सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 19 मई 2015

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मई)

राजस्व न्याय शिविरों का आयोजन आज से प्रारम्भ

सीधी 19 मई 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशन में आज से सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में राजस्व शिविरों का आयोजन प्रारम्भ कर दिया गया है। ये शिविर 22 मई तक आयोजित किया जायेगा। इस तीन दिवसीय राजस्व न्याय शिविरों में राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। राजस्व शिविरों में अविवादित बंटवारा, अविवादित नामांकन, सीमांकन, फौतीनामा जैसे प्रकरण निपटाये जायेंगे। इन राजस्व न्याय शिविरों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जायेंगे साथ ही उप संचालक कृषि (आत्मा) तहसीलवार आयोजित राजस्व न्याय शिविर में समस्त कृषकों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक इन शिविरों में बीमा योजना का प्रचार-प्रसार करेंगे और ग्रामीणों से आवेदन-पत्र भरवायेंगे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिए हैं कि इन राजस्व शिविरों में बंटवारा, नामांतरण, नक्शा तरमीम, वसूली, भूअधिकार प्रमाणपत्र, बी-1 का वाचन, कब्जा संबंधी विवाद, सीमांकन, परिसंपत्तियों को खसरे में इन्द्राज, जाति प्रमाण-’पत्र, भूअर्जन संबंधी शिकायतों का निराकरण तथा ऋणपुस्तिका वितरित की जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राजस्व शिविरों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। जिला अग्रणी बैंक अधिकारी को राजस्व शिविर में नई बीमा योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार कर ग्रामीणों से बीमा के आवेदन पत्र भरवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि गोपद बनास तहसील के ग्राम बमुरी और चैफाल में 20 से 22 मई तक राजस्व न्याय शिविर आयोजित किया जायेगा। रामपुर नैकिन तहसील के मऊ ग्राम के हायर सेकेण्ड्री स्कूल परिसर में, चुरहट के बरिगवां ग्राम के शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल बरिगवां में, मझौली तहसील के ग्राम खडौरा के ग्राम पंचायत भवन में और सिलवार के ग्राम पंचायत भवन में राजस्व न्याय शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कुसमी तहसील के ग्राम पोड़ी में हायर सेकेण्डीª स्कूल परिसर में 20 मई को, टंसार हायर सेकेण्ड्री स्कूल परिसर टंसार में 21 मई को और भुइमाड़ के हायर सेकेण्ड्री स्कूल परिसर में 22 मई को राजस्व न्याय शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार बहरी तहसील के तरका ग्राम में ग्राम पंचायत भवन में 20 से 22 मई तक और सिहावल तहसील के ग्राम अमिलिया के हायर सेकेण्ड्री स्कूल परिसर में 20 मई से 22 मई तक राजस्व न्याय शिविर आयोजित किया जायेगा। 

कलेक्टर ने बीमा योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार करने के दिए निर्देश

सीधी 19 मई 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और समस्त तहसीलदारों को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि अटल पेंशन योजना मुख्य तौर पर असंगठित श्रमिकों एवं समाज के ऐसे तबके के लोगों के लिए तैयार की गयी है जो किसी भी अन्य माध्यम से पेंशन के लिए पात्र नहीं हैं। वहीं उपरोक्त प्रथम दो योजनाएं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभदायक है। इन दो योजनाओं में आय सीमा का कोई बन्धन नहीं है और चाहे व्यक्ति आर्थिक रूप से सम्पन्न हो या गरीबी रेखा के नीचे हो, चाहे शासकीय सेवक हो या ग्रामीण श्रमिक या फिर उद्योगपति या गृहणी हर एक व्यक्ति इसके पात्र है इसमें मात्र आयु की सीमा है।कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 18 से 70 वर्ष की आयु के व्यक्ति पात्र हैं तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए 18 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्ति पात्र हैं। एक शर्त यह है कि हितग्राही के स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए। योजनाओं में शामिल होने हेतु मात्र आवेदन फार्म भरना है जो प्रत्येक राष्ट्रीकृत बैंक में उपलब्ध है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना हेतु वार्षिक प्रीमियम 12 रूपये है जिससे दुर्घटना से मृत्यु या अपंगता हेतु 2 लाख रूपये तक का बीमा दिया जायेगा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत वार्षिक प्रीमियम मात्र 330 रूपये है जिससे किसी भी कारण से मृत्यु होने पर उत्तराधिकारी को दो लाख रूपये का बीमा दिया जायेगा। उन्होंने कहा है कि राजस्व शिविर 20 मई से 22 मई तक सभी तहसीलों में राजस्व शिविरों के माध्यम से सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें जिससे शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन और लाभ सभी को मिल सके। 

जिला चिकित्सालय में फेको विधि से मोतियाबिन्द आपरेशन की सुविधा प्रारम्भ

sidhi news
सीधी 19 मई 2015   जिला चिकित्सालय सीधी में फेको विधि से मोतियाबिन्द आपरेशन की सुविधा प्रारम्भ हो गयी है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा अभी हाल ही में जिला चिकित्सालय को अत्याधुनिक फेको मशीन उपलब्ध करायी गई है जिसके द्वारा नेत्र चिकित्सक डा0 लक्ष्मण पटेल मोतियाबिन्द का आपरेशन विगत 13 मई से फेको विधि से आरम्भ कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि अभी तक सम्भाग के श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में ही यह सुविधा उपलब्ध थी। अब सीधी जिले के नागरिक भी निःशुल्क आपरेशन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।  

कृषि महोत्सव के मद्देनजर कलेक्टर ने अवकाश पर प्रतिबन्ध लगाया

सीधी 19 मई 2015   किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के निर्देशों के अनुसार आगामी 25 मई से 15 जून तक कृषि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अतः कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कृषि महोत्सव से सम्बद्ध विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों पर आगामी 20 जून तक के लिए सभी प्रकार के अवकाशों पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी किसी भी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे। यदि कार्यालय प्रमुख द्वारा पूर्व में अवकाश स्वीकृत किया गया हो तो तत्काल निरस्त कर अवगत करायेंगे। चिकित्सा अवकाश जिला मेडिकल बोर्ड के अनुमोदन पश्चात स्वीकृति प्राप्त कर स्वीकृत करें। 

राजस्व न्याय शिविरों के साथ ही स्थानीय बैंकों द्वारा नवीन बीमा योजना के लिए शिविर आयोजित किए जांय

सीधी 19 मई 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने समस्त बैंक के जिला समन्वयकों को निर्देश दिए हैं कि आगामी 20 से 22 मई तक जिले में राजस्व न्याय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में समस्त शाखा प्रबन्धक उपस्थित होकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना तथा बचत खाते खोले जाने का अभियान चलायें। 

कृषि क्रांति रथ 25 मई से 15 जून तक कुल 371 ग्रामों में भ्रमण करेगा

सीधी 19 मई 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि आगामी 25 मई से आयोजित होने वाले कृषि महोत्सव के दौरान 5 विकासखण्डों में कृषि क्रांति रथ कुल 371 ग्रामों में भ्रमण करेगा। इसमें सीधी के 67 ग्रामों में, रामपुर नैकिन के 90 ग्रामों में, मझौली के 70 ग्रामों में, सिहावल के 64 ग्रामों में और कुसमी के 80 ग्रामों मंे कृषि क्रांति रथ भ्रमण कर कृषकों को आधुनिक खेती लेने के लिए जागरूक करेंगे। प्रत्येक विकासखण्ड के लिए अलग-अलग कृषि क्रांति रथ भ्रमण करेंगे। एक दिन में तीन ग्रामों में कृषि क्रांति रथ भ्रमण करेगा तथा रात्रि में विश्राम वाले गांव में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। कृषि विभाग के उप संचालक श्री चन्द्रावत ने बताया कि 25 मई से 15 जून तक कृषि क्रांति रथ ग्रामों में भ्रमण करेगा। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड सीधी में 25 मई को कृषि क्रांति रथ करौंदियाटोला, कठास और सतनरा का भ्रमण करेगा तथा सतनरा ग्राम में रात्रि विश्राम करेगा और कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। 26 मई को कृषि क्रांति रथ बहेरा पूर्व, पड़खुरी नं-1 और बिसुनीटोला का भ्रमण कर बिसुनीटोला में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, 27 मई को ग्राम भाठा, पड़री और सेमरहिया में भ्रमण कर सेमरहिया ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, 28 मई को तेगवा, माड़ा पानी और बरमबाबा ग्राम का भ्रमण करेगा और बरमबाबा में रात्रि विश्राम कर कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, 29 मई को ठेगरही, मुरकुदा और उड़ैसा ग्राम का भ्रमण करेगा तथा उड़ैसा ग्राम में रात्रि विश्राम कर कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, 30 मई को कृषि क्रांति रथ घुसमुनिया, सलैहा और मलवारी ग्राम का भ्रमण कर मलवारी में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, 31 मई को कृषि क्रांति रथ छवारी, रक्साटोला और करवाही में भ्रमण कर करवाही ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि कृषि क्रांति रथ विकासखण्ड रामपुर नैकिन में 25 मई को ग्राम मुर्तला, अगडाल, मझियार और रघुनाथपुर ग्रामों का भ्रमण कर रघुनाथपुर में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, 26 मई को नैकिन, गोडहाटोला, बघवार और चोरगड़ी में भ्रमण कर चोरगड़ी में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, 27 मई को बुढ़गौना, पिपरांव, मझिगवां और धौरहरा ग्रामों का भ्रमण धौरहरा ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, 28 मई को पटना, खारा, भरतपुर और भैंसरहा ग्रामों का भ्रमण कर भेैंसरहा में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, 29 मई को कपुरी, रैदुअरिया, गड़हरा, अमिलई और बाघड़खास ग्रामों का भ्रमण कर बाघड़खास ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, 30 मई को बाघड़ धवैया, चोभरा, शिकारगंज, मगरोहर और मौरा ग्रामों का भ्रमण कर मौरा ग्राम में किसान संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, 31 मई को बड़ेसर, खड्डीकला, खड्डीखुर्द एवं बरौं ग्रामों का भ्रमण कर बरौं में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। उप संचालक ने बताया कि विकासखण्ड मझौली में कृषि क्रांति रथ 25 मई को नौढि़या, चुनगुना और परसिली ग्राम का भ्रमण कर परसिली में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, 26 मई को कृषि क्रांति रथ चमराडोल, बोदारीटोला और सेमरिहा ग्राम का भ्रमण करेगा और सेमरिहा में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, 27 मई को खमचैरा, पोड़ी, बडकाडोल ग्रामों का भ्रमण कर कृषक संगोष्ठी पोड़ी ग्राम में आयोजित की जाएगी, 28 मई को कृषि क्रांति रथ मझौली, धनौली और पांड ग्रामों का भ्रमण कर पांड ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, 29 मई को करमाई, ताला और खंतरा ग्राम का भ्रमण कर खंतरा में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, 30 मई को तिलवारी, रूपईडोल और छुही में भ्रमण कर छुही ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, 31 मई को सेंधवा, अमझर और गजरी ग्राम का भ्रमण कर गजरी में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड सिहावल में कृषि क्रांति रथ 25 मई को गेरूआ, मढौली और बघोर ग्राम का भ्रमण कर बघोर में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, 26 मई को बांकी, चितवरिया और सुपेला ग्राम का भ्रमण कर सुपेला में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, 27 मई को सजवानी, कोदौरा और बड़ागांव का भ्रमण कर बड़ागांव में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, 28 मई को बघौड़ी, डमक और बिठौली में भ्रमण कर बिठौली में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, 29 मई को तेंदुहा, कारीमाटी और चितांग ग्रामों का भ्रमण कर चितांग में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, 30 मई को खोरवाखास, हटवादेवार्थ और हटवाखास ग्रामों का भ्रमण कर हटवाखास में कृषक संगोष्ठ आयोजित की जाएगी, 31 मई को मुर्दाडीह, गहिरा और घोघरा ग्रामों का भ्रमण कर घोघरा ग्राम में कृषि संगोष्ठिी आयोजित की जाएगी।  उन्होंने बताया कि विकासखण्ड कुसमी में 25 मई को कृषि क्रांति रथ भगवार, बड़वाही और कुसमी ग्रामों का भ्रमण कर कुसमी में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, 26 मई को देवार्थ नौढि़या, कोटमा, जूरी, रौहाल और मेड़रा ग्राम का भ्रमण कर मेडरा में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, 27 मई को कमछ, धुपखड़, आमगांव और पोड़ी ग्राम का भ्रमण कर पोड़ी में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, 28 मई को हैकी, ददरी,लुरघुटी, साइडोल और कुन्दौर ग्रामों का भ्रमण कर कुन्दौर में कृषक संगांेष्ठी आयोजित की जायेगी, 29 मई को ताल, हर्दी, कोटा, खैरी, बस्तुआ और रामगढ़ का भ्रमण कर रामगढ़ में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, 30 मई को कृषि क्रांति रथ लवाही, बिटखुरी और चिनगवाह ग्राम का भ्रमण कर चिनगवाह में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 31 मई को कृषि क्रांति रथ डेवा, खरवर और कंचनपुर ग्राम का भ्रमण कर कंचनपुर मंे कषि संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। 

ऐसे भूतपूर्व सैनिक जिन्हें पेंशन नहीं मिलती सम्पर्क करें

सीधी 19 मई 2015   जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0कर्नल सेवानिवृत्त पी.गंगा ने कहा है कि जिला सीधी एवं सिंगरौली के ऐसे भूतपूर्व सैनिक एवं विधवाएं जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक है और जिन्हें पेंशन नहीं मिलती है वे डिस्चार्ज बुक, भूतपूर्व सैनिक विधवा पहचान पत्र, आयु प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक, आधारकार्ड एवं आय प्रमाणपत्र तहसीलदार द्वारा जारी समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ इस कार्यालय में उपस्थित हों ताकि उनके कल्याणार्थ कार्यवाही की जा सके। 

भूतपूर्व सैनिकों के लिए सुरक्षा प्रहरी के 40 पद रिक्त

सीधी 19 मई 2015   जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0कर्नल सेवानिवृत्त पी.गंगा ने बताया कि सीधी एवं सिंगरौली जिले के ऐसे भूतपूर्व सैनिक जो रोजगार के इच्छुक हैं और जिनकी आयु 50 वर्ष से कम है उनके लिए शहडोल में रिलायन्स कम्पनी में रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। सुरक्षा प्रहरी के 40 पद रिक्त हैं रहने के लिए आवास निःशुल्क है। साथ ही वर्दी, पीएफ, इएसआई एवं अवकाश लागू है। प्रतिमाह वेतन 19041 रूपये होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9223172766 एवं 9223172843 से सम्पर्क किया जा सकता है। 

सीधी जिले के 165 तीर्थयात्री 11 जून को रामेश्वरम जायेंगे

सीधी 19 मई 2015   मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अन्तर्गत सीधी जिले के 165 तीर्थयात्री 11 जून को रामेश्वरम तीर्थदर्शन के लिए विशेष ट्रेन से रवाना होंगे। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि तीर्थयात्रियों को लेकर यह ट्रेन 16 जून को वापस आयेगी। तीर्थयात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को प्रतिदिन नास्ता, भोजन एवं मिनरल वाटर निःशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पूर्व में यात्रा कर चुके हैं उनका नाम पुनः न अंकित किया जाय। 

स्वच्छ सरोवर अभियान प्रत्येक तालाब की अस्मिता का अभियान
  • 21 मई से 27 मई 2015 तक शहर के अमहा तालाब पर आयोजित होगा श्रमदान
  • कलेक्टर द्वारा समस्त विभागों, महाविद्यालयों, स्वैच्छिक संगठनों,
  • समाजिक कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय जन से सम्मलित होनें की अपील

सीधी 19 मई 2015   शासन और समाज विकास के दो पहिये की तरह हैं जिसमें दोनों की गतिशीलता परिणामों की प्राप्ति में गति लाता है। समाज और शासन के बीच समन्वय की दृष्टि से म.प्र.शासन द्वारा गठित म.प्र. जन अभियान परिषद के सीधी इकाई द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर पालिका के मार्गदर्शन में जिले की समस्त स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा जल संरचनाओं के पुनर्जीवन, रखरखाव एवं स्वच्छता को बढ़ावा देनें हेतु स्वच्छ सरोवर अभियान, सीधी के तहत  दिनांक 21-27 मई 2015 तक सात दिवसीय श्रमदान कार्यक्रम अमहा तालाब गहरीकरण एवं साफ-सफाई के माध्यम से प्रारंभ किया जायेगा। आयोजन का उद्देश्य सीधी के जनमानस में जल स्रोतों के प्रति संवेदना का संचार कर जनभागीदारी को बढ़ावा देना है। अभियान की सफलता के लिये जिला कलेक्टर विशेष गढ़पाले द्वारा समस्त शासकीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न प्रतिष्ठित कालेजों के शिक्षक एवं छात्रों सहित सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, जातीय एवं धार्मिक संगठनों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं शहर के सभी जल प्रेमी जनों से अपील के माध्यम से प्रतिदिन प्रातः 6 से 8 बजे तक श्रमदान के लिये आमंत्रित किया गया है।स्वच्छ सरोवर अभियान को लेकर म.प्र.जन अभियान परिषद, सीधी के मार्गदर्शन में समस्त गतिविधियों के समन्वय एवं प्रसार हेतु स्वयंसेवी संगठनों की बैठक की गयी जिसमें मुख्य रूप से समग्र प्रगति सेवा संस्थान, इन्द्रवती नाट्य समिति, प्रस्फुटन समिति रामगढ़, सद्भावना सेवा समिति, जन सहायक समाज सेवी समिति, स्वदेश सेवा समिति, अवध स्मृति ग्रामीण विकास समिति, गांधी बहुउद्देश्यीय समिति, ममत्व महिला मंडल, संदीप ग्रामीण विकास एवं जन कल्याण समिति, निरापद समिति, जयति जन सेवा समिति, केशव ग्राम विकास समिति, छत्रपति विवेकानन्द युवक मंडल, प्रकाश जन कल्याण समिति आदि के कार्यकर्ता सम्मलित रहे। समिति द्वारा अमहा तालाब के आस-पास निवासरत स्थानीय जनों से सम्पर्क कर तालाब गहरीकरण हेतु श्रमदान के लिये आह्वान किया गया। बैठक में सभी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं सहित जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक एवं विकासखण्ड समन्वयक उपस्थित रहे।

स्वच्छ सरोवर अभियान अंतर्गत विभागवार श्रमदान के लिये कलेक्टर द्वारा की गयी अपील

सीधी 19 मई 2015   दिनांक 21 मई को पुलिस विभाग, नगर पालिका परिषद्, एस.आई.टी. कालेज, एन.सी.सी/एनएस.एस समस्त कालेज दिनांक 22 मई को महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचात एवं ग्रामीण विकास विभाग, शासकीय कन्या महाविद्यालय, दिनांक 23 मई को स्वास्थ्य विभाग, नगर सेना, डी.पी.आई.पी, कमला कालेज, दिनांक 24 मई को लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, वन विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, संजय गांधी महाविद्यालय, दिनांक 25 मई को खेल एवं युवक कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, सीधी के समस्त बैंक, एकलव्य कालेज, सी.एम.आई.टी कालेज, दिनांक 26 मई को पशु चिकित्सा विभाग, उद्यानकी विभाग, राजस्व विभाग, दिनांक 27 मई को आदिवासी विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, म.प्र. विद्युत मंडल, टाटा कालेज सीधी द्वारा विशेष सहयोग देनें की अपील की गयी है। म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाये द्वारा संचालित इस अभियान में जिले की समस्त प्रस्फुटन समितियों के सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी प्रतिदिन श्रमदान में पहंुचनें की अपील की गयी है।

34 पटवारी स्थानान्तरित

सीधी 19 मई 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरान्त 34 पटवारियों के अन्यन्त्र स्थानान्तरण किए गए हैं। इसमें से 28 पटवारियों के स्थानान्तरण प्रशासनिक दृष्टिकोण से और 6 पटवारियों के स्थानान्तरण स्वयं के व्यय पर किए गए हैं। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि पटवारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह का पटवारी हल्का चैफाल से पटवारी हल्का सीधीगिर्द, रमेंश प्रताप वर्मा का नौढिया से विजयपुर, राजेश कुमार पटेल का विजयपुर से ताला, महेश कुमार कोल का खैरही से मनकीसर, विनोद कुमार पटेल का महराजपुर से बघोर, गिरजा प्रसाद शुक्ला का सीधीगिर्द से महराजपुर, उपेन्द्र सिंह का सारोकला से पटवारी हल्का नौढि़या, श्रीकान्त सिंह का उडैसा से बिठौली, नन्दलाल पटेल का बिठौली से बड़खरा, राम सलोने वर्मा का पटवारी हल्का सेमरी से पटवारी हल्का चन्दवाही स्थानान्तरण किया गया है। नरेन्द्र प्रसाद पटेल का पटवारी हल्का बघोर से पटवारी सारोकला, लक्ष्मण प्रसाद कोल का घोपारी से गजरी, अनिल सिंह का तितली से चैफाल, श्याम सुन्दर शर्मा का पोखरा से उडैसा, सूर्यभान सिंह का डिहुली से बढ़ौना, शोभनाथ सिंह का पटवारी हल्का कोष्टा से पटवारी हल्का सिरौला, राम बहोर कोल का कपुरी से उमरिया, गोरखनाथ विश्वकर्मा का बढ़ौना से कपुरी, राघवेन्द्र सिंह का खैरा से खड्डी, मनमोहन सिंह का मनकीसर से गाजर, भगवानदास विश्वकर्मा का खड्डी से भदौरा, ज्ञान सिंह का पटवारी हल्का ताला से पटवारी हल्का खैरा, शिव प्रसाद बैगा का पटवारी हल्का जोडौरी से तितली, अवध बिहारी सिंह का गजरी से खैरही, गुलाब प्रसाद पनिका का सिरौला से डिहुली, जोहन प्रसाद कोरी का उमरिया से सेमरी, सुरेश कुमार प्रजापति का भदौरा से पोखरा और कन्हैयालाल कोल का पटवारी हल्का गाजर से पटवारी हल्का शिकारगंज स्थानान्तरण किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वयं के व्यय पर निम्नलिखित पटवारियों के स्थानान्तरण किए गए हैं। कमलेश कुमार गौतम का पटवारी भितरी से पटवारी हल्का तरका, लक्ष्मीकान्त मिश्रा का तरका से भितरी, जितेन्द्र पाण्डेय का पटवारी हल्का शिकारगंज से पटवारी हल्का कोष्टा, राजेश कुमार प्रजापति का चन्दवाही से जोडौरी, राममिलन प्रजापति का गहिरा से कंधवार और बाल्मीक प्रसाद विश्वकर्मा का पटवारी कंधवार से पटवारी हल्का गहिरा स्थानान्तरण किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: