सर्वोच्च न्यायालय से बंगाल सरकार को राहत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 19 मई 2015

सर्वोच्च न्यायालय से बंगाल सरकार को राहत


sc-releave-bangal-government
सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के सात नगर निकायों में चुनाव पर रोक लगा दी। न्यायालय ने यह फैसला राज्य सरकार की याचिका पर दिया, जिसमें सरकार ने इन नगर निकायों को नगर निगमों में बदलने की बात कही है। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की दो सदस्यीय अवकाश पीठ ने मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। न्यायालय ने केंद्र सरकार, पश्चिम बंगाल निर्वाचन आयोग और जनहित याचिका दायर करने वाले प्रणय रॉय को नोटिस भी जारी किए।

न्यायालय ने ये नोटिस वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल की उस दलील के बाद जारी किए, जिसमें उन्होंने न्यायालय को बताया कि इन निकायों को नगर निगम में बदलने का काम 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद किसी भी समय चुनाव कराए जा सकते हैं।  पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के 15 मई के फैसले को सर्वोच्च न्यायलय में चुनौती दी थी। इस फैसले में उच्च न्यायालय ने राज्य निर्वाचन आयोग को 16 जून से पहले सातों निकायों का चुनाव कराने के आदेश दिए थे। 

राज्य सरकार ने सातों निकायों में चुनाव कराने के लिए कुछ और समय की मांग करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम में तब्दीली को लेकर उच्च न्यायालय में अपील की थी।  जिन सात नगर पालिकाओं में चुनाव कराने के लिए सरकार ने उच्च न्यायालय से अवधि बढ़ाने की मांग की थी, उनमें आसनसोल नगर निगम, कुल्टी नगर पालिका, रानीगंज नगर पालिका, जमुरिया नगर पालिका, बिधाननगर नगर पालिका, राजरहाट-गोपालपुर नगर पालिका और बल्ली नगर पालिका शामिल हैं। इससे पहले उच्च न्यायालय ने अप्रैल में राज्य निर्वाचन आयोग को दो माह के भीतर इन नगर निकायों में चुनाव कराने के आदेश दिए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: