निकाय निर्वाचन की समीक्षा बैठक आज
विदिशा नगरपालिका के आम निर्वाचन के लिए की गई अब तक की तैयारियों का जायजा राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा लिया जाएगा। उनके द्वारा 21 मई गुरूवार को विदिशा में बैठक भी आहूत की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री एमबी ओझा ने निकाय निर्वाचन कार्यो के लिए गठित प्रकोष्ठोें के नोड्ल अधिकारियों से कहा है कि वे निकाय निर्वाचन संबंधी समुचित जानकारियों सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
मतदान केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगरपालिका के आम निर्वाचन के मतदान केन्द्रोें पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथा स्वच्छ पेयजल, शौचालय, रेम्प, विद्युत, छायादार स्थल, फर्नीचर, हेल्प डेस्क एवं मतदाताओं को आने जाने के लिए अलग-अलग दरवाजे मतदान केन्द्रों में उपलब्ध हो। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर संबंधितों से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को कोई भी असुविधा ना हो।
जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी का गठन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगरपालिका के आम निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराए जाने के उद्धेश्य से जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी का गठन करने के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर स्वंय इस समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि समिति में बीस सदस्य शामिल किए गए है। जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है उनमंे पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अध्यक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस शाखा विदिशा या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शाखा विदिशा या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि, अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी शाखा विदिशा या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि, अध्यक्ष नेशनलिस्ट कांग्रेस शाखा विदिशा या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि, जिला सचिव कम्युनिष्ट पार्टी आफ इंडिया शाखा विदिशा या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि, जिला सचिव कम्युनिष्ट पार्टी आफ इंडिया (माक्र्सवादी) शाखा विदिशा या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि, अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल जिला शाखा विदिशा, अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, शाखा विदिशा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, जिला कोषालय, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला योजना अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला जनसम्पर्क अधिकारी और विदिशा नगरपालिका निर्वाचन 2015 के समस्त अभ्यर्थीगण जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी के सदस्य होंगे।
प्रकोष्ठों का गठन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगरपालिका के आम निर्वाचन की तैयारी एवं कार्यो के सम्पादन के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन करने के आदेश जारी कर दिए है। संबंधित प्रकोष्ठ के बेहतर संचालन के लिए जिला स्तरीय नोड्ल अधिकारी भी उनके द्वारा नियुक्त किए गए है। नोड्ल अधिकारियों की मदद के लिए सहयोगी अधिकारी एवं कर्मचारी भी तैनात किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा गठित प्रकोष्ठ में ईव्हीएम प्रबंधन प्रकोष्ठ, कार्मिक प्रबंधन प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, कानून एवं व्यवस्था सेल, सामग्री प्रबंधन सेल, निर्वाचन कत्र्तव्य मत पत्र प्रबंधन सेल, रूट चार्ट, परिवहन प्रबंधन सेल, आदर्श आचरण संहिता का क्रियान्वयन प्रकोष्ठ, मतपत्र का प्रबंधन, मीडिया मैनेजमेंट और पेड न्यूज नियंत्रण प्रकोष्ठ, मतगणना प्रबंधन, कम्युनिकेशन प्लान प्रबंधन, आईटी प्रबंधन, सामग्री प्रदान एवं वापसी प्रबंधन, निर्वाचन व्यय लेखा प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, शिकायतों की माॅनिटरिंग सेल, सेन्स, सांख्यिकी आंकडों का प्रबंधन, मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था प्रबंधन और वाहन व्यवस्था सेल शामिल है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने गठित प्रकोष्ठो के नोडल अधिकारियों से कहा है कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार नगरपालिका विदिशा के आम निर्वाचन 2015 के अंतर्गत सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी एवं समय सीमा में निर्वहन करते हुए निर्वाचन से संबंधित सभी व्यवस्थाएं, आयोग एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से समय-समय पर प्राप्त होने वाले निर्देश पत्रादि को फोल्डर, फाईल में सुरक्षित रखे और निर्देशो के अनुरूप कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और समीक्षा बैठकों में की गई कार्यवाही से अवगत कराएं।
आतंकवाद विरोधी दिवस आज
प्रतिवर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है इस दिन प्रातः 11 बजे आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ अधिकारी, कर्मचारियो को दिलाई जाती है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस मनाए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसमें विद्यालय, महाविद्यालयों में आतंकवाद राष्ट्रीय हितों के प्रतिकूल है तथा युवकों को आतंकवादी, हिंसावादी गतिविधियों से पृथक रखने के उद्धेश्य से शैक्षणिक संस्थाओं में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यतः परिचर्चा, सेमीनार, व्याख्यान जो आतंकवाद और हिंसा के खतरे के संबंध में आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार स्वंयसेवी संगठनों, सामाजिक एवं सांस्कृतिक निकायों को भी व्याख्यानों, चर्चाओं, परिचर्चाओं, संगीत और काव्य पाठ इत्यादि कार्यक्रम समारोह के दौरान आयोजित किए जाएंगे।
राहत राशि जारी
नटेरन तहसील में ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलों की क्षति हुई है उन्हें कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आरबीसी के प्रावधानो के तहत राहत राशि 45 हजार 859 रूपए जारी कर दी है। नटेरन तहसीलदार को ततसंबंध मंे निर्देश दिए गए है कि उप कोषालय में बिल प्रस्तुत कर ई-पेमेन्ट के माध्यम से पीडि़त कृषकों के खाते में राशि जमा कराते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।
पेंशनधारी बैंको में खाते खुलवाएं
जिले के ऐसे पेंशनधारी जिन्हें पोस्ट आफिस के माध्यम से राशि प्रदाय की जा रही है उन सभी पेंशनधारियों से सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के उप संचालक ने आग्रह किया है कि वे अपने पेंशन खाते नजदीक की बैंक में खुलवाए ताकि शासन द्वारा प्रारंभ की गई नवीन अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इत्यादि से सीधे लिंक कराए जा सकें। जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने समस्त जनपदो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और निकायों के अधिकारियों से कहा है कि वे चिन्हित ऐसे पेंशनधारी जिनके खाते पोस्ट आफिसों में है उनके खाते बैंको में खुलवाने की कार्यवाही शीघ्र करें और संबंधित हितग्राही का नाम, बैंक का नाम, खाता नम्बर, आईएफएससी कोड या बैंक पासबुक की फोटो काॅपी सामाजिक न्याय विभाग को उपलब्ध कराए ताकि हितग्राहियों को पूर्व उल्लेखित योजनाओं से जोडा जा सकें।
तकनीकी दलो का गठन
कृषि महोत्सव आयोजन के अंतर्गत कृषि क्रांति रथों के साथ तकनीकी क्षेत्र में माहिर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संलग्न करने के लिए कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा विकासखण्डवार तकनीकी दल गठित करने के आदेश जारी कर दिए है। कृषि क्रांाति रथ हर दिन तीन ग्रामों का भ्रमण कर चैथे ग्राम में रात्रि विश्राम करेगा। तकनीकी सहयोग के लिए प्रत्येक विकासखण्ड के दल में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य और प्रगतिशील कृषकों को शामिल किया गया है। दल के सदस्य भ्रमण के दौरान विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में हुए नवाचार से अवगत कराएंगे। तकनीकी दल के सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि बिना किसी पूर्व अनुमति के रथ को छोड़कर अन्यत्र नही जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें