 मई 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (19 मई)

भारतीय जनता पार्टी को आगामी चुनाव में सŸाा दिलाना सम्मेलन का लक्ष्य
  • सहकारिता समागम में नही पहुँचे नन्दकिशोर यादव व सांसद सतीश चन्द्र दूबे

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) भारतीय जनता पार्टी के सहकारिता मंच का जिला सम्मेलन का कार्यक्रम सहकारिता समागम सोमवार को नरकटियागंज मंे सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से बिहार विधान सभा में विरोधी दल के नेता नन्दकिशोर यादव अपरिहार्य कारणवश शामिल नही हुए। सहकारिता समागम में मुख्य भूमिका बिस्कोमान प्रतिनिधि विजय सिंह की रही, जिन्होने लगातार कार्यक्रम की सफलता के लिए काम किया। भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए कोई कोर कसर छोड़ने वाली नहीं है। बिहार विधानसभा उपचुनाव में नरकटियागंज सीट पर विजय प्राप्त करने के बाद विधानसभा क्षेत्र अब भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है। सहकारिता समागम की शुरूआत प्रदेश अध्यक्ष सहकारिताा मंच शिवकान्त तिवारी ने कहा कि बिहार की धरती से उपजा सहकारिता आन्दोलन अपनी मातृभूमि पर मृतावस्था में है। इसके लिए उन्होंने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया। सहकारिता मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में निदेशक नेफेड भारत सरकार अशोक कुमार ठाकुर ने भी अपना विचार व्यक्त किया और कहा कि सहकारिता की मजबूती से किसान व कृषि मजबूत होगा। अमूमन सभी वक्ताओं ने बिहार के नीतीश सरकार को निकम्मा करार दिया और आसन्न चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सŸाासीन करने का आह्वान किया। विधायक रामनगर भागीरथी देवी और नरकटियागंज रश्मि वर्मा ने सहकारिता समागम में आए भारतीय जनता पार्टी के सहकारिताा मंच के कार्यकर्ताओ को मंच से संबोधित करते हुए पार्टी को मजबूत करने की अपील की।    अन्य वक्ताओं ने कार्यकर्ताआंे से नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की। नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे आपसी रागद्वेष को भूल पार्टी के लिए कार्य करे तो निश्चित ही हम अपनी मंजील को पा लेंगे। क्षेत्रीय सांसद व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके तो विपक्षी नेताआंे ने भी चुटकी ली। इसके पूर्व समागम का प्रारंभ पण्डित दीन दयाल उपाध्याय और डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस सम्मेलन में भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय पाण्डे, प्रदेश महामंत्री सहकारिता मंच के प्रदेश महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश प्रभारी नारीसशक्तिकरण अर्चना पाण्डेय, मंच के प्रदेश मंत्री आलोक सिन्हा, प्रदेश प्रभारी पैक्स ददन द्विवेदी के अलावे विजय दूबे और रवीन्द्र श्रीवास्तव मुख्य रूप से शामिल हुए।

बिहार प्रदेश सहकारिता मंच के प्रदेश सह-प्रभारी व्यापार मण्डल बने विजय सिंह

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज प्रखण्ड के बिनवलिया निवासी विजय सिंह को भारतीय जनता पार्टी सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष शिवाकान्त तिवारी  शिवेश ने बिहार प्रदेश सहकारिता मंच का सह प्रभारी व्यापार मण्डल मनोनित किया है। अपने मनोनयन पत्र में श्री शिवेश ने उम्मीद जताया है कि श्री सिंह अपनी संगठन क्षमता से सहकारिता आन्दोलन को संपूर्ण बिहार में गति प्राप्त होगी। उनके मनोनयन पर स्थानीय सहकारिता से जुड़े और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताआंे ने हर्ष व्यक्त किया है। बिहार प्रदेश सहकारिता मंच के प्रदेश सह-प्रभारी व्यापार मण्डल मनोनित किए जाने पर भाजपा के नेता राजेश जायसवाल और फजले हक अंसारी, समाजिक कार्यकर्ता अमरेश, विनोद, ललन, अनिल, मोहित, रामेश्वर ने उन्हें बधाई दिया हैं।

समय से गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं होने पर किसान करेंगे आत्महत्या:शीला वर्मा
  • घाटा सेें नहीं उबर रहा मिल प्रबंधन, सरकार उदासीनःकार्यपालक उपाध्यक्ष

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) भारतीय कृषक समाज के बिहार राज्य प्रदेश उपाध्यक्ष शीला वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमण्डल के के बिड़ला चीनी मिल समूह की इकाई न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स नरकटियागंज के कार्यपालक उपाध्यक्ष अजय त्रिपाठी से मिलकर अपनी समस्याआंे को रखा। किन्तु श्री त्रिपाठी ने प्रबंधन की समस्याओं से किसान प्रतिनिधिमण्डल को अवगत करा दिया। किसान संगठन की वरीय उपाध्यक्ष शीला वर्मा ने कहा कि यदि किसानांे को समय पर भुगतान नहीं मिला तो वे आत्महत्या कर लेंगे। लब्बो लुआब यह कि चीनी मिले और किसानांे की सेहत को खराब करने के लिए सरकार की नीतियाँ पर्याप्त है। इसके पूर्व विगत रविवार को स्थानीय प्रखण्ड के डीके शिकारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मधूप कुमार वर्मा के निवास पर किसानों की एक बैठक शीला वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिमें गन्ना किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। किसानांे ने चीनीमिल प्रबंधन से मांग किया कि नियमतः गन्ना आपूर्ति के 14 दिन में गन्ना मूल्य का भुगतान मिल जाना चाहिए। किन्तु 17 जनवरी 2015 को आपूर्ति किए गये गन्ना का भुगतान किसानों को नहीं मिला है। उसके बाद से आपूर्ति किए गए गन्ना किसानों की समस्याएँ भी काफी है। चूँकी यह क्षेत्र कृषि प्रधान है और नकदी फसल के तौर पर गन्ना मुख्य फसल है, उसके भुगतान को आधार बनाकर पारिवारिक समस्याआंे के निदान का समय निकालते है किन्तु गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं होने के कारण ब्याज पर रूपये लेकर किसान अपनी जरूरतांे को पूरा कर रहे है। चीनी मिल अपनी दादनी पर ब्याज लेता है और किसानों को 14 दिन बाद यदि भुगतान करता है तो डिलेयड पेमेन्ट एक्ट के तहत किसानों को ब्याज का भुगतान किया जाना चाहिए। किसानों को गन्ना के लिए खेतो में खाद की आवश्यकता है जिसके लिए रूपये आवश्यक है। किसानो के पास रूपये नहीं कि वे अपने खेत में लगी फसलो को खाद मुहैया करा सके। अन्यथा फसल खराब होने पर किसानों के नुकसान की भरपाई चीनी मिलांे को करनी होगी।

स्वच्छता को लेकर डीपीओ ने की बीआरसी नरकटियागंज में बैठक

narkatiganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) प्रखण्ड संसाधन केन्द्र में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग बेतिया ए.हसन ने रामनगर, नरकटियागंज के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक की जिसमें विभाग के कनीय अभियंता भी शामिल हुए। पूछे जाने पर श्री हसन ने कहा कि सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान(स्वच्छ भारत अभिायान) पुनर्समीक्षा की गयी। बैठक में रामनगर के बीईओ अरूण कुमार, नरकटियागंज के बीईओ बीरेन्द्र राम के साथ सभी विभागीय कनीय अभियन्ता अमानुल्लाह खाँ, वसी अहमद, कमलेश त्रिपाठी, राजेश रंजन वर्मा, अशोक ठाकुर और पंकज कुमार शामिल हुए। गौरतलब है कि एमडीएम में बिहार में पश्चिम चम्पारण जिला की फजीहत स्वच्छता को लेकर हुई है। उसके बाद से सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्वच्छता को सुलभ और जनोपयोगी बनाने के लिए विभिन्न प्रखण्डांे का दौरा कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: